*अब हर खेत की फसल का होगा डिजिटल रिकॉर्ड*


अमेठी । डिजिटल तकनीक की मदद से यूपी में हर खेत की फसल का डिजिटल रिकॉर्ड अब सरकार के पास उपलब्ध रहेगा। फसलों की बुआई से लेकर उपज होने तक, अब तक हो रहे मैन्युअल सर्वेक्षण की जगह अब डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जाएगा। सरकार ने बुवाई और उपज का सटीक आकलन करने के लिए हर खेत की फसल का सर्वे कराने की परियोजना शुरू की है।

प्रत्येक खेत की उपज के सर्वे के लिए भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आज पूरे देश के 8 राज्यों के 8 जिलों के 8 गांवों में डिजिटल क्राप सर्वे का कार्य शुरू किया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में तहसील तिलोई अंतर्गत सराय माधौ गांव को शासन द्वारा सर्वप्रथम डिजिटल क्राप सर्वे हेतु चयनित किया गया है, जिसमें आज डिजिटल क्राप सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया है।

इस प्रोजेक्ट के तहत सरकार पता लगाएगी कि किस जिले में कौन-कौन सी फसल कितने रकबे में बोई जा रही है और इससे कितनी उपज हो रही है, इसके साथ ही इस तकनीकी से जन सामान्य में विवाद की स्थिति कम होगी तथा उनकी शिकायतों को निस्तारित करने में काफी सहूलियत मिलेगी। अभी तक कृष‍ि एवं राजस्व तथा सांख्यिकी विभाग के कर्मचारी इसका आकलन मैन्युअल तरीके से करके सरकार को आंकड़े उपलब्ध कराते रहे हैं। अब यही सर्वे एक ऐप "डिजिटल क्रॉप सर्वे" के जरिए डिजिटल होगा।

सराय माधौ गांव में शुरू हुए डिजिटल क्राप सर्वे प्रोजेक्ट को लेकर राजस्व परिषद के उप भूमि व्यवस्था आयुक्त श्री प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि डिजिटल क्रॉप सर्वे से पूरी तरह से पारदर्शिता आएगी। इस सर्वे से किसानों को बहुत सारी सहूलियतें मिलेंगी। किसान ने अपने किस गाटे में कौन सी फसल बोई है, उपज कैसी है, सिंचाई का साधन क्या है सब डिजिटल खसरे में दर्ज हो जायेगा।इसका सही लाभ फसल बीमा, केसीसी बनवाने, उद्यान की फसलों में अनुदान प्राप्त करने में आसानी होगी साथ ही सरकारी क्रय केंद्रों पर उपज बेचने में भी आसानी होगी।

उन्होंने बताया कि सरकार ने खेती-किसानी के क्षेत्र में डिजिटल सेवाएं मुहैया कराने के लिए डिजिटल पब्लिक इन्फ्राट्रक्चर इनीशिएटिव (एग्रीस्टैक) प्रोजेक्ट शुरू किया है। एग्रीस्टैक डेटाबेस के आधार पर सरकारी सुविधाएं पाने के लिए किसानों को बार-बार सत्यापन की समस्या से निजात मिलेगी। किसानों की जानकारी उनके आधार के साथ लिंक होगी। इससे प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसानों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं एग्रीस्टैक के माध्यम से किए जा रहे डिजिटल क्राप सर्वे में प्रत्येक खेत का भौतिक सत्यापन कर संपूूर्ण जानकारी के साथ खेत की फोटो उसी समय एप के माध्यम से अपलोड कर दी जाएगी। इसके साथ ही खेत में लगी फसल का नाम, प्रकार, श्रेणी, सिंचाई का विवरण, बुवाई की तारीख, क्राॅप की फोटो, भूखण्ड का जीआईएस कोऑर्डिनेट्स, क्रॉप सर्वे की तिथि और समय आदि जरूरी जानकारियां एप पर दर्ज की जाएगीं।

