गया में केंद्र सरकार के नौ साल की तबाही-बर्बादी के खिलाफ महागठबंधन के सभी घटक दलों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

गया : शहर के नगर प्रखंड चंदौती में केंद्र सरकार के नौ साल की तबाही-बर्बादी के खिलाफ महागठबंधन के सभी घटक दलों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। 

इस धरना में जदयू, राजद, कांग्रेस, माले, सीपीआई व सीपीएम के कार्यकर्ता शामिल हुए। 

धरना को संबोधित करते हुए पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहां कि पिछले नौ सालों से भाजपा की जो झूठ बोलने की हकूमत है वह देश की जनता को ठगने वाली बात है। 

पहले जब केंद्र में मोदी सरकार आई थी, तो देश की जनता से महंगाई की मार कम करने और प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। किसानों की आय दुगुनी करने के साथ-साथ तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ चले ऐतिहासिक आंदोलन के बाद एमएसपी पर कानून बनाने का भी केंद्र सरकार का वादा था।

लेकिन देश की जनता आज चरम तबाही-बर्बादी, महंगाई, लूट-दमन के दौर से गुजर रही है। अगर अभी से ही जनता जागरूक नहीं हुई तो देश की संपत्तियों को केंद्र में बैठी सरकार बेचने का काम कर रही है। जिसको लेकर आज महागठबंधन के नेताओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है और आने वाले चुनाव में भाजपा को जनता मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

मोहनपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्याकांड के फरार तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

गया : जिले के मोहनपुर थाना की पुलिस ने हत्याकांड के फरार तीन आरोपी टेंपु मांझी, तरेगनी देवी, रामस्वरूप मांझी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि मगध विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत ग्राम बड़की बभनी की रहने वाला दशरथ मांझी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि इनकी लड़की की शादी 10 वर्ष पूर्व प्रभु मांझी के पुत्र से हुआ था। इनकी लड़की को ससुराल वाले द्वारा दहेज को लेकर बार-बार प्रताड़ना एवं मारपीट की घटना की जाती रही। 

जिसके बाद 17 अक्टूबर 2022 सूचना दिया गया कि आपकी लड़की की हत्या कर दी गई है। इसकी सूचना पर जब लड़की के परिजन वहां पहुंचे थे तो देखा कि इनकी बेटी मृत अवस्था में घर के बाहर आंगन में है। जिसके बाद वादी के द्वारा मोहनपुर थाने में लिखित आवेदन देकर ससुराल वाले पर दहेज को लेकर हत्या कर देने का प्राथमिकी दर्ज कराया, जिसका कांड संख्या 905/2022 दर्ज किया गया और अनुसंधान प्रारंभ किया गया। 

जिले में लंबित कांडों में वांछित फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मोहनपुर थानाध्यक्ष द्वारा कांड के तीन नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ के बाद आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

तुतवाडी रोड में एसएम एंटरप्राइजेज एंकर बाय पैनासोनिक डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम का हुआ फीता काटकर शुभारंभ

गया। शहर के तुतवाडी रोड में एसएम एंटरप्राइजेज के नाम से एंकर बाय पैनासोनिक डिस्ट्रीब्यूटर शोरूम का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में एंकर कंपनी के ए.एस.एम पावर डिवीजन अमित कुमार के भव्य हाथों से फीता काटकर किया गया। 

इस मौके पर एंकर बाय पैनासोनिक शोरूम के प्रोपराइटर मनोज कुमार और समीर कुमार ने बताया कि एंकर कंपनी के पंखा, स्विच, वायर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री उचित दामों पर मिलेगी। आज शोरूम का शुभारंभ किया गया है।

यहां पर एंकर कंपनी से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान उपलब्ध है जो उचित दामों पर दिया जाएगा। खासकर यह दुकान थोक विक्रेता है। दुकानदार यहां से खरीदारी कर सकते है। एक बार आवश्य शोरूम में पधारे और एंकर क्वालिटी को देखें। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

समाजसेवी के कहने पर विश्व रक्त दिवस पर छोटू प्रजापति ने रक्तदान कर बचाई युवक की जिंदगी

गया/डुमरिया। रक्तदान को महादान यूं ही नहीं कहा जाता है। जरूरत के समय किसी को रक्त देकर उसकी जान बचाना बहुत बड़ा कार्य है। राजद नेता सह युवा समाजसेवी पवन चंद्रवंशी ने अपने युवा टीम के सदस्य छोटू प्रजापति से रक्तदान करवा कर सोनपुरा निवासी शिक्षक सुदीप के जीवन को बचाने का कार्य किया।

