*सरकारी कर्मचारियों द्वारा ग्राम चौपालों में भाग न लेने से समस्याओं का नहीं हो पा रहा निस्तारण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाली ग्राम चौपाल का लाभ ग्रामीणों तक सरकारी कर्मचारियों की उदासीनता के चलते नहीं प्राप्त हो रहा है, सरकारी कर्मचारियों द्वारा ग्राम चौपालों में भागना लेने के कारण ग्राम चौपाल निरर्थक हो गई हैं। शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम बिलारिया एवं नीमौची में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया।

जिसमें ग्राम बिलरिया में 12 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें चार आवास संबंधी, 8 शिकायतें राशन कार्ड के संबंधित थीं, ग्राम पंचायत सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, आवास से संबंधित 4 शिकायतें का निस्तारण कर दिया गया, परंतु राशन कार्ड से संबंधित शिकायतें आपूर्ति विभाग के कोई भी कर्मचारी के न होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि ग्राम चौपाल में पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी, आशा बहू और सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे शेष किसी विभाग के कर्मचारियों ने बैठक में प्रतिभाग नहीं किया।

ग्राम नीमौची में ग्राम चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत अधिकारी मोहम्मद जाहिद के द्वारा किया गया, जिसमें समाज कल्याण विभाग के ओमेंद्र वर्मा, ग्राम रोजगार सेवक मुस्ताक अली एवं सफाई कर्मी उपस्थित रहे, शेष किसी भी विभाग के कर्मचारी या अधिकारी ने बैठक में भाग नहीं लिया, ग्राम पंचायत अधिकारी मो जाहिद ने बताया कि मात्र 6 शिकायतें प्राप्त हुई थीं जिसमें से चार का निस्तारण कर दिया गया।

*चार्वी गुप्ता ने नीट परीक्षा में 646 अंक प्राप्त करके बढ़ाया क्षेत्र का मान*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केसरी गंज निवासिनी चार्वी गुप्ता ने नीट परीक्षा में 646 अंक प्राप्त करके बढ़ाया क्षेत्र का मान, परिजनों एवं क्षेत्र में खुशी की लहर। ज्ञातव्य है कि ग्राम केसरी गंज निवासी श्रीकृष्ण गुप्ता की सुपौत्री चार्वी पुत्री पंकज गुप्ता ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रेंक 7957 में 646 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।

प्रतिभाशाली छात्रा के परिवार और गांव में खुशी का माहौल। क्षेत्र के मनोज गुप्ता, रमा निकेत सिंह, प्रदीप जैन, कन्हैया गुप्ता, विशाल गुप्ता, सुधाकर मिश्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद वर्मा, दिनेश पटेल, रवि शाक्य, जाबिर खान, जय सिंह,आदि ने सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसे शुभकामनाए दी। चार्वी गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए डॉक्टर बनकर क्षेत्र की सेवा का संकल्प दोहराया।

ग्राम पंचायत भदफर के मजरा रमुआपुर में एक घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी की ग्राम पंचायत भदफर के मजरा रमुआपुर में अज्ञात कारणों के चलते एक घर में लगी आग, तेज हवाओं के चलते घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रमवापुर निवासी केशव राम पुत्र राम दयाल के घर में बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।

 क्षेत्र में चल रही तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं भदपर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर निजी संसाधनों एवं पंपिंग सेटों से काबू पाया। लेकिन तब तक घर गृहस्थी का सारा सामान साइकिल ठेलिया, अनाज बर्तन कपड़े आदि जलकर राख हो गये। पीड़ित केशव के अनुसार लगभग एक लाख रुपए से अधिक मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई ।

सीतापुर में बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक की मारी टक्कर, मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।लहरपुर सीतापुर मार्ग पर ग्राम गनेशपुर चौराहे पर सीतापुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक पैदल जा रहे युवक को मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौत।