खेत में साल भर में एक ही फसल पैदा होने या मल्टीपल एवं मिक्सड क्राप और इंटरक्राप होने की जानकारी को भी अपलोड करने की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। यह सर्वे रियल टाइम और जियो टैगिंग पर आधारित होने के कारण इससे सटीक परिणाम मिलेंगे, इस डाटा का उपयोग किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं में किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ए0के0 सिंह ने बताया कि सराय माधौ गांव में कुल 1118 गाटें हैं और डिजिटल क्राप सर्वे कार्य के लिए कुल 24 टीमें लगाई गई हैं एक टीम में चार कर्मी हैं जिसमें एक मास्टर ट्रेनर, एक सर्वेयर, एक लेखपाल व एक टीएसी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक तहसील से 5-5 राजस्व निरीक्षक व 1-1 नायब तहसीलदार तथा 18 ऐसे लेखपाल जो डिजिटल कार्यों की जानकारी रखते हैं उनको लगाया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त लेखपाल आज सराय माधौ गांव में डिजिटल क्रॉप सर्वे के दौरान ट्रेनिंग के साथ सर्वे का कार्य करेंगे इसके पश्चात पूरे जनपद के लेखपालों को प्रशिक्षित करेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत डिजिटल क्राप सर्वे कार्य हेतु आवश्यकता पड़ने पर जनपद के लेखपालों को अन्य जनपदों में भी प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा। इससे पूर्व आज सुबह आठ बजे डिजिटल क्रॉप सर्वे से जुड़े सभी कर्मी सराय माधौ गांव के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों के साथ एक चौपाल का आयोजन और सर्वे से जुड़े कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया गया। उसके बाद सभी टीमों ने फील्ड पर सर्वे का कार्य शुरू किया। डिजिटल क्रॉप सर्वे के दौरान भारत सरकार की टीम में सरिता त्रिमाली तमिलनाडु से, डी0के0 सिंह संयुक्त कृषि निदेशक डिजिटल एग्रीकल्चर लखनऊ, संजय श्रीवास्तव सहायक निदेशक कृषि डिजिटल एग्रीकल्चर लखनऊ, ओपी सिंह संयुक्त निदेशक कृषि अयोध्या, फाल्गुनी सिंह एसडीएम तिलोई, सत्येंद्र सिंह चौहान उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय, पवन कुमार शर्मा तहसीलदार तिलोई, सभी नायब तहसीलदार तथा सभी राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखपाल व कृषि विभाग के कर्मी मौजूद रहे।

*सेवारत व भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की शिकायतों के निस्तारण के लिए 22 जून को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित*


अमेठी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कर्नल राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद के सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं जैसे-भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक से ऋण, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान तथा सैनिकों से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों के निस्तारण के लिए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में 22 जून 2023 को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार कक्ष में पूर्वान्ह 11ः30 बजे बैठक का आयोजन किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने जनपद के समस्त सेवारत/भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को नियत तिथि, स्थान व समय से उपरोक्त बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी शिकायतों का निस्तारण करा सकते है।

*गायत्री परिवार की रीति से मनाया 50 वां विवाह दिवस*


अमेठी। गायत्री परिवार अमेठी के माध्यम से गूजीपुर निवासी सत्य नारायण सिंह व पुष्पा सिंह की पचासवीं वैवाहिक वर्षगांठ धूम-धाम से मनाई गई। रणजीत सिंह इंक्लूसिव इंटर कॉलेज में गायत्री परिवार की रीति नीति से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार की शाम दीप यज्ञ एवं शुक्रवार की सुबह पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के परिव्राजक इंद्रदेव शर्मा व सुशील शर्मा ने विधि विधान के साथ समस्त कर्मकांड सम्पन्न कराया। गायत्री परिवार की रीति नीति के अनुसार सत्य नारायण सिंह व उनकी पत्नी ने एक दूसरे को माला पहनाकर एक दूसरे का साथ देते रहने का संकल्प लिया। 2 पालियों में सम्पन्न यज्ञ में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। उपस्थितजनों ने पुष्प-वर्षा कर सत्य नारायण सिंह व उनकी पत्नी को शुभाशीर्वाद दिया।

केक काटना और मोमबत्ती बुझाना भारतीय संस्कृति नहीं : संग्रामपुर

परिव्राजक इंद्रदेव ने कहा कि सत्य नारायण सिंह ने वैवाहिक वर्षगांठ भारतीय संस्कृति के तौर तरीके से मनाकर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि केक काटना और मोमबत्ती बुझाना अधकचरी पाश्चात्य संस्कृति का हिस्सा है। भारतीय संस्कृति में दीप बुझाया नहीं बल्कि हर शुभ अवसर पर जलाया जाता है, हमारी संस्कृति में काटना नहीं जोड़ना सिखाया जाता है।जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सत्य नारायण सिंह को गायत्री परिवार की तरफ से बधाई देते हुए उन्हें परम् पूज्य गुरुदेव युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का सद्साहित्य भेंट किया, इस अवसर पर उनके साथ गायत्री परिवार के प्रतिनिधि डॉ० दीपक सिंह, अवधेश बहादुर सिंह, लाल अशोक सिंह भी मौजूद रहे।

