*जिलाधिकारी ने बीएचईएल जगदीशपुर में उद्यमियों/निवेशकों संग की बैठक*
अमेठी । आज बीएचईएल जगदीशपुर के परिसर में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में फैक्ट्री एक्ट रजिस्ट्रेशन, उद्यम रजिस्ट्रेशन अभियान एवं एमओयू इंप्लीमेंटेशन यूनिट की बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में जनपद के समस्त पेट्रोल पंप, राइस मिल एवं आरा मशीन संचालकों को फैक्ट्री एक्ट रजिस्ट्रेशन की नियमावली प्रोजेक्टर के माध्यम से सहायक निदेशक कारखाना अयोध्या द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का प्रेजेंटेशन किया गया। बैठक में लगभग 100 पेट्रोल पंप के मालिकों, 55 राइस मिलर्स एवं 60 आरा मशीन के संचालकों द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझा। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में सभी संचालकों को फैक्ट्री एक्ट रजिस्ट्रेशन को कराने के लिए नियमों एवं शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के बारे में बताया गया।
मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा सभी उद्यमियों के शंका का समाधान किया गया एवं सहायक निदेशक कारखाना को निर्देशित किया की सभी पेट्रोल पंप, राइस मिलर्स एवं आरा मशीन संचालकों को सभी तरह की तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके उपरांत शासन द्वारा संचालित उद्यम रजिस्ट्रेशन अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी लाइन डिपार्टमेंट्स के उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की वह अपने विभाग से संबंधित लाभार्थियों के अनिवार्य रूप से यूआरसी पोर्टल पर उद्यम रजिस्ट्रेशन अभियान के रूप में कराएं एवं ये अभियान 15 जून 23 तक संचालित है।
जनपद अमेठी का 7500 रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य निर्धारित है। इसके उपरांत एम0ओ0यू0 इंप्लीमेंटेशन यूनिट की बैठक आरंभ की गई, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी, सभी बैंकर्स एवं औद्योगिक निवेश हेतु इन्वेस्टर समिट में किए गए एम0ओ0यू0 के उद्यमियों की समस्या के निदान के संबंध में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक उद्यमी से वार्ता कर समीक्षा की गई। उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक द्वारा समिति को अवगत कराया गया की अभी तक जनपद में कुल 298 एमओयू संपादित हुए हैं, जिसमें लगभग 8650 करोड़ रूपए का निवेश प्रस्तावित किया गया है , नामित नोडल अधिकारियों द्वारा निवेशकों से की गई वार्ता एवं समीक्षा के दौरान कुल 52 एम0ओ0यू0 निवेश रुपए 2600 को सरकार द्वारा माह सितंबर 2023 में की जाने वाली प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए चिन्हित किया गया है।
जिसमें से 25 इकाइयों द्वारा निवेश सारथी पोर्टल पर लैंड फैसिलिटेशन अपडेट किया है, यदि अवशेष 27 इकाइयां भी निवेश सारथी पोर्टल पर लैंड फैसिलिटेशन अपडेट कर देते है तो सभी 52 इकाइयां प्रथम जी0बी0सी0 में सम्मिलित हो जाएंगी। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया की औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में कैंप लगाकर अवशेष इकाइयों का निवेश सारथी पोर्टल पर लैंड फैसिलिटेशन अपडेट कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निवेशकों से पूछा गया की यदि किसी निवेशक को कोई समस्या हो तो अवगत कराएं, तब उद्यमी सुधीर गुप्ता द्वारा उद्योग बंधु समिति द्वारा उनकी बैंक गारंटी अभी तक निर्गत ना करने का मुद्दा उठाया गया, जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा उपायुक्त उद्योग को आज ही बैंक गारंटी निर्गत कराने के निर्देश दिए।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि भारत सरकार के पोर्टल पर गोट फार्मिंग के लिए एम0ओ0यू0 किए गए लगभग 50 उद्यमियों का डाटा बैंकों द्वारा सहमति जारी नहीं करने के कारण उनका डाटा पोर्टल पर अपलोड नही हो पा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी ने 14 जून 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में सायं 5 बजे निवेशकों एवं बैंकर्स के साथ उनकी अध्यक्षता में बैठक आहूत करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को यह भी निर्देशित किया गया कि एम0ओ0यू0 की समीक्षा बैठक इंडस्ट्रियल सेक्टर वार कराई जाए। बैठक के दौरान उक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह, मुसाफिरखाना सविता यादव, सहायक श्रमायुक्त गोविंद यादव, कारखाना निदेशक अनंत वर्मा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र मिश्र, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक के प्रबंधक, क्षेत्रिय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रायबरेली सहित औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारी संजय सिंह अध्यक्ष लघु उद्योग भारती, आईआईए हेमंत विक्रम सिंह, इमर्जिंग बिजनेस चैंबर ऑफ कॉमर्स के मकसूद अहमद एवं निवेशक महबूब अहमद आदि उपस्थित रहे।
Jun 16 2023, 16:00