*वरिष्ठ लिपिक नउहउल हक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर ;(सीतापुर)। विगत 

पांच जून को तालगांव क्षेत्र में शारदा सहायक खीरी ब्रांच नहर में  लहरपुर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक नउहउल हक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। 

परिजनों के द्वारा हरीर के बावजूद थाने में नहीं लिखी जा रही थी रिपोर्ट,सीतापुर पुलिस अधीक्षक की फटकार के बाद तालगांव थाने में जीजीआईसी के वरिष्ठ लिपिक की हत्या का अभियोग सोमवार देर शाम दर्ज हुआ। हाई प्रोफाइल मामले में क्राइम ब्रांच और तालगांव की पुलिस के साथ-साथ खैराबाद थाना पुलिस ने भी जांच शुरू की । 

ज्ञातव्य है कि स्वाधीनता संग्राम सेनानी अल्लामा फ़ज़ल-ए-हक़ खैराबादी के प्रपौत्र वा जीजीआईसी लहरपुर के वरिष्ठ लिपिक का शव तालगांव इलाके से निकली शारदा सहायक नहर से पांच जून को मिला था। संदिग्ध स्थितियों को देख मृतक की पत्नी शबाना ने शव के पोस्टमार्टम के बाद हत्या की आशंका जताते हुए 6 जून को तहरीर दी थी, लेकिन तालगांव पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पक्ष एसपी घुले सुशील चंद्रभान से मिला ऐसे में एसपी ने खुलासे को लेकर क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी सौंपी।

तालगांव थाना प्रभारी की हीलाहवाली को देखते हुए परिवार के सदस्य व प्रख्यात फिल्मकार जावेद अख्तर ने यूपी के डीजीपी से शिकायत की और तमाम सूचनाएं साझा की। सोमवार को तूल पकड़ते मामले में एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कोतवाल तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर को तत्काल केस दर्ज करने के निर्देश दिए।  

दोपहर बाद तूल पकड़ते मामले में क्राइम ब्रांच, तालगांव पुलिस के अलावा खैराबाद एसओ एके सिंह ने भी मामले में जांच शुरू की । सीओ लहरपुर सुजीत कुमार दुबे का कहना है की हत्या का केस दर्ज किया गया है दो थानों की पुलिस के अलावा जिले की क्राइम ब्रांच जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही वारदात का खुलासा हो जाएगा। सीओ लहरपुर सुजीत कुमार दुबे ने बताया कि अपराध संख्या 174/23 के अंतर्गत धारा 364, 302, 201 के तहत केस दर्ज किया गया है।

*आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों ने कलेक्ट्रेट में किया हल्ला बोल, एक कर्मचारी की हालत बिगड़ी, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ व डीएम को सौंपा*

फर्रुखाबाद l आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर हल्ला बोल के साथ ही नारेबाजी की और कहा कि संविदा कर्मियों के सामने नौकरी जाने का संकट गहराता जा रहा है सभी कर्मियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी l प्रदर्शन के दौरान एक संविदा कर्मचारी की हालत बिगड़ गई उसे तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया l

आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ और डीएम को सौंपा है जिममे कहा है कि कोविड काल में तैनात संविदा कर्मियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए कहा किजिले में तैनात 136 आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों ने ज्ञापन सौंपा l

संविदा कर्मियों ने कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की,कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान एक संविदा कर्मी पूजा सक्सेना की हालत बिगड़ी, 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल को भेजा गयाlसीएम के नाम ज्ञापन में संविदा कर्मी NHM में शामिल कराए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे l ज्ञापन देने को लेकर काफी देर तक होती रही रस्साकशी, फिर 5 लोगों ने डीएम को ऑफिस में पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है,जिससे भड़के अन्य संविदा कर्मियों ने परिसर में नारेबाजी शुरू कर दी और सभी के सामने ज्ञापन देने की बात कही,इस दौरान नवाबगंज सीएचसी में तैनात आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी पूजा सक्सेना की उल्टी होने के चलते हालत बिगड़ गई और वह108 एंबुलेंस के पहुंचने पर भी पूजा सक्सेना ने बैठने से इंकार किया।