वट वृक्ष लगाकर इस दिन को यादगार बनाते हुए एक सार्थक संदेश दिया

प्रेम और विश्वास की 50वीं वर्षगांठ पर सत्य नारायण सिंह व पुष्पा सिंह ने गायत्री परिवार के प्रतिनिधि त्रिवेणी प्रसाद सिंह की प्रेरणा से वट वृक्ष लगाकर इस दिन को यादगार बनाते हुए एक सार्थक संदेश दिया। सत्य नारायण सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गायत्री परिवार की प्रेरणा से आज का दिन अविस्मरणीय बन गया। इस अवसर पर श्री नारायण सिंह, रामबली यादव, वेदव्रत त्रिपाठी, रमाशंकर पांडेय, रमाकांत शुक्ला, लालता प्रसाद शुक्ला, अम्बुज शुक्ला, इंद्रदेव सिंह, अजीत प्रताप सिंह, आलोक सिंह, आदित्य सिंह, देवराज सिंह, बिंदू सिंह, रेणुका सिंह, अंजली सिंह, उर्मिला सिंह, मिथिलेश शुक्ला, जितेन्द्रा पाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

*सीडीओ ने किया अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल भटगांव का निरीक्षण, व्यवस्था मिली ठीक-ठाक*


लखनऊ । आज सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकास खंड गौरीगंज की ग्राम पंचायत भटगांव में संचालित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी गौरीगंज उपस्थित रहे मौके पर केंद्र में कुल 103 गोवंश संरक्षित पाए गए जिनकी ईयर टैगिंग की गई थी तथा लगभग 180 कुंटल भूसा संरक्षित था एवं 15 कुंटल पशु आहार भी पाया तथा कुल 15 गोवंश को सहभागिता योजना के अंतर्गत सुपुर्द किया गया है गोवंशों के पेयजल हेतु व्यवस्था पाई गई तथा केंद्र के चारों ओर फेंसिंग वायर से घेराव भी किया गया है।

खंड विकास अधिकारी गौरीगंज को निर्देशित किया गया कि गर्भधात्री गायों को, दुधारू गायों को एवं उनके बच्चों को पृथक शेड में संरक्षित किया जाए तथा उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अतिरिक्त खंड विकास अधिकारी गौरीगंज को यह भी निर्देश दिए गए कि केंद्र पर वृक्षारोपण का कार्य कराया जाए एवं प्रतिदिन केंद्र के अभिलेख अद्यतन होते रहें तथा साफ सफाई की व्यवस्था नियमित रूप से की जाए व ग्राम पंचायत में कुपोषित बच्चों के परिवारों की सूची तैयार की जाए।

इसके साथ ही सुपुर्दगी योजना के तहत उन्हें गोवंश भी सुपुर्द किए जाएं एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सप्ताह में कम से कम 4 बार केंद्र का निरीक्षण कर गोवंश के स्वास्थ्य का परीक्षण करें एवं अस्वस्थ गोवंश को नियमित ट्रैक कर उनका उपचार करते हुए उन्हें स्वास्थ्य गोवंश को किस श्रेणी में लाएं। मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा खंड विकास अधिकारी गौरीगंज को यह भी निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में आवास प्राप्त लाभार्थियों को 90 दिवस का श्रमांश नियमानुसार उपलब्ध करा दिया जाए तथा मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में जॉब कार्ड धारकों को रोजगार उपलब्ध होता रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

*उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन 18 जून को जनसभा को करेंगे संबोधित*


गौरीगंज,अमेठी। केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अमेठी लोकसभा की जनसभा को संबोधित करने 18 जून को उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन गौरीगंज पहुंच रहे हैं ।जिसकी तैयारी बैठक गौरीगंज स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष के त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।

जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने आयोजित जनसभा को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसभा गौरीगंज में जामों रोड स्थित रणवीर रणंजय इंटर कॉलेज मैदान में 10 बजे आयोजित होगी।

