कांग्रेस को आम आदमी पार्टी का बड़ा ऑफर, सौरभ भारद्वाज ने कहा-अगर वे दिल्ली-पंजाब छोड़ दें, तो हम भी एमपी-राजस्थान में नहीं लड़ेंगे चुनाव
#aap_minister_saurabh_bhardwaj_big_announcement
आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस को बड़ा ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पंजाब और दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ती है तो आम आदमी पार्टी भी राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव नहीं लड़ेगी।बता दें कि इस साल के अंत में राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। दिल्ली के बाद पंजाब में प्रचंड बहुमत के साथ मिली जीत और सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी राजस्थान और मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने वाली है। हालांकि इससे पहले कांग्रेस के लिए बड़ी पेशकश की है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज कांग्रेस के लिए एक ‘ऑफर’ लेकर आए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कह कि अगर कांग्रेस दिल्ली और पंजाब में चुनाव नहीं लड़ती है, तो आम आदमी पार्टी (आप) भी मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव नहीं लड़ेगी। दरअसल, जब सौरभ भारद्वाज से पूछा गया कि कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी, वहां कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएगी। अगर दोनों पार्टियां एक-दूसरे के वोट काटेंगी, तो एक साथ आने का क्या मतलब है। इसके जवाब में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीरो सीटें मिली थीं। अगर कांग्रेस कहती है कि वे दिल्ली-पंजाब में चुनाव नहीं लड़ेंगे, तो हम भी कहेंगे कि हम मध्य प्रदेश-राजस्थान में चुनाव नहीं लड़ेंगे।
आप नेता का यह बयान यह ऐसे समय में आया है जब आप दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस से समर्थन पाने की उम्मीद कर रही है।
...तो संभव है कि अगली बार देश में चुनाव ही न हो-सौरभ भारद्वाज
यही नहीं सौरभ भारद्वाज ने दावा कि यदि विपक्षी पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुट नहीं हुईं तो संभव है कि अगली बार देश में चुनाव ही न हो। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में यह दावा भी किया कि यदि नरेन्द्र मोदी 2024 में फिर से प्रधानमंत्री चुने जाते हैं तो संभावना है कि वह संविधान को बदल दें और जब तक वह जीवित रहें तब तक के लिए खुद को देश का ‘राजा’ घोषित कर दें।
Jun 16 2023, 17:07