समाजसेवी के कहने पर विश्व रक्त दिवस पर छोटू प्रजापति ने रक्तदान कर बचाई युवक की जिंदगी
गया/डुमरिया। रक्तदान को महादान यूं ही नहीं कहा जाता है। जरूरत के समय किसी को रक्त देकर उसकी जान बचाना बहुत बड़ा कार्य है। राजद नेता सह युवा समाजसेवी पवन चंद्रवंशी ने अपने युवा टीम के सदस्य छोटू प्रजापति से रक्तदान करवा कर सोनपुरा निवासी शिक्षक सुदीप के जीवन को बचाने का कार्य किया।
बताया गया कि इमामगंज विधानसभा के युवा समाजसेवी पवन चंद्रवंशी से बी पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध करवाने की बात कही,पवन चंद्रवंशी ने अपने युवा टीम के सदस्य छोटू प्रजापति से सम्पर्क कर बुलाया और ब्लड जांच करवाया अस्पताल पहुंचकर पवन चंद्रवंशी के नेतृत्व में छोटू प्रजापति ने एक एक यूनिट रक्त देकर मरीज की सहायता की। पवन चंद्रवंशी हमेशा इस तरह के कार्य के लिए चर्चा में बना रहते है। पिछले कोरोना काल में भी गरीब के इलाज,दवाई शहरो में फसे मजदूर के अनाज, भोजन का व्यवस्था कराते रहे थे।
रक्तदान महादान है, हमेशा करे इससे किसी की जान बच सकती है।आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित हो सकता है। छोटू ने मैगरा के निजी अस्पताल में सोनपुरा निवासी शिक्षक सुदीप कुमार को ब्लड की कमी होने की वजह से हालात बिगड़ते जा रहा था इसका सूचना मिलते ही छोटू ने मैगरा पहुंचकर बी पॉजिटिव ब्लड देने का काम किया रक्त चढ़ने के बाद सुदीप कुमार की स्थिति में सुधार हो रहा है। छोटू ने बताया कि युवाओं को स्वास्थ्य के लिए रक्तदान करना चाहिए। आज विश्व रक्त दिवस पर ब्लड देकर बहुत खुश हु,हमने आज 4 थी वार रक्त दान किया हूं।
Jun 14 2023, 22:59