ग्राम पंचायत भदफर के मजरा रमुआपुर में एक घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी की ग्राम पंचायत भदफर के मजरा रमुआपुर में अज्ञात कारणों के चलते एक घर में लगी आग, तेज हवाओं के चलते घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रमवापुर निवासी केशव राम पुत्र राम दयाल के घर में बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।
क्षेत्र में चल रही तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों एवं भदपर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर निजी संसाधनों एवं पंपिंग सेटों से काबू पाया। लेकिन तब तक घर गृहस्थी का सारा सामान साइकिल ठेलिया, अनाज बर्तन कपड़े आदि जलकर राख हो गये। पीड़ित केशव के अनुसार लगभग एक लाख रुपए से अधिक मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई ।
Jun 16 2023, 16:04