बैठक में जनसभा के संयोजक भवानी दत्त दीक्षित,राम प्रसाद मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष,केशव सिंह जिला महामंत्री,राकेश त्रिपाठी जिला महामंत्री, आशा बाजपेई जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, प्रभात शुक्ला जिला मंत्री,अशोक मौर्य जिला मंत्री,अरुण मिश्रा जिला सह मीडिया प्रभारी,सुरेश तिवारी,वेद प्रकाश तिवारी,हेमंत विक्रम सिंह,संतोष दुबे आदि उपस्थित रहे।

*समस्त ग्राम पंचायतों में ‘‘पीएम किसान संतृप्तीकरण अभियान’’ के अन्तर्गत शिविरों का हो रहा आयोजन*


अमेठी। उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 22 मई से जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में ‘‘पीएम किसान संतृप्तीकरण अभियान’’ के अन्तर्गत शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवनों पर प्रातः 09ः00 से सांय 05ः00 बजे तक किया जा रहा है।

जनपद की 682 ग्राम पंचायतों में से 624 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन पूर्ण कर लिया गया है तथा अवषेश ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन दिनांक 16 जून 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक आयोजित शिविरों में कुल 20154 किसानों की समस्यायें प्राप्त हुईं जिनमें से 14428 किसानों की शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है।

जनपद में कुल 294780 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को 14वीं किस्त भारत सरकार से अवमुक्त होने वाली है जिस किसान का भूलेख अंकन, ई0के0वाई0सी0 एवं बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होगा उन किसानों को योजनान्तर्गत 14वीं किस्त का लाभ प्राप्त नहीं होगा। किसान ई0के0वाई0सी0 को तीन प्रकार से करा सकते हैं।

1- ओ0टी0पी0 बेस्ड इसमें आधार से मोबाइल का लिंक होना अनिवार्य है अन्यथा की स्थिति में आधार से मोबाइल नम्बर लिंक कराने के पश्चात् ई0के0वाई0सी0 करायी जा सकती है। यह कार्य किसान स्ंवय अथवा कृषि विभाग के कार्मिक के द्वारा करा सकते हैं। 2- बायोमैट्रिक बेस इसमें आधार का मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य नहीं है, किसी भी जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से कराया जा सकता है एवं 3- फेस आधार आरडी एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके किया जा सकता है।

इसके माध्यम से इसमें पहली बार में आधार लिंक मोबाइल नम्बर की जरूरत है बाद में किये जाने वाले ई0के0वाई0सी0 में जरूरत नहीं है। यह कार्य किसान स्ंवय अथवा कृषि विभाग के कार्मिक के द्वारा करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपनी ई0के0वाई0सी0 अवश्य पूर्ण करायें। भूलेख अंकन हेतु किसान अपनी प्रमाणित खतौनी की प्रति विकासखण्ड में कृषि विभाग एवं तहसील में लेखपाल को उपलब्ध कराकर भूलेख अंकन का कार्य पूर्ण करा सकते हैं।

जिन किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है ऐसे किसान अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करायें अन्यथा की स्थिति में नजदीकी इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना खाता खुलवा सकतें है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसान भाइयों की सुविधा के लिए शासन के निर्देशानुसार 13 से 23 जून 2023 तक प्रत्येक कार्यदिवस में तहसील मुख्यालय पर 10ः00 बजे से 05ः00 बजे तक पीएम किसान संतृप्तीकरण शिविर/कैम्प संचालित किया जा रहा है जिसमें कृषि, राजस्व, डाक एवं जन सुविधा केन्द्र के कार्मिक उपलब्ध रहेगें उनसे सम्पर्क कर समस्या का निदान करा सकतें हैं।

जिन किसानों के डाटा में भूलेख अंकन, ई0के0वाई0सी0 एवं बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होगा उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आगामी किस्तों का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

*स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, गोरखपुर व सैफई में प्रवेश हेतु फार्म जिला खेल कार्यालय अमेठी में उपलब्ध*


अमेठी । जिला क्रीडा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, गोरखपुर तथा सैफई (इटावा) में सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में बालक, बालिकाओं के प्रवेश हेतु फार्म जिला खेल कार्यालय, अमेठी में उपलब्ध है।

इच्छुक खिलाड़ी रुपए 200 देखकर फार्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ हेतु कक्षा 6 (केवल बालक वर्ग) में प्रवेश हेतु जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल खेलों में ही प्रवेश प्रदान किया जाएगा।