कहा कि जब तक सभी के सामने ज्ञापन नहीं ले लिया जाएगा तब तक हॉस्पिटल नहीं जाएगी lइसके बाद डीएम के कक्ष में पहुंचकर सभी प्रदर्शनकारी संविदा कर्मियों के सामने पुनः ज्ञापन सौंपा l संविदा कर्मियों ने मानदेय का भुगतान सही समय पर दिलवाए जाने की डीएम से गुहार लगाई है l

*प्रदेश सरकार बाल श्रम उन्मूलन के लिए दृढ़ संकल्पितः ठा रघुराज सिंह*

लखनऊ। उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष, ठा रघुराज सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में बाल श्रम उन्मूलन के लिए दृढ़ संकल्पित है तथा सरकार का प्रयास है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जाये।

इसके लिए आवश्यक है कि ऐसे बच्चे, जो विभिन्न आर्थिक व परिवारिक कारणों से बाल श्रम में संलिप्त हैं, उन्हें बाल श्रम से अवमुक्त कराकर विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाय तथा उनके परिवार के वयस्क सदस्यों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जाय, ताकि वह आर्थिक कारणों से अपने बच्चों को कार्य पर न भेजंे और उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाये।

ठा रघुराज सिंह ने आज अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित वृहद जनजागरण कार्यक्रम में यह वक्तव्य दिए। उन्हांेने कहा कि बाल श्रम देश में अभिशाप की तरह है। इससे उस परिवार के भविष्य के साथ-साथ बच्चों का भी भविष्य खराब हो रहा है। प्रदेश सरकार ऐसे मामलों में बाल श्रमिकों के पुनर्वासन एवं उनकी शिक्षा के प्रति संवेदनशील है और इस पर गम्भीरता से कार्य कर रही है। इस कार्य में समाज, स्वयंसेवी संस्थाओं और स्वयं बाल श्रमिकों के परिवारों का भी सहयोग आवश्यक है।

इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन प्रमुख सचिव, अनिल कुमार-III ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी और श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर जी के निर्देश हैं कि बाल श्रम विषय पर अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जाये और अधिक से अधिक समाज के लोगों को बाल श्रम उन्मूलन के कार्यक्रमों में सम्मिलित किया जाये, ताकि जल्द से जल्द प्रदेश को बाल श्रम मुक्त किया जा सके।

उन्होंने कहा कि बाल श्रम उन्मूलन व पुनर्वासन कार्यों में ट्रेड यूनियन, नियोक्ता संगठनों, समाजसेवी संगठनों व शैक्षणिक संस्थानों एवं विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसीलिए यदि हमें प्रदेश को बाल श्रम मुक्त कराना है तो सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होेंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का कोई भी बच्चा बालश्रम मे संलिप्त न होकर शिक्षा की मुख्यधारा में सम्मिलित होकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करें।

प्रमुख सचिव ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम में लगे बच्चों के शोषण के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। चूंकि बाल श्रम बच्चे की शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व शैक्षिक विकास पर सीधे प्रभाव डालता है। ऐसी स्थिति में इस प्रथा को जल्द से जल्द समाप्त किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष नया सवेरा योजना से आच्छादित 20 जनपदों के 200 ग्राम पंचायतों एवं शहरी वार्डों को बाल श्रम मुक्त घोषित किया जा रहा है।

पूर्व में भी वर्ष 2018-2022 के मध्य 508 ग्राम पंचायतों व शहरी वार्डों को बाल श्रम मुक्त घोषित किया जा चुका है। ऐसे ही चरणबद्ध रूप से नया सवेरा योजना से आच्छादित इन 20 जनपदों को शीघ्र ही पूरी तरह बाल श्रम मुक्त घोषित करा लिया जायेगा, इसके लिए बहुत कठिन परिश्रम करना होगा और इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार करना होगा।

सचिव, उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, निशा अनंत ने बताया कि उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के हितार्थ विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

