सीतापुर में बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक की मारी टक्कर, मौत
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।लहरपुर सीतापुर मार्ग पर ग्राम गनेशपुर चौराहे पर सीतापुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक पैदल जा रहे युवक को मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौत।
मंगलवार की देर शाम सीतापुर की तरफ से मोटर साइकिल पर सवार उत्तम निवासी ग्राम रूढ़ाभवनाथपुर और उनके साथ उनका साथी बिना हेलमेट लगाए आ रहा थे, तभी अचानक ई रिक्शा से उतर रहे सलीम 30 वर्ष निवासी मीनपुर जनपद खीरी को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, घायल सलीम को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस दुर्घटना में बाइक चला रहे उत्तम भी गंभीर रूप से घायल हो गये, गंभीर रूप से घायल उत्तम की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम भेजा जा रहा है।
Jun 14 2023, 13:21