*चार्वी गुप्ता ने नीट परीक्षा में 646 अंक प्राप्त करके बढ़ाया क्षेत्र का मान*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केसरी गंज निवासिनी चार्वी गुप्ता ने नीट परीक्षा में 646 अंक प्राप्त करके बढ़ाया क्षेत्र का मान, परिजनों एवं क्षेत्र में खुशी की लहर। ज्ञातव्य है कि ग्राम केसरी गंज निवासी श्रीकृष्ण गुप्ता की सुपौत्री चार्वी पुत्री पंकज गुप्ता ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रेंक 7957 में 646 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।
प्रतिभाशाली छात्रा के परिवार और गांव में खुशी का माहौल। क्षेत्र के मनोज गुप्ता, रमा निकेत सिंह, प्रदीप जैन, कन्हैया गुप्ता, विशाल गुप्ता, सुधाकर मिश्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद वर्मा, दिनेश पटेल, रवि शाक्य, जाबिर खान, जय सिंह,आदि ने सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसे शुभकामनाए दी। चार्वी गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए डॉक्टर बनकर क्षेत्र की सेवा का संकल्प दोहराया।
Jun 16 2023, 16:05