*योग दिवस के अवसर पर पक्का तालाब तीर्थ प्रांगण पर एक विशेष शिविर का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को लेकर क्षेत्र में चल रहे योग सप्ताह के अंतर्गत स्थानीय तहसील प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसमें भारी संख्या में लोग योग कर अपनी काया को निरोग बना रहे हैं। योग शिक्षक सर्वेश दीक्षित ने बताया कि, आगामी 21 जून को योग दिवस के अवसर पर पक्का तालाब तीर्थ प्रांगण पर एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें भारी संख्या में लोग प्रतिभाग करेंगे । उन्होंने बताया कि प्रतिदिन योग करने से हम अनेक बीमारियों से बच जाते हैं । प्रातः तहसील प्रांगण में प्रतिदिन चल रहे योग शिविर में उन्होंने उपस्थित लोगों को योग के महत्व से अवगत कराया और कहा कि योग और आयुर्वेद अपनाने से जीवन स्वस्थ होगा।
Jun 16 2023, 18:35