गया में धोखाधड़ी के मामले में फरार दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आइसक्रीम मटेरियल के थोक एवं खुदरा विक्रेता से किया था धोखा खड़ी
गया। बिहार के गया में बोधगया थाना की पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार दो आरोपी मुकेश कुमार गोस्वामी एवं मोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
जानकारी देते हुए एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 26 अप्रैल 2023 को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजेंद्र आश्रम टिल्हा महावीर स्थान के रहने वाले आलोक कुमार के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि हम आइसक्रीम मटेरियल का थोक एवं खुदरा विक्रेता है।
आइसक्रीम फैक्ट्री का संचालक मुकेश कुमार गोस्वामी एवं उसके भाई द्वारा इनके दुकान से आइसक्रीम बनाने वाला उपकरण 14 लाख 93 हजार रुपया में खरीद कर ले गया, जब पैसे की मांग किया गया तो मुकेश कुमार गोस्वामी के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक का चेक दिया गया, जब बैंक में निकासी के लिए गए तो बैंक मैनेजर द्वारा बताया गया कि चेक बाउंस हो गया है।
उसके बाद पुनः दोबारा दूसरा चेक दिया गया, जब उसको भी बैंक में निकासी के लिए गए तो बैंक मैनेजर द्वारा बताया गया कि खाता में पैसा नहीं रहने कारण निकासी नहीं हो सकते हैं। जिसके बाद लिखित आवेदन के आधार पर बोधगया थाने में कांड संख्या 369/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
जिले में लंबित कांडों में वांछित फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धोखाखड़ी करने के मामले का आरोपी आया है जिसके बाद बोधगया थाना की पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में फरार आरोपी मुकेश कुमार गोस्वामी, मोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर मोहला का रहने वाला है। जिससे पूछताछ की जा रही है उसके बाद आगे की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Jun 13 2023, 20:46