साथ ही बोर्ड द्वारा शीघ्र ही निर्माण श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु प्रदेश के सभी 18 मण्डलों में अटल आवासीय विद्यालय का संचालन प्रारम्भ करने जा रहा है। वर्तमान में अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके है शीघ्र ही शैक्षणिक सत्र का प्रारम्भ किया जायेगा। कार्यक्रम में अपर श्रमायुक्त, अंजूलता ने बताया कि श्रम विभाग उत्तर प्रदेश में बाल श्रम उन्मूलन हेतु विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रहा है। बाल श्रम अधिनियम में दी गयी व्यवस्था के अन्तर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है और विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से बाल श्रमिक, कामकाजी बच्चों व उनके परिवारों का पुनर्वासन सुनिश्चित कराया जाता है।कार्यक्रम में उपस्थित यूनीसेफ प्रतिनिधि ने कहा कि यूनीसेफ लगातार कई वर्षों से श्रम विभाग उत्तर प्रदेश के साथ कार्य कर रहा है।

जिसमें यूनीसेफ समय-समय पर तकनीकी सहयोग प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि गत 5 वर्षों से अधिक समय से श्रम विभाग के साथ मिलकर नया सवेरा योजना का संचालन किया जा रहा है। नया सवेरा योजना के अन्तर्गत प्रदेश के बाल श्रम से सर्वाधिक प्रभावित 20 जिलों में गत वर्षों में बहुत ही सार्थक परिणाम प्राप्त हुये है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत कामकाजी बच्चों का चिन्हांकन कर, उसे शिक्षा की मुख्यधारा में सम्मिलित कराया जा रहा है।

इस योजना के तहत कामकाजी बच्चों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से भी लाभान्वित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन जिलों में नियमित सर्वेक्षण होता है तथा यूनीसेफ के सहयोग से उपलब्ध कराये गये तकनीकी रिसोर्स पर्सन समय-समय पर डोर-टू-डोर भी कामकाजी बच्चों को चिन्हित कर विद्यालयों में नियमित कराते हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों व जिलों से आये हुए लगभग 600 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सभी क्षेत्रों से अपर/उप श्रमायुक्त, सहायक श्रमायुक्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, नियोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि, ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि दिलीप कुमार सिंह मुख्यालय, सरजू राम कानपुर क्षेत्र, राकेश द्विवेदी लखनऊ क्षेत्र, प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये पार्षद, सभासद, ग्राम प्रधान, बाल श्रमिक विद्या योजना के लाभार्थी, उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थी मौजूद रहे।

*माफिया अजीत के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर*

 गोरखपुर।माफिया कोई भी हो वह बक्सा नहीं जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कहावत सत्य होती दिखाई दे रही पीडब्ल्यूडी कांड से चर्चा में आए माफिया अजीत शाही अपनी दबंगई के बदौलत बेतियाहाता आवास विकास कॉलोनी में नगर निगम की बेशकीमती 31 डिस्मिल जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर मैरिज हाल चलाता था।

जिसे आज एसपी सिटी कृष्ण विश्नोई के नेतृत्व में माफिया गिरी करने वाले माफिया अजीत शाही की बोलती बंद करते हुए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव के साथ आवास विकास कॉलोनी बेतियाहाता माफिया अजीत शाही द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किए गए 31 डिस्मिल पर चलाए जा रहे।

बुलडोजर स्थल पर पहुंचकर अपने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाएं और अपर नगर आयुक्त दुर्गेश कुमार मिश्रा संयुक्त अपर नगर आयुक्त /ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरव की मौजूदगी में बने मकान को बाउंड्री वाल सहित ध्वस्त करा दिया बरहाल अजीत शाही जिला जेल में बंद है उसके करीबियों और उसके अवैध संपत्तियों का ब्यौरा अभी और तैयार किया जा रहा है उसे भी बहुत जल्द प्रशासन द्वारा ध्वस्त करा दिया जायेगा। 

 माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर किसी को बक्सने वाला नहीं है। भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में अजीत शाही के द्वारा नगर निगम की नजूल की 31 डिसमिल संपत्ति को अवैध तरीके से कब्जा कर चार कमरे किचन बनाकर मैरिज हाउस चलाया जा रहा था जो काफी दिनों से बंद चल रहा था पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल अपर नगर आयुक्त दुर्गेश कुमार मिश्रा संयुक्त अपर नगर आयुक्त/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ बेतियाहाता आवास विकास कॉलोनी फल मंडी के सामने पहुंच कर अवैध तरीके से कब्जे किए गए जमीन पर बाउंड्री व मकान को ध्वस्त कराया।