बताया गया कि इमामगंज विधानसभा के युवा समाजसेवी पवन चंद्रवंशी से बी पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध करवाने की बात कही,पवन चंद्रवंशी ने अपने युवा टीम के सदस्य छोटू प्रजापति से सम्पर्क कर बुलाया और ब्लड जांच करवाया अस्पताल पहुंचकर पवन चंद्रवंशी के नेतृत्व में छोटू प्रजापति ने एक एक यूनिट रक्त देकर मरीज की सहायता की। पवन चंद्रवंशी हमेशा इस तरह के कार्य के लिए चर्चा में बना रहते है। पिछले कोरोना काल में भी गरीब के इलाज,दवाई शहरो में फसे मजदूर के अनाज, भोजन का व्यवस्था कराते रहे थे।

रक्तदान महादान है, हमेशा करे इससे किसी की जान बच सकती है।आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित हो सकता है। छोटू ने मैगरा के निजी अस्पताल में सोनपुरा निवासी शिक्षक सुदीप कुमार को ब्लड की कमी होने की वजह से हालात बिगड़ते जा रहा था इसका सूचना मिलते ही छोटू ने मैगरा पहुंचकर बी पॉजिटिव ब्लड देने का काम किया रक्त चढ़ने के बाद सुदीप कुमार की स्थिति में सुधार हो रहा है। छोटू ने बताया कि युवाओं को स्वास्थ्य के लिए रक्तदान करना चाहिए। आज विश्व रक्त दिवस पर ब्लड देकर बहुत खुश हु,हमने आज 4 थी वार रक्त दान किया हूं।

12 दिनों से लापता ग्रामीण का शव पहाड़ से मिला, मकान के छज्जा निकालने पर पड़ोसी से हुए थे झगड़ा, परिजनों ने पड़ोसी पर जताया आशंका

गया। मैगरा-डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भदवर थाना के चहरापहरा निवासी 60 वर्षीय बिंदेश्वर मिस्त्री का शव बुधवार दोपहर बाद रगरावली पहाड़ से परिजनों ने खोज निकाला। मृतक बिंदेश्वर मिस्त्री 3 जून की सुबह लगभग 6 बजे घर निकले थे। वे गांव के दक्षिण में स्थित जंगल में लकड़ी लाने गए थे।

लौट कर घर नहीं आने पर परिजन लगातार तलाश कर रहे थे। मंगलवार के दिन जलावन की लकड़ी लाने जंगल गई कोशला गांव की महिला से जंगल में एक क्षत-विक्षत शव देखने की खबर मिलने के बाद बुधवार के दिन मृतक का पुत्र मुकेश कुमार अपने परिजनों के साथ महिला की निशानदेही के आधार पर रगरावली पहाड़ पर शव की तलाशना आरंभ किया। चार-पांच घंटे के खोजबीन के बाद क्षत-विक्षत शव मिला। शव मिलने की खबर पाकर भदवर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है।

मृतक की पत्नी कौशल्या देवी ने पति के गायब होने के बाद भदवर थाना को एक आवेदन दिया था। आवेदन में अपने पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदारों सहित कुल सात लोगों को नामजद करते हुए पति के अपहरण और हत्या की आशंका व्यक्त किया था। मकान के छज्जा निकालने की बात पर पति के गायब होने के दो दिन पूर्व पड़ोसियों से हुए झगड़े को आधार बनाते हुए उसने पति की हत्या की आशंका व्यक्त की थी। लगातार खोजबीन और थान द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होता देख कौशल्या देवी के द्वारा आवेदन देकर इमामगंज डीएसपी से भी उचित कार्रवाई की मांग की गई थी। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्ट: स्ट्रीटबज्ज टीम

नगर निगम के नगर आयुक्त ने हिट वेब को लेकर पेयजल व्यवस्था की समीक्षा बैठक की, पदाधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

गया। गया नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने हिट वेब को लेकर नगर निगम क्षेत्र में कराए जा रहे पेयजल व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें गया नगर निगम के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता मौजूद रहे।

कार्यपालक अभियंता जलापूर्ति द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 43 टैंकरों से 75 स्थानों पर नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकतानुसार और ट्रिप बढ़ाकर नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराएं। साथ ही नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने खराब पड़े चापाकलों के लिस्ट का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया है।

 कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया की वार्ड no 01, 02, 29, 53 में वैट का बोरिंग फेल हो गया था, जिसमे उक्त 04 स्थानों पर बोरिंग कराने का निर्देश दिया गया था, जिसके आलोक में बोरिंग का कार्य प्रगति पर है। वार्ड पार्षदों द्वारा वार्ड no 4, 24, 27 एवं 23 के वैट में पाइप लाइन जोड़ने का अनुरोध किया गया था, जिसपर निर्देश दिया गया की आदेश प्राप्त कर पाइपलाइन का कार्य अति शीघ्र कराएं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी हीटवेव रहने का पूर्वानुमान जारी, DM ने हीटवेव को लेकर चिकित्सा अधिकारियों के साथ किए बैठक, दिए कई दिशा निर्देश

गया। गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों, प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वर्ष 2019 में 16 जून को हीट वेव कुछ लोगों की मृत्यु हुई थी। 

इस वर्ष वर्तमान समय मे मौसम विभाग द्वारा अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी हीटवेव रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। सभी प्राइवेट एवं सरकारी अस्पताल पूरा अलर्ट मोड में कार्य करें। रात्रि के दौरान भी तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं देखी जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों तथा एंबुलेंस में आइस पैक मौजूद रहे। इसके साथ-साथ अस्पतालों में डीप फ्रीजर ओ आर एस, पारासिटामोल इत्यादि की मुकम्मल व्यवस्था रहे। 

सभी आशा एवं एएनएम के पास पर्याप्त मात्रा में ओआरएस का पैकेट एवं पारासिटामोल रहे, यह सुनिश्चित कराएं। सभी प्राइवेट एवं सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखें। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने स्तर से भी लोगों तक हीटवेव से बचाव संबंधित जागरूकता करें क्या करें क्या ना करें इत्यादि जो भी s&op हैं उसे लोगों को जरूर बताएं। आने वाले 4 से 5 दिन पूरा अलर्ट मोड में कार्य करें। उन्होंने नगर निकाय के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बड़े बड़े आकार के कम से कम दो कमरा 24 घंटे के अंदर चिन्हित करें तथा उक्त स्थान पर पर्याप्त संख्या में वाटर कूलर एवं बेड की व्यवस्था रखें ताकि विपरीत परिस्थिति में उक्त कमरा का प्रयोग किया जा सके।

   

उन्होंने लोगों से अपील किया है कि दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक यथासंभव बाहरी कार्य ना करें। हीटवेव के दौरान सभी पीएचसी पूरी तत्परता से समुचित इलाज करें। विशेष परिस्थिति के बाद ही मरीज को रेफर करें अन्यथा अपने अस्पताल में ही उनका इलाज करें। प्रायः देखा जाता है कि बिना कोई विशेष कारण के मरीज को रेफर करने के दौरान गोल्डन टाइम खत्म हो जाती है जिसके कारण मरीज की मृत्यु हो जाती है। इन सब छोटी-छोटी बातों को विशेष रुप से ध्यान दें और सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पारा मेडिकल स्टाफ प्रखंड स्वास्थ्य मैनेजर अपने अपने प्रखंडों में उपस्थिति सुनिश्चित रखें।

जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग के तमाम पदाधिकारियों कर्मचारियों की छुट्टी 19 जून तक रद्द करें ताकि अच्छे ढंग से मरीजों को इलाज हो सके। उन्होंने सभी प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने अस्पतालों में हीटवेव से आने वाले मरीजों को इलाज करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा नगर निकाय के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सुबह-सुबह कचरा उठाओ वाले वाहनों में हीटवेव से बचाव संबंधित माइकिंग करवाते रहें।

रिपोर्ट: मनीष कुमार। 

खरीफ महाभियान के तहत प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन, प्रखंड प्रमुख समेत इन पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से किया उद्घाटन


गया : जिले के आमस प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार मे बुधवार को खरीफ महा अभियान -2023 की शुरूआत की गई।इस दौरान प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला--सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक प्रसाद प्रियदर्शी, कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रवीण कुमार, प्रखंड उधान पदाधिकारी शिवलोक सिंह, टीवीओ डॉ कुमार रविकांत, BTM दीपक कुमार शुक्ला, एटीएम रुद्र कुमार सिंह, सीओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक प्रसाद प्रियदर्शी ने किया। उन्होंने करीब 30 से 40 किसानों की उपस्थिति में खरीफ महाअभियान- 2023 के आयोजन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही तीव्र बीज विस्तार, बीज ग्राम योजना एवं बीज से संबंधित अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गई हैं। इसके साथ ही खरीफ मौसम में विभिन्न फसलों अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य एवं बीज अनुदान के बारे में जानकारी दी गई।

