*पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु तहसील स्तर पर 13 से 23 जून तक होगा शिविर का आयोजन*
अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर वृहद शिविरों के बाद अब तहसील स्तर पर भी शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें किसानों की ईकेवाईसी के साथ-साथ योजना से जुड़ी अन्य समस्याओं हेतु प्रत्येक कार्यालय दिवस में दिनांक 13 से 23 जून 2023 तक प्रातः 10ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक तहसील मुख्यालय पर शिविर संचालित किये जायेगें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 14वीं किस्त हेतु किसानों का पीएम किसान पोर्टल पर भूलेख अंकन, ईकेवाईसी एवं बैंक खाते का आधार सीडिंग एवं एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया) से लिंक होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि शिविर का आयोजन तहसील मुख्यालय पर उस स्थान पर किया जायगा, जहां पर अधिक से अधिक किसानों को दर्शित हो।
तहसील मुख्यालय पर आयोजित होनें वाले शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार राजस्व कार्मिकों एवं कृषि विभाग के कार्मिकों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में किसानों के मध्य किया जायेगा। इसके साथ ही तहसील स्तर पर प्राप्त होने वाली उपरोक्त मुख्य शिकायतों (भूलेख अंकन, ईकेवाइर्सी एवं बैंक खाते से आधार सीडिंग व एनपीसीआई) का निस्तारण प्रतिदिन मौके पर ही किया जाना सुनिश्चित किया जायगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर में तैनात समस्त कार्मिकों की उपस्थिति अनिवार्य हो जिससे कि शिविर में आने वाले समस्त किसानों की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जा सके।
Jun 13 2023, 16:55