इस जमीन की कीमत 14 करोड़ के आसपास बताई जाती है

जानकारी के मुताबिक अजीत शाही और उसके गुर्गों ने कैंट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता में नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। 31 डिसमिल बेशकीमती भूमि जमीन पर इस गिरोह के लोग अर्से से कब्जा जमाए बैठे थे बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि माफिया अजीत शाही आपराधिक मामलों के अंतर्गत गोरखपुर की जेल में बंद चल रहा है।

बेतियाहाता दक्षिणी में लखनऊ हाइवे पर 31 डिस्मिल (1250 वर्म मीटर) भूमि पर पिछले 15 वर्ष से माफिया का अवैध कब्जा नगर निगम की बेशकीमती जमीन पर था जहा नगर निगम का बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया। सोमवार को नगर निगम के आला अधिकारी पहुंच कर घर में रखा सामान हटवाने के बाद बुलडोजर से मकान व चहारदीवारी को गिरवा दिया। नगर निगम और पुलिस की टीम बेतियाहाता पहुंची तो वहां गेट पर अजीत शाही के मॉ और पत्नी के नाम का बोर्ड लगा हुआ था।

मूल रुप से देवरिया के भाटपार रानी, पकड़ी बाबू गांव का रहने वाला माफिया अजीत शाही बेतियाहाता के आवास-विकास कालोनी में परिवार के साथ रहता है। 15 वर्ष पहले उसने आवास से 500 मीटर की दूरी पर लखनऊ हाइवे से सटे नगर निगम की 31 डिस्मिल बेसकीमती भूमि पर कब्जा कर लिया। माफिया ने यहां चहारदीवारी का निर्माण कराने के बाद चार कमरा, किचन व बाथरूम बनवाने के बाद गेट पर अपनी पत्नी व मां के नाम का बोर्ड लगा दिया।

योगी सरकार के बुलडोजर की कार्रवाई के बाद अजीत शाही शांत था। लेकिन बीते 12 मई 2023 को शाहपुर थाने में बैंककर्मियों को धमकाने व जबरिया वसूली करने के मामले में वह चर्चा में आ गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने माफिया अजीत शाही पर शिकंजा कसा तो उसके काले कारनामे सामने आने लगे। संपत्ति की जांच कराने पर अवैध कब्जे की जानकारी मिली तो पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को बेशकीमती जमीन के बारे में अवगत कराया नगर निगम की टीम हरकत में आई।

बता दें कि कैंट, शाहपुर,गीडा, गुलरिहा के साथ ही जिले के कई थानों में माफिया अजीत शाही के विरुद्ध हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी, बलवा, गैंगस्टर, गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के 35 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अजीत शाही द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई हर संपत्तियों की कुंडली खगाली जा रही बहुत ही जल्द इनके और इनके गुर्गों के ठिकानों पर योगी प्रशासन का बुलडोजर चलेगा।

*मोदी-योगी के नेतृत्व में ऊर्जा निर्यातक बनेगा भारत : गडकरी*

देवरिया। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ऊर्जा के विकल्पों पर जिस तरह से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रयास हो रहे हैं, उससे आने वाले वर्षों में देश ऊर्जा का निर्यातक बनेगा। 

श्री गडकरी सोमवार को देवरिया में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की 5 बड़ी सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता भी बनेंगे किसान

उन्होंने कहा कि अन्नदाता की तकदीर तब बदलेगी जब वह उर्जादाता भी बनेगा। इस देश को दुनिया का इकोनॉमिक सुपर पावर बनाने का सपना किसान ही पूरा करेंगे। श्री गडकरी ने कहा कि प्रदेश का लगातार विकास कर रहे योगी जी, इसी सोच के साथ दिशा में गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए एथेनाल उत्पादन पर अधिक जोर देने की जरूरत है। देश 16 लाख करोड़ रुपये का डीजल-पेट्रोल, गैस का आयात करता है। यदि एथेनॉल का उत्पादन बढ़ेगा तो आयात कम होगा और विदेश जाने वाला रुपया किसानों के घर जाएगा। उन्होंने कहा कि देश मे 1000 करोड़ लीटर एथेनाल की जरूरत है जबकि उत्पादन 500 करोड़ लीटर का ही है। 