मंगलवार की देर शाम सीतापुर की तरफ से मोटर साइकिल पर सवार उत्तम निवासी ग्राम रूढ़ाभवनाथपुर और उनके साथ उनका साथी बिना हेलमेट लगाए आ रहा थे, तभी अचानक ई रिक्शा से उतर रहे सलीम 30 वर्ष निवासी मीनपुर जनपद खीरी को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, घायल सलीम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 इस दुर्घटना में बाइक चला रहे उत्तम भी गंभीर रूप से घायल हो गये, गंभीर रूप से घायल उत्तम की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम भेजा जा रहा है।

सड़क हादसे में घायल बालिका की इलाज के दौरान मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमुवापुर मोड़ के निकट सड़क हादसे में घायल बालिका की इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार रामप्रसाद पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम नबीनगर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विगत 8 जून की शाम उनकी लड़की सुनीता 14 वर्ष पानी देकर वापस घर जा रही थी। तभी लहरपुर की तरफ से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोगों ने बाइक से सुनीता को जोरदार टक्कर मार दी । 

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई घायल को इलाज हेतु नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया था, सीतापुर में हालत में सुधार न होने पर सुनीता को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जवाब दे दिया था, सुनीता को लेकर परिजन गांव वापस आ गए, जहां पर उसकी मंगलवार को मौत हो गई। घायल बालिका की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*हवन पूजन कर यज्ञ भगवान की परिक्रमा कर यज्ञ में आहुतियां डाली*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम धौराहरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मंगलवार को आयोजकों के द्वारा विधान से हवन पूजन कर यज्ञ भगवान की परिक्रमा कर यज्ञ में आहुतियां डाली और क्षेत्र में उपरांत की कामना की।

इस मौके पर कथा व्यास पंडित ओमप्रकाशानंद सरस्वती महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण करने से मनुष्य सभी दुखों से दूर हो जाता है कथा व्यास ने कहा कि मानव जीवन सभी प्राणियों से श्रेष्ठ माना गया है, मानव जीवन पूर्व जन्म में किए गए अच्छे कर्मों का फल है इसलिए इसे व्यर्थ नहीं गवाना चाहिए, मनुष्य ज्ञान का भंडार है।

इसलिए आप जो भी कर्म कर रहे हैं उसका फल एक दिन आपको भोगना पड़ेगा, कथा व्यास ने कहा सत्कर्म करते हुए प्रभु की सच्चे हृदय से आराधना करें,देव दुर्लभ मानव जीवन पाकर भी मनुष्य मोह माया वश विषय भोगों की पूर्ति में लगा रहता है। कथा व्यास ने कहा कि इस कलि काल में भगवान की कृपा पाने का सबसे सहज और सरल मार्ग भगवान के प्रति निश्चल निष्काम प्रेम है ।

कथा व्यास ने कहा कि जब तक प्रभु के नाम का सुमिरन नहीं करोगे तो कहीं भी चले जाओ सुख नहीं प्राप्त होगा। भगवान का भजन करने से मनुष्य को हर जगह सुख की अनुभूति होती है। श्री मद भागवत कथा जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है, जिसके सुनने मात्र से ही शुभ फल प्राप्त होता है और अशुभ नष्ट हो जाता है।

*दहेज को लेकर विवाहिता को पीटा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव पुलिस को लल्लन खान पुत्र यासीन खान निवासी ग्राम समदा मजरा माडरम्उ थाना विश्वा ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पुत्री जुलैखा की शादी 5 वर्ष पूर्व कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम सिकंदरा निवासी सिराज पुत्र रहमत अली के साथ की थी।

ससुराली पक्ष के द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग ₹5 लाख को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित व मारा पीटा जा रहा था। जिसकी जानकारी उसकी पुत्री द्वारा समय-समय पर उसे दी जाती रही, विगत 12 जून को मेरी पुत्री जुलेखा को₹5 लाख की मांग को लेकर दामाद, ससुर, सास, ननद, देवर के द्वारा मारपीट कर घर से भगा दिया गया और कहा गया कि ₹5 लाख लाकर दो तभी यहां रह सकोगी।

