अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी हीटवेव रहने का पूर्वानुमान जारी, DM ने हीटवेव को लेकर चिकित्सा अधिकारियों के साथ किए बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
गया। गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों, प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वर्ष 2019 में 16 जून को हीट वेव कुछ लोगों की मृत्यु हुई थी।
इस वर्ष वर्तमान समय मे मौसम विभाग द्वारा अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी हीटवेव रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। सभी प्राइवेट एवं सरकारी अस्पताल पूरा अलर्ट मोड में कार्य करें। रात्रि के दौरान भी तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं देखी जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अस्पतालों तथा एंबुलेंस में आइस पैक मौजूद रहे। इसके साथ-साथ अस्पतालों में डीप फ्रीजर ओ आर एस, पारासिटामोल इत्यादि की मुकम्मल व्यवस्था रहे।
सभी आशा एवं एएनएम के पास पर्याप्त मात्रा में ओआरएस का पैकेट एवं पारासिटामोल रहे, यह सुनिश्चित कराएं। सभी प्राइवेट एवं सरकारी अस्पताल में मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखें। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने स्तर से भी लोगों तक हीटवेव से बचाव संबंधित जागरूकता करें क्या करें क्या ना करें इत्यादि जो भी s&op हैं उसे लोगों को जरूर बताएं। आने वाले 4 से 5 दिन पूरा अलर्ट मोड में कार्य करें। उन्होंने नगर निकाय के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बड़े बड़े आकार के कम से कम दो कमरा 24 घंटे के अंदर चिन्हित करें तथा उक्त स्थान पर पर्याप्त संख्या में वाटर कूलर एवं बेड की व्यवस्था रखें ताकि विपरीत परिस्थिति में उक्त कमरा का प्रयोग किया जा सके।
उन्होंने लोगों से अपील किया है कि दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक यथासंभव बाहरी कार्य ना करें। हीटवेव के दौरान सभी पीएचसी पूरी तत्परता से समुचित इलाज करें। विशेष परिस्थिति के बाद ही मरीज को रेफर करें अन्यथा अपने अस्पताल में ही उनका इलाज करें। प्रायः देखा जाता है कि बिना कोई विशेष कारण के मरीज को रेफर करने के दौरान गोल्डन टाइम खत्म हो जाती है जिसके कारण मरीज की मृत्यु हो जाती है। इन सब छोटी-छोटी बातों को विशेष रुप से ध्यान दें और सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पारा मेडिकल स्टाफ प्रखंड स्वास्थ्य मैनेजर अपने अपने प्रखंडों में उपस्थिति सुनिश्चित रखें।
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग के तमाम पदाधिकारियों कर्मचारियों की छुट्टी 19 जून तक रद्द करें ताकि अच्छे ढंग से मरीजों को इलाज हो सके। उन्होंने सभी प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने अस्पतालों में हीटवेव से आने वाले मरीजों को इलाज करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा नगर निकाय के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सुबह-सुबह कचरा उठाओ वाले वाहनों में हीटवेव से बचाव संबंधित माइकिंग करवाते रहें।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jun 14 2023, 20:52