श्री गडकरी ने कहा कि हाइड्रोजन ऊर्जा क्षेत्र का भविष्य है। उनकी मंशा है कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश हाइड्रोजन ऊर्जा बनाने वाला पहला राज्य बने क्योंकि योगी जी वेस्ट से वेल्थ बनाना जानते हैं। कचरे से, गंदे पानी से, बगास से हाइड्रोजन बन सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सौभाग्यशाली है कि उसके पास जमीन और पानी की कोई कमी नहीं है। 

मोदी की अगुवाई में बदल रही देश की तस्वीर

केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश की तस्वीर बदल रही है। उनके नेतृत्व में हम सभी देश के लिए, देश की जनता के लिए काम करते हैं। हमारी एक ही सोच है, हम दिन चार रहें न रहें, तेरा वैभव अमर रहे मां। 

सीएम योगी ने समाप्त किया गुंडाराज

श्री गडकरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में एक बार फिर श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक 'यदा यदा ही धर्मस्य…' का स्मरण कराते हुए कहा कि योगी जी ने यूपी से गुंडाराज को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कानून व्यवस्था में जो कड़ाई अपनाई, उससे दुर्जन शक्ति परास्त हो गई है।।

जो कहूंगा, डंके की चोट पर करूंगा

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि वह इलेक्ट्रिक वेहिकल, हवा में चलने वाली, पानी पर चलने वाली बस की बात करते हैं। और यह भी स्पष्ट करते हैं कि यह बातें हवा में नहीं हैं बल्कि जो कहूंगा, डंके की चोट पर करूंगा। बस आप सबका आशीर्वाद चाहिए।

*सेवक बन कर खड़े हैं मोदी अब जनता की बारी है: मनोज तिवारी*

बाराबंकी। केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर भाजपा ने मसौली में सोमवार को एक जनसभा का आयोजन करके उपलब्धियां गिनाई। बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि 9 साल से प्रधानमंत्री मोदी सेवक बन कर खड़े हैं।कहा कि अपनों का ख्याल रखते हुए दुनिया की भी चिंता करना मोदी की खासियत है। 

कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गांव और गरीब की दशा सुधारने के साथ ही देश की सांस्कृतिक विरासत को सजाने - संवारने में जुटे हैं। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर,राम मंदिर निर्माण सहित कई योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने 2024 के चुनाव में मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की जब पुरजोर वकालत की तो हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ ने भी हांथ उठाकर अपना समर्थन दिया। 

सपा मुखिया अखिलेश यादव की नैमीशरण्य यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के वक्त बहुत से बहुरूपिए आएंगे ,बरगलाएंगे मगर इनको 2024 के लोकसभा चुनाव में सबक सिखाना है। कहा मोदी ने देश का राजनीतिक एजेंडा बदल दिया है। देश की सीमाओं पर सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। सेनाओं को आधुनिक हथियारों से लैस करके मोदी देश की सुरक्षा को मजबूती देने में लगे हैं।

मनोज तिवारी ने अपने गाने के जरिए समर्थको को खूब लुभाया।कहा कांग्रेसी शासन में भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण चरम पर था,सरकारी योजनाओं में बिचौलिए 85 प्रतिशत तक कमीशन हड़प लिया करते थे।  कांग्रेसी सरकार में वोट देख कर योजनाएं बनाई जाती थी, जबकि मोदी सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर चल रहे हैं।उन्होंने पीएम आवास,उज्ज्वला,आयुष्मान योजना,स्वास्थ्य सेवाओं सहित मोदी सरकार की 9 सालों की उपलब्धियों पर जनता का ध्यान आकर्षित किया।