मेरी पुत्री की गोद में 3 वर्ष की एक लड़की भी है, मेरी पुत्री रोती गाती किसी तरह से घर पहुंची, पिता के द्वारा तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर लगाई गई न्याय की गुहार, कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक डी एन तिवारी ने बताया कि, प्रार्थना पत्र मिला है दोनों पक्षों को बुलाया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

*अध्यात्मिक सत्संग की तैयारियां जोरों पर*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज के आगामी 19 जून को ग्राम नवीनगर हरगांव रोड पर होने वाले अध्यात्मिक सत्संग की तैयारियां जोरों पर जारी।

भारी संख्या में बाबा के अनुयायियों के द्वारा सत्संग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल को भव्य रुप से सजाया और संवारा जा रहा है। नगर अध्यक्ष जयगुरुदेव संगत सुशील कुमार गुप्ता एवं तहसील अध्यक्ष गोपीचंद ने बताया कि, जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज आगामी 18 जून की शाम को लहरपुर आगमन पर विशाल शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक निकाली जाएगी।

19 जुन को उनके द्वारा एक विशाल सत्संग संगत को संबोधित किया जायेगा, जिसकी तैयारियों को लेकर उनके सैकड़ों की संख्या में अनुयाई कार्यस्थल को व्यवस्थित रूप दे रहे हैं।

*प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण एवं मां जानकी की सुंदर झांकियों ने श्रद्धालुओं का मोहा मन*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मिदानिया में चल रहे दशम श्री विष्णु महायज्ञ एवं संत सम्मेलन में यज्ञ आचार्य ने विधि विधान से हवन पूजन कर यज्ञ कुंड में विश्व कल्याण के लिए आहुतियां डाली। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी यज्ञ मंडप की 108 परिक्रमा कर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ण हेतु कामना की। वृंदावन धाम से आए कलाकारों द्वारा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सजीव मंचन किया गया एवं श्री राम कथा के मंचन में प्रभु श्रीराम लक्ष्मण एवं मां जानकी की भव्य सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिसे उपस्थित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जमकर सराहा।

पंडित पवनेश महाराज ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, श्री राम कथा समस्त दुखों को हरने वाली है उन्होंने प्रभु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, परमात्मा कण-कण में व्याप्त है और प्रेम से वशीभूत होकर सदैव अपने भक्तों का कल्याण करता है। देव दुर्लभ मानव शरीर आपको परमात्मा ने सत्कर्म करने के लिए दिया है मनुष्य क्षणिक सुख के लिए सभी प्रकार के अच्छे बुरे कार्य करता है।

कथा व्यास ने कहा कि मनुष्य मोह माया वश अज्ञानता के चलते शरीर के सुख को वास्तविक सुख एवं दुख को वास्तविक दुख मान लेता है जबकि यह शरीर तो आत्मा का आवरण मात्र है इसलिए सभी प्रकार के कर्म बंधन से मुक्त होकर निश्छल, निष्काम भाव से प्रभु की आराधना करें। कथा व्यास ने कहा कि निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र न भावा, अर्थात जो मनुष्य निर्मल मन का होता है और सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना करता है, वही प्रभु की कृपा का पात्र होता है।

*ग्राम बिजेशेपुर में पोते ने दादी पर किया चाकू से हमला*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिजेशेपुर में पोते ने दादी पर किया चाकू से हमला, महिला घायल। जानकारी के अनुसार बीती देर रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिजेशेपुर में लवकुश पुत्र चंदरी उम्र 22 वर्ष के द्वारा घर में गंदी गंदी गालियां दी जा रही थी, जिसका विरोध उसकी दादी सुंदरी पत्नी डालचंद 65 वर्ष ने किया।

विरोध से नाराज लवकुश ने अपनी दादी पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल सुंदरी को परिजन कोतवाली लेकर पहुंचे जहां पर पुलिस ने तत्काल सुंदरी को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इस संबंध में जब अपराध निरीक्षक रविंद्र पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, मामला देर रात का है महिला की डॉक्टरी करा दी गई है, डॉक्टरी में धारदार हथियार से हमले की पुष्टि नहीं हुई है, प्राप्त तहरीर के आधार पर 323,504 धारा में अपराध दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।