दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, छात्रों से रस्सी के सहारे कूदकर बचाई जान
#fire_breaks_out_in_delhi_mukherjee_nagar_gyan_building
दिल्ली के मुखर्जी नगर में संस्कृति कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया है। कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल पर आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लगने के बाद कोचिंग सेंटर में मौजूद छात्र रस्सी के सहारे नीचे उतरकर जान बचाते हुए दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया है।
कोचिंग सेंटर में आग आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे लगी। कोचिंग सेंटर में आग लगी देख छात्रों में हड़कंप मच गया। छात्र चीख-पुकार मचाने लगे। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाना और छात्रों का रेस्क्यू करना शुरू किया।
बताया जा रहा है कि आग बिजली के मीटर में लगी थी, जिससे पूरे कोचिंग सेंटर में धुआं भर गया। डर के मारे छात्रों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान चार छात्र घायल भी हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दमकल विभाग के मुताबिक, सभी छात्रों को रेस्क्यू कर लिया गया है। किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं लगी है। स्थिति कंट्रोल में है।
दिल्ली डीसीपी सुमन नलवा ने घटना के बारे में न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘घायल कुछ छात्रों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। हालांकि, किसी तरह के गंभीर नुकसान या किसी के जीवन के लिए खतरा उत्पन्न नहीं हुआ। बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बिजली के एक मीटर में आग लगी थी। हालांकि, आग बड़ी नहीं थी, महज एक मीटर में फैल गई थी। लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे घबड़ा गए और बिल्डिंग के पीछे के रास्ते से नीचे उतरने का प्रयास करने लगे। रस्सी के सहारे इमारत से नीचे उतरने में 4 छात्र घायल हुए। हालांकि आग से कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। छात्रों को मामूली चोटें आई हैं।
Jun 15 2023, 16:35