 प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने विकास कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए समर्थकों से वादा किया कि बाराबंकी के विकास के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को गरीब कल्याण के लिए मील का पत्थर बताया कहा कि किसान सम्मान निधि के रूप में प्रधानमंत्री मोदी 80 हजार करोड़ रुपए की धनराशि प्रतिवर्ष किसानों को प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने मोदी सरकार को गांव और गरीबों को समर्पित सरकार बताते हुए कई उपलब्धियां गिनाई।

राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए जनता से संकल्पित होने का आह्वान किया।जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने स्वागत एवम जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, राज्य मंत्री सतीश शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा,दिनेश रावत,एमएलसी अंगद सिंह,पूर्व विधायक शरद अवस्थी, बैजनाथ रावत,हरगोविंद सिंह,अमरीश रावत,डॉक्टर राम कुमारी मौर्य ,हर्षित वर्मा,संदीप गुप्ता,अरविंद मौर्य नवीन राठौर,विजय आनंद बाजपेई,प्रमोद तिवारी,दिनेश रावत,आशुतोष अवस्थी,रोहित सिंह,राजेश वर्मा,लल्लू रावत, मौजूद रहे।

*नशे में धुत कार चालक ने किया एक्सीडेंट, तीन की मौत*

नितिन गुप्ता

कानपुर बिल्हौर - बिल्हौर के माखन पुरवा गांव के निकट ककवन रोड पर हुआ भयानक एक्सीडेंट जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना को देखकर मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई, सूचना पर बिल्हौर पुलिस मौके पर पहुंच गई वहीं घटना को देखकर सभी का दिल दहल गया।

सिकंदरा से रसूलाबाद के रास्ते बिल्हौर से सीतापुर की ओर जा रही KIA कार संख्या यूपी 42 बीसी 9033 ने बिल्हौर के ककवन रोड माखन पुरवा गांव के निकट सड़क के किनारे बैठे 2 किसानों व एक साइकिल चालक को रौंद दिया जिससे तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई वही अनियंत्रित कार सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। कार के अगले दोनों एयर बैग खुल गए जिससे कार चालक अजीत कुमार पांडे की जान बच गई, उक्त कार चालक को एसीपी बिल्हौर इंद्र प्रकाश सिंह ने पुलिस हिरासत में होना बताया।

तीनों लोगों की मौत पर छाया मातम

मरने वालों में 2 लोग अपने खेत के किनारे सड़क पर बैठे ग्राम कमसान प्रधान जय सिंह के बड़े भाई सुरेंद्र सिंह (60 वर्ष) पुत्र जगदीश सिंह, अहिबरन पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम माखनपुरवा व साइकिल चालक घसीटे पुत्र दुल्ला निवासी ग्राम टीकापुरवा बिल्हौर कानपुर नगर के हैं। मृतक घसीटें बिल्हौर से आलू की बोरी लेकर अपने गांव टीका पुरवा जा रहे थे तभी उनके साथ यह हादसा हो गया। तीनों मृतक पेशे से किसान थे। घटना को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया एवं सैकड़ों लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस द्वारा तीनों शवों को बिल्हौर सीएचसी अस्पताल भेजा गया जहां से पोस्टमार्टम के लिए हैलट मोर्चरी अस्पताल भेज दिया गया।

मृतक घसीटे के एक पुत्र व 2 बेटी हैं जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है, सुरेंद्र सिंह के दो लड़के एवं एक शादीशुदा बेटी है वहीं अहिबरन के दो बेटे एवं दो बेटियां हैं। KIA कार से पानी की बोतल, नमकीन, सिगरेट, शादी का कार्ड, कुछ विजिटिंग कार्ड एवं एक खाली पर्स मौके से बरामद हुआ जिसको पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया।

कार चालक अजीत कुमार पांडे निवासी थाना महाराजगंज अयोध्या जो सीतापुर में पोस्टेड जेई शैलेंद्र कटियार को उनके पैतृक घर सिकंदरा कार से छोड़ने गया था। कार चालक अजीत कुमार पांडे नशे का आदी है एवं उसने बियर पी रखी थी जिसके चलते वापसी में उसने दर्दनाक हादसा करते हुए 3 लोगों को मौत के काल में पहुंचा दिया। बिल्हौर पुलिस के नेतृत्व में हाइड्रा क्रेन के द्वारा गड्ढे में पलटी कार को बाहर निकाला गया।

