महागठबंधन के नेताओ ने भाजपा के कमरतोड़ महंगाई को लेकर धरना के पूर्व तैयारी पर बैठक
गया/डोभी। आगामी 15 जून को प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन में ग्रामीणों की बेहतर प्रदर्शन के लिए महागठबंधन के नेताओं ने डोभी प्रखंड क्षेत्र के एक कार्यालय में सामूहिक बैठक किया।
इस बैठक में सभी लोगों ने केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों और उसके नतीजे से सामने आई महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी जैसी समस्या को लेकर महागठबंधन में शामिल नेताओं की ओर से राज्यव्यापी धरना का कार्यक्रम तय किया गया। मंगलवार के दिन महागठबंधन के नेताओ ने डोभी में धरना पूर्व तैयारी, व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले के शेरघाटी विधानसभा के भाकपा माले प्रभारी रामलखन प्रसाद की अध्यक्षता में की गई। वही, बैठक का संचालन राजद के प्रखंड अध्यक्ष ललन चौधरी उर्फ संतोष कुमार ने किया। बैठक में ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाने संबंधी बातों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस मौके पर राजद के वरिष्ट नेता उमेश यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र मांझी, माले के प्रखंड सचिव संजय मंडल, जदयू प्रदेश सचिव पंचायती राज एवं नगर निकाय अविनाश पटेल, हम पार्टी के संगठन सचिव उपेंद्र मंडल, सुनील कुमार, छोटू मांझी, उत्तम कुमार, राजेश यादव, राजद नेता विनोद कुमार, उदय मांझी, छात्र राजद नेता अनुज कुमार सहित काफी संख्या में महागठबंधन के नेताओं ने मौके पर उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Jun 14 2023, 16:48