*समस्त ग्राम पंचायतों में ‘‘पीएम किसान संतृप्तीकरण अभियान’’ के अन्तर्गत शिविरों का हो रहा आयोजन*
अमेठी। उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 22 मई से जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में ‘‘पीएम किसान संतृप्तीकरण अभियान’’ के अन्तर्गत शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवनों पर प्रातः 09ः00 से सांय 05ः00 बजे तक किया जा रहा है।
जनपद की 682 ग्राम पंचायतों में से 624 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन पूर्ण कर लिया गया है तथा अवषेश ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन दिनांक 16 जून 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक आयोजित शिविरों में कुल 20154 किसानों की समस्यायें प्राप्त हुईं जिनमें से 14428 किसानों की शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है।
जनपद में कुल 294780 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को 14वीं किस्त भारत सरकार से अवमुक्त होने वाली है जिस किसान का भूलेख अंकन, ई0के0वाई0सी0 एवं बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होगा उन किसानों को योजनान्तर्गत 14वीं किस्त का लाभ प्राप्त नहीं होगा। किसान ई0के0वाई0सी0 को तीन प्रकार से करा सकते हैं।
1- ओ0टी0पी0 बेस्ड इसमें आधार से मोबाइल का लिंक होना अनिवार्य है अन्यथा की स्थिति में आधार से मोबाइल नम्बर लिंक कराने के पश्चात् ई0के0वाई0सी0 करायी जा सकती है। यह कार्य किसान स्ंवय अथवा कृषि विभाग के कार्मिक के द्वारा करा सकते हैं। 2- बायोमैट्रिक बेस इसमें आधार का मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य नहीं है, किसी भी जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से कराया जा सकता है एवं 3- फेस आधार आरडी एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके किया जा सकता है।
इसके माध्यम से इसमें पहली बार में आधार लिंक मोबाइल नम्बर की जरूरत है बाद में किये जाने वाले ई0के0वाई0सी0 में जरूरत नहीं है। यह कार्य किसान स्ंवय अथवा कृषि विभाग के कार्मिक के द्वारा करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपनी ई0के0वाई0सी0 अवश्य पूर्ण करायें। भूलेख अंकन हेतु किसान अपनी प्रमाणित खतौनी की प्रति विकासखण्ड में कृषि विभाग एवं तहसील में लेखपाल को उपलब्ध कराकर भूलेख अंकन का कार्य पूर्ण करा सकते हैं।
जिन किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है ऐसे किसान अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करायें अन्यथा की स्थिति में नजदीकी इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना खाता खुलवा सकतें है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसान भाइयों की सुविधा के लिए शासन के निर्देशानुसार 13 से 23 जून 2023 तक प्रत्येक कार्यदिवस में तहसील मुख्यालय पर 10ः00 बजे से 05ः00 बजे तक पीएम किसान संतृप्तीकरण शिविर/कैम्प संचालित किया जा रहा है जिसमें कृषि, राजस्व, डाक एवं जन सुविधा केन्द्र के कार्मिक उपलब्ध रहेगें उनसे सम्पर्क कर समस्या का निदान करा सकतें हैं।
जिन किसानों के डाटा में भूलेख अंकन, ई0के0वाई0सी0 एवं बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होगा उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आगामी किस्तों का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
Jun 16 2023, 14:11