इसी क्रम में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज, गोरखपुर के कक्षा 6 में प्रवेश हेतु बालक बालिका वर्ग में जिमनास्टिक, वालीवाल, कुश्ती एवं हाकी केवल बालिका वर्ग हेतु प्रवेश प्रदान होगा, तथा स्पोर्ट कॉलेज सैफई (इटावा) में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु बालक वर्ग में एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, हाकी, कुश्ती, कबड्डी, तैराकी एवं बैडमिंटन तथा बैडमिंटन व जूडो केवल बालिका वर्ग में प्रवेश प्रदान किए जाएंगे। प्रवेश हेतु आयु सीमा 1 अप्रैल 2011 से पहले और 31 मार्च 2014 के बाद का जन्म वर्ष ना हो अर्थात 1 अप्रैल 2023 को अभ्यर्थी की आयु 9 से 12 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक चयन प्रक्रिया क्षेत्रीय खेल कार्यालय डाभासेमर अयोध्या में दिनांक 15 जून 2023 को वालीबाल एवं बैडमिंटन बालक/बालिका वर्ग, फुटबॉल व क्रिकेट केवल बालक वर्ग तथा जूडो केवल बालिका वर्ग एवं दिनांक 16 जून 2023 को एथलेटिक केवल बालक वर्ग, तैराकी, कबड्डी बालक वर्ग एवं हांकी, जिमनास्टिक, कुश्ती बालक/बालिका वर्ग की प्रारंभिक चयन/ट्रायल प्रक्रिया प्रातः 8:00 बजे से उपरोक्तनुसार प्रारंभ किया जाएगा।

*पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु तहसील स्तर पर 13 से 23 जून तक होगा शिविर का आयोजन*


अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर वृहद शिविरों के बाद अब तहसील स्तर पर भी शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिसमें किसानों की ईकेवाईसी के साथ-साथ योजना से जुड़ी अन्य समस्याओं हेतु प्रत्येक कार्यालय दिवस में दिनांक 13 से 23 जून 2023 तक प्रातः 10ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक तहसील मुख्यालय पर शिविर संचालित किये जायेगें।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 14वीं किस्त हेतु किसानों का पीएम किसान पोर्टल पर भूलेख अंकन, ईकेवाईसी एवं बैंक खाते का आधार सीडिंग एवं एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया) से लिंक होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि शिविर का आयोजन तहसील मुख्यालय पर उस स्थान पर किया जायगा, जहां पर अधिक से अधिक किसानों को दर्शित हो।

तहसील मुख्यालय पर आयोजित होनें वाले शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार राजस्व कार्मिकों एवं कृषि विभाग के कार्मिकों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में किसानों के मध्य किया जायेगा। इसके साथ ही तहसील स्तर पर प्राप्त होने वाली उपरोक्त मुख्य शिकायतों (भूलेख अंकन, ईकेवाइर्सी एवं बैंक खाते से आधार सीडिंग व एनपीसीआई) का निस्तारण प्रतिदिन मौके पर ही किया जाना सुनिश्चित किया जायगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर में तैनात समस्त कार्मिकों की उपस्थिति अनिवार्य हो जिससे कि शिविर में आने वाले समस्त किसानों की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जा सके।

*जिलाधिकारी ने बीएचईएल जगदीशपुर में उद्यमियों/निवेशकों संग की बैठक*


अमेठी । आज बीएचईएल जगदीशपुर के परिसर में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में फैक्ट्री एक्ट रजिस्ट्रेशन, उद्यम रजिस्ट्रेशन अभियान एवं एमओयू इंप्लीमेंटेशन यूनिट की बैठक संपन्न हुई।

इस बैठक में जनपद के समस्त पेट्रोल पंप, राइस मिल एवं आरा मशीन संचालकों को फैक्ट्री एक्ट रजिस्ट्रेशन की नियमावली प्रोजेक्टर के माध्यम से सहायक निदेशक कारखाना अयोध्या द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का प्रेजेंटेशन किया गया। बैठक में लगभग 100 पेट्रोल पंप के मालिकों, 55 राइस मिलर्स एवं 60 आरा मशीन के संचालकों द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझा। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में सभी संचालकों को फैक्ट्री एक्ट रजिस्ट्रेशन को कराने के लिए नियमों एवं शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के बारे में बताया गया।

मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा सभी उद्यमियों के शंका का समाधान किया गया एवं सहायक निदेशक कारखाना को निर्देशित किया की सभी पेट्रोल पंप, राइस मिलर्स एवं आरा मशीन संचालकों को सभी तरह की तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके उपरांत शासन द्वारा संचालित उद्यम रजिस्ट्रेशन अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी लाइन डिपार्टमेंट्स के उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की वह अपने विभाग से संबंधित लाभार्थियों के अनिवार्य रूप से यूआरसी पोर्टल पर उद्यम रजिस्ट्रेशन अभियान के रूप में कराएं एवं ये अभियान 15 जून 23 तक संचालित है।