तकनीकी सत्र के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा खरीफ फसलों के उत्पादन से संबंधित जानकारी दी गई है तथा प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला की शुरुआत कर किसानों को बेहतर लाभ मिलने की बात बताई गई। 

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने कहा कि प्रखंड में कई सारे ऐसे पंचायत हैं जहाँ के किसान जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ नही उठा पाते हैं क्योंकि किसानों के पास प्रतिदिन प्रखंड के चक्कर लगाने का समय नही होता है। इस पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी को गम्भीरता से विचार करना चाहिए। 

उन्होंने कहा प्रखंड के कृषि सलाहकार और कृषि समन्यवक को किसानों के घर पर जाकर जानकारी देनी चाहिए और सप्ताह में कम से कम दो दिन पंचायतों में खुले कार्यालय पर रहना चाहिए ताकि किसानों बिन प्रखंड के चक्कर लगाए हुए भी जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ ले सके।

किसानों को कार्यक्रम का सूचना नहीं मिलने पर जताया नाराजगी

आमस प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में प्रखंड स्तरीय कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लेकिन इस कार्यक्रम से संबंधित किसान को सूचना तक नहीं मिल पाया। क्रायक्रम में उपस्थित किसान अशोक यादव, सुनील यादव से पूछे जाने पर बताया की। इस कार्यक्रम का हमलोग को कोई सूचना नहीं था। हमलोग अपने अच्छे को आधार कार्ड बनवाने आए हुए थे।तो हमलोग को बता चला तो आए हैं।

वहीं, किसान संजीत प्रसाद,सतेंद्र यादव,वीरेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, रामदेव यादव, सतेंद्र यादव बताया की इस कार्यक्रम के बारे में हमलोग को कोई सूचना मिला। जिसे किसानो कहा की अगर हमलोग की बीच अगर किसान सलाहकार आयेंगे तो हमलोग जरूर पूछेंगे की कृषि से जुड़ी कोई भी कार्यक्रम के बारे में हमलोग को सूचना क्यों नहीं दिया जाता है।

रिपोर्ट धनंजय कुमार

बड़ी खबर : बाल सुधार गृह में एक बंदी की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों का आरोप 2-3 बंदियों ने मुंह बांधकर जमकर की पिटाई, परिवार में मचा कोहराम

गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बाल सुधार गृह में एक बंदी की पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया है। मृतक बाल बंदी का नाम अविनाश सिंह है. वह जमीनी विवाद की वजह से गिरफ्तार हुआ था. अविनाश की मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि बीती रात 2-3 बंदियों ने मिलकर अविनाश सिंह का गमछे से मुंह बांधकर जमकर पिटाई की है जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है. पिटाई के बाद बाल सुधार गृह प्रबंधन ने स्थानीय एएनएमसीएच में इलाज के लिए ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्थानीय रामपुर थाना की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है पर बाल सुधार गृह प्रबंधन इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

महागठबंधन के नेताओ ने भाजपा के कमरतोड़ महंगाई को लेकर धरना के पूर्व तैयारी पर बैठक

गया/डोभी। आगामी 15 जून को प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन में ग्रामीणों की बेहतर प्रदर्शन के लिए महागठबंधन के नेताओं ने डोभी प्रखंड क्षेत्र के एक कार्यालय में सामूहिक बैठक किया।

इस बैठक में सभी लोगों ने केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों और उसके नतीजे से सामने आई महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी जैसी समस्या को लेकर महागठबंधन में शामिल नेताओं की ओर से राज्यव्यापी धरना का कार्यक्रम तय किया गया। मंगलवार के दिन महागठबंधन के नेताओ ने डोभी में धरना पूर्व तैयारी, व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया।

इस बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले के शेरघाटी विधानसभा के भाकपा माले प्रभारी रामलखन प्रसाद की अध्यक्षता में की गई। वही, बैठक का संचालन राजद के प्रखंड अध्यक्ष ललन चौधरी उर्फ संतोष कुमार ने किया। बैठक में ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाने संबंधी बातों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस मौके पर राजद के वरिष्ट नेता उमेश यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र मांझी, माले के प्रखंड सचिव संजय मंडल, जदयू प्रदेश सचिव पंचायती राज एवं नगर निकाय अविनाश पटेल, हम पार्टी के संगठन सचिव उपेंद्र मंडल, सुनील कुमार, छोटू मांझी, उत्तम कुमार, राजेश यादव, राजद नेता विनोद कुमार, उदय मांझी, छात्र राजद नेता अनुज कुमार सहित काफी संख्या में महागठबंधन के नेताओं ने मौके पर उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।