*दहेज को लेकर विवाहिता को पीटा*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव पुलिस को लल्लन खान पुत्र यासीन खान निवासी ग्राम समदा मजरा माडरम्उ थाना विश्वा ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पुत्री जुलैखा की शादी 5 वर्ष पूर्व कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम सिकंदरा निवासी सिराज पुत्र रहमत अली के साथ की थी।
ससुराली पक्ष के द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग ₹5 लाख को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित व मारा पीटा जा रहा था। जिसकी जानकारी उसकी पुत्री द्वारा समय-समय पर उसे दी जाती रही, विगत 12 जून को मेरी पुत्री जुलेखा को₹5 लाख की मांग को लेकर दामाद, ससुर, सास, ननद, देवर के द्वारा मारपीट कर घर से भगा दिया गया और कहा गया कि ₹5 लाख लाकर दो तभी यहां रह सकोगी।
मेरी पुत्री की गोद में 3 वर्ष की एक लड़की भी है, मेरी पुत्री रोती गाती किसी तरह से घर पहुंची, पिता के द्वारा तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर लगाई गई न्याय की गुहार, कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक डी एन तिवारी ने बताया कि, प्रार्थना पत्र मिला है दोनों पक्षों को बुलाया गया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Jun 13 2023, 17:09