सड़क हादसे में घायल बालिका की इलाज के दौरान मौत
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमुवापुर मोड़ के निकट सड़क हादसे में घायल बालिका की इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार रामप्रसाद पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम नबीनगर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विगत 8 जून की शाम उनकी लड़की सुनीता 14 वर्ष पानी देकर वापस घर जा रही थी। तभी लहरपुर की तरफ से एक ही मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोगों ने बाइक से सुनीता को जोरदार टक्कर मार दी ।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई घायल को इलाज हेतु नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया था, सीतापुर में हालत में सुधार न होने पर सुनीता को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जवाब दे दिया था, सुनीता को लेकर परिजन गांव वापस आ गए, जहां पर उसकी मंगलवार को मौत हो गई। घायल बालिका की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Jun 14 2023, 13:21