*परसेंडी में प्रस्तावित क्षेत्र पंचायत कार्य योजना बैठक कोरम पूरा न होने के कारण निरस्त*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खण्ड परसेंडी में प्रस्तावित क्षेत्र पंचायत कार्य योजना बैठक कोरम पूरा न होने के कारण निरस्त।
ज्ञातव्य है कि विकास खण्ड परसेंडी में कुल 110 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं लेकिन शुक्रवार की बैठक में सिर्फ 6 क्षेत्र पंचायत सदस्य पहुंचें जिससे होने वाली क्षेत्र पंचायत की बैठक को खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रभान के द्वारा ब्लाक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी के निर्देश पर बैठक स्थगित करने की घोषणा की गई।
ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व में भी 11 अप्रैल की बैठक निरस्त हो गई थी।स्थानीय लोगों के अनुसार आज शुक्रवार को होने वाली बैठक में सदस्यों के न पहुचने का मुख्य कारण सदस्यों की ब्लाक प्रमुख के प्रति नाराजगी है।
बैठक में नगर विकास मंत्री के प्रतिनिधि महेश राठौर, एडीओ पंचायत रमेश मिश्रा , एडीओ कृषि शेर सिंह , सीएससी अधीक्षक डॉ सुनील कुमार , सीडीपीओ ऊषा रावत , एडीओ समाज कल्याण, पशु चिकित्सक डा० कलीम अहमद,अजय प्रताप सिंह, संजय वर्मा , रामप्रताप सिंह , अनूप सिंह , मंजीत सिंह , आनन्द सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मो सलाम, इरफान , क़ादिर खा, विवेक कुमार , मुमताज अहमद, अनिलेश यादव , लक्षिमन तिवारी, मनोज त्रिवेदी, राहुल सिंह सहित उपनिरीक्षक देव नरायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
Jun 16 2023, 17:13