*स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, गोरखपुर व सैफई में प्रवेश हेतु फार्म जिला खेल कार्यालय अमेठी में उपलब्ध*
अमेठी । जिला क्रीडा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, गोरखपुर तथा सैफई (इटावा) में सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में बालक, बालिकाओं के प्रवेश हेतु फार्म जिला खेल कार्यालय, अमेठी में उपलब्ध है।
इच्छुक खिलाड़ी रुपए 200 देखकर फार्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ हेतु कक्षा 6 (केवल बालक वर्ग) में प्रवेश हेतु जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल खेलों में ही प्रवेश प्रदान किया जाएगा।
इसी क्रम में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज, गोरखपुर के कक्षा 6 में प्रवेश हेतु बालक बालिका वर्ग में जिमनास्टिक, वालीवाल, कुश्ती एवं हाकी केवल बालिका वर्ग हेतु प्रवेश प्रदान होगा, तथा स्पोर्ट कॉलेज सैफई (इटावा) में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु बालक वर्ग में एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, हाकी, कुश्ती, कबड्डी, तैराकी एवं बैडमिंटन तथा बैडमिंटन व जूडो केवल बालिका वर्ग में प्रवेश प्रदान किए जाएंगे। प्रवेश हेतु आयु सीमा 1 अप्रैल 2011 से पहले और 31 मार्च 2014 के बाद का जन्म वर्ष ना हो अर्थात 1 अप्रैल 2023 को अभ्यर्थी की आयु 9 से 12 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक चयन प्रक्रिया क्षेत्रीय खेल कार्यालय डाभासेमर अयोध्या में दिनांक 15 जून 2023 को वालीबाल एवं बैडमिंटन बालक/बालिका वर्ग, फुटबॉल व क्रिकेट केवल बालक वर्ग तथा जूडो केवल बालिका वर्ग एवं दिनांक 16 जून 2023 को एथलेटिक केवल बालक वर्ग, तैराकी, कबड्डी बालक वर्ग एवं हांकी, जिमनास्टिक, कुश्ती बालक/बालिका वर्ग की प्रारंभिक चयन/ट्रायल प्रक्रिया प्रातः 8:00 बजे से उपरोक्तनुसार प्रारंभ किया जाएगा।
Jun 13 2023, 17:17