*तमंचा दिखाकर वीडियो से कार्यालय में मारपीट अभिलेख फाड़े जान मारने की धमकी*

खजनी।ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर कार्यरत तनवीर अशरफ अंसारी के कार्यालय में घुस कर मारपीट अभिलेख फाड़ने और कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। थाने में दी गई तहरीर में तनवीर ने बताया है कि आज मैं अपने कार्य क्षेत्र से लौटकर ब्लाक मुख्यालय पर 11.30 पूर्वान्ह विभागीय कार्य कर रहा था। उसी दौरान ग्राम पंचायत सैरों के पंचायत सहायक गुंजन के पति प्रदीप यादव पुत्र योगेन्द्र यादव अपने 4 से 5 साथियों के साथ मेरे कार्यालय में अचानक आए और भद्दी गालियां देते हुए मारपीट करने लगे बीच बचाव के दौरान तकनीकी सहायक मोहम्मद ताहिर को भी मां बहन की भद्दी गालियां देने लगे।

माजरा समझने से पहले आरोपियों ने मेज पर रखे सरकारी अभिलेखों को फाड़ दिया। मौके पर मौजूद ग्राम रोजगार सेवक औराई धर्मदास और ग्राम रावतडांड़ी के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि गणेश यादव ने बीच बचाव किया। जिसके बाद प्रदीप यादव और उनके साथी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचा लहराते हुए चले गए। ब्लाक परिसर में अफरा तफरी व भय का महौल बन गया। घटना के तत्काल बाद खण्ड विकास अधिकारी को दूरभाष पर सूचना दी गई।

ब्लाक परिसर में लगे सी०सी०टी०वी० फुटेज को खंगाला गया तो सारे युवक दो गाड़ियों से जाते हुए दिखाई दिए। जिसमें एक गाडी सफेद रंग की बोलेरो जिसका नं0 GJ16-AJ9735 तथा दूसरी गाडी अल्टो सफेद रंग की UP53-CU6994 है।

खजनी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के निर्देश पर केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ब्लाॅक के व्हाट्स एप ग्रुप में महिला पंचायत सहायक के द्वारा विभागीय कार्य में लापरवाही के लिए वीडियो तनवीर अशरफ के द्वारा टिप्पणी करने और चेतावनी देने पर नाराज़ महिला के पति ने अपने सहयोगियों के साथ घटना को अंजाम दिया है।

*आप छोड़कर कांग्रेस में हुए शामिल*

कानपुर। शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अंतर्गत आज लक्ष्मीपुरवा वार्ड से आम आदमी पार्टी से पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले इश्तियाक अहमद को शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने उन्हे विधिवत् कांग्रेस सदस्यता ग्रहण कराकर उनके साथ शामिल हुये।

आफताब आलम, मोहम्मद अरशद, कामरान रजा, मोहम्मद करीम, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद रईस, शाह फैंज, मोहम्मद अनीस व कलामुद्दीन आदि को भी कांग्रेस की सदस्यता दिलाकर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर सभी नव आगंतुको सहित उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने सभी को कांग्रेस की रीति नीति व सिद्धांतो का पालन करते हुये अपने क्षेत्र मे कांग्रेस को सुद्रढ बनाने मे सक्रियता से योगदान करने का आवाहन के साथ हर्ष प्रकट किया।

*विश्व रक्तदाता दिवस अवसर पर विभिन्न संगठनों ने निकाली जागरूकता रैली*

मीरजापुर। विश्व रक्तदाता दिवस अवसर पर विभिन्न रक्तदान संस्थाओं द्वारा रक्तदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इन संगठनों सहित विभिन्न विद्यालयों की सहभागिता रहे रक्तदान जागरूकता रैली के जरिए लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करते हुए रक्त की महत्व बताई गई तथा रक्तदान फायदे भी गिनाए गए।

सोसाइटी ऑफ केयर एंड हेल्प के तरफ से 12 जून को जिला मंडