*सरकारी कर्मचारियों द्वारा ग्राम चौपालों में भाग न लेने से समस्याओं का नहीं हो पा रहा निस्तारण*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाली ग्राम चौपाल का लाभ ग्रामीणों तक सरकारी कर्मचारियों की उदासीनता के चलते नहीं प्राप्त हो रहा है, सरकारी कर्मचारियों द्वारा ग्राम चौपालों में भागना लेने के कारण ग्राम चौपाल निरर्थक हो गई हैं। शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम बिलारिया एवं नीमौची में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया।
जिसमें ग्राम बिलरिया में 12 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें चार आवास संबंधी, 8 शिकायतें राशन कार्ड के संबंधित थीं, ग्राम पंचायत सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, आवास से संबंधित 4 शिकायतें का निस्तारण कर दिया गया, परंतु राशन कार्ड से संबंधित शिकायतें आपूर्ति विभाग के कोई भी कर्मचारी के न होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि ग्राम चौपाल में पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी, आशा बहू और सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे शेष किसी विभाग के कर्मचारियों ने बैठक में प्रतिभाग नहीं किया।
ग्राम नीमौची में ग्राम चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत अधिकारी मोहम्मद जाहिद के द्वारा किया गया, जिसमें समाज कल्याण विभाग के ओमेंद्र वर्मा, ग्राम रोजगार सेवक मुस्ताक अली एवं सफाई कर्मी उपस्थित रहे, शेष किसी भी विभाग के कर्मचारी या अधिकारी ने बैठक में भाग नहीं लिया, ग्राम पंचायत अधिकारी मो जाहिद ने बताया कि मात्र 6 शिकायतें प्राप्त हुई थीं जिसमें से चार का निस्तारण कर दिया गया।
Jun 16 2023, 17:12