जनपद अमेठी का 7500 रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य निर्धारित है। इसके उपरांत एम0ओ0यू0 इंप्लीमेंटेशन यूनिट की बैठक आरंभ की गई, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी, सभी बैंकर्स एवं औद्योगिक निवेश हेतु इन्वेस्टर समिट में किए गए एम0ओ0यू0 के उद्यमियों की समस्या के निदान के संबंध में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक उद्यमी से वार्ता कर समीक्षा की गई। उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक द्वारा समिति को अवगत कराया गया की अभी तक जनपद में कुल 298 एमओयू संपादित हुए हैं, जिसमें लगभग 8650 करोड़ रूपए का निवेश प्रस्तावित किया गया है , नामित नोडल अधिकारियों द्वारा निवेशकों से की गई वार्ता एवं समीक्षा के दौरान कुल 52 एम0ओ0यू0 निवेश रुपए 2600 को सरकार द्वारा माह सितंबर 2023 में की जाने वाली प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए चिन्हित किया गया है।

जिसमें से 25 इकाइयों द्वारा निवेश सारथी पोर्टल पर लैंड फैसिलिटेशन अपडेट किया है, यदि अवशेष 27 इकाइयां भी निवेश सारथी पोर्टल पर लैंड फैसिलिटेशन अपडेट कर देते है तो सभी 52 इकाइयां प्रथम जी0बी0सी0 में सम्मिलित हो जाएंगी। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया की औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में कैंप लगाकर अवशेष इकाइयों का निवेश सारथी पोर्टल पर लैंड फैसिलिटेशन अपडेट कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निवेशकों से पूछा गया की यदि किसी निवेशक को कोई समस्या हो तो अवगत कराएं, तब उद्यमी सुधीर गुप्ता द्वारा उद्योग बंधु समिति द्वारा उनकी बैंक गारंटी अभी तक निर्गत ना करने का मुद्दा उठाया गया, जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा उपायुक्त उद्योग को आज ही बैंक गारंटी निर्गत कराने के निर्देश दिए।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि भारत सरकार के पोर्टल पर गोट फार्मिंग के लिए एम0ओ0यू0 किए गए लगभग 50 उद्यमियों का डाटा बैंकों द्वारा सहमति जारी नहीं करने के कारण उनका डाटा पोर्टल पर अपलोड नही हो पा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी ने 14 जून 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में सायं 5 बजे निवेशकों एवं बैंकर्स के साथ उनकी अध्यक्षता में बैठक आहूत करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को यह भी निर्देशित किया गया कि एम0ओ0यू0 की समीक्षा बैठक इंडस्ट्रियल सेक्टर वार कराई जाए। बैठक के दौरान उक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह, मुसाफिरखाना सविता यादव, सहायक श्रमायुक्त गोविंद यादव, कारखाना निदेशक अनंत वर्मा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र मिश्र, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक के प्रबंधक, क्षेत्रिय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रायबरेली सहित औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारी संजय सिंह अध्यक्ष लघु उद्योग भारती, आईआईए हेमंत विक्रम सिंह, इमर्जिंग बिजनेस चैंबर ऑफ कॉमर्स के मकसूद अहमद एवं निवेशक महबूब अहमद आदि उपस्थित रहे।

*अवैध निर्माण रुकवाने गई राजस्व टीम पर दबंगों ने बोला हमला, कानूनगो व लेखपाल चोटिल*


अमेठी। अवैध निर्माण रुकवाने गई राजस्व टीम तिलोई पर दबंग कब्जेदारों ने किया लाठी डंडा व सरिया से जानलेवा हमला कानूनगो,लेखपाल हुए चोटिल हो गये। साथ ही दबंगों ने दो बाइकों को किया क्षतिग्रस्त ।मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सैम्बसी का। एसडीएम कोर्ट में हिस्सा बंटवारे का मुकदमा चल रहा था जिसको लेकर दबंगों ने जमीन पर कब्जा के नियत से निर्माण करना शुरू कर दिए जिससे राजस्व टीम को सूचना मिलने पर निर्माण रुकवाने पहुंची टीम पर विपक्षियों ने किया जानलेवा हमला।