तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी पर कसा ईडी का शिकंजा, हिरासत में बिगड़ी हालत, आईसीयू में भर्ती
#tamil_nadu_minister_senthil_balaji_admitted_to_hospital
तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री वी सेंथिल बालाजी एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच का सामना कर रहे हैं। बुधवार सुबह वी सेंथिल बालाजी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जैसे ही अधिकारियों उनको अपने साथ ले जाने लगे वैसे ही वो फफक कर रो पड़े। इसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। ईडी के अधिकारी तुरंत उनको अस्पताल ले गए। डीएमके सांसद और वकील एनआर एलांगों ने बताया कि सेंथिल बालाजी को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। डिसके बाद डीएमके ने सेंथिल के साथ मारपीट और टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।
डीएमके ने लगाया टॉर्टर करने का आरोप
डीएमके के नेताओं का आरोप है कि बालाजी ने अपने परिसरों पर छापेमारी के बाद बेचैनी की शिकायत की थी। राज्य के मंत्री पीके सेकर बाबू ने कहा कि बालाजी की हालत देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें टॉर्चर किया गया हो। पी सेकर बाबू ने सेंथिल बालाजी के हालात को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि विद्युत मंत्री को अभी आईसीयू में रखा गया है। वह बेहोशी की हालत में हैं और अपना नाम पुकारे जाने पर भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। उनके कान के पास सूजन है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी ईसीजी में भी काफी उतार-चढ़ाव हैं। बाबू ने आरोप लगाया कि बालाजी को टॉर्चर किया गया है।
डीएमके सांसद और वकील एनआर एलांगों ने बताया कि सेंथिल बालाजी को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। डीएमके नेता ने कहा कि ईडी ने आधिकारिक तौर पर बालाजी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की। उन्होंने बताया कि जब वो अस्पताल पहुंचे थे तो देखा कि सेंथिल बालाजी को आईसीयू में ट्रांसफर किया गया था। डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। उनकी स्थिति क्या है वो डॉक्टर ही बता सकते हैं। डीएमके सांसद ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे उनके साथ मारपीट की गई हो। डॉक्टर को अच्छे से रिपोर्ट तैयार करना चाहिए।सभी चोटों के निशान भी नोट करने की आवश्यकता है। आधिकारिक तौर पर तो रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
ईडी पर आरोप लगाते हुए सांसद ने कहा कि कल सुबह सात बजे मंत्री को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया गया। सुबह से लेकर 14 जून की रात 2.30 बजे तक किसी भी दोस्त, रिलेटिव, वकील से मिलने नहीं दिय गया। दो बजे अचानक से उनको हॉस्पिटल ले गए। सांसद ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि जब उनको एडमिट कराया गया था तो उनको होश नहीं था।
क्या है मामला?
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में करूर जिले से ताल्लुक रखने वाले द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कद्दावर नेता बालाजी से जुड़े परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की थी। उच्चतम न्यायालय ने बालाजी के खिलाफ कथित ‘नौकरी के बदले नकदी’ घोटाले में पुलिस और ईडी को जांच की अनुमति दी थी, जिसके कुछ महीने बाद यह कार्रवाई की गई। ईडी ने धन शोधन मामले की जांच के तहत मंगलवार को चेन्नई, करूर और इरोड में बालाजी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की है।
Jun 14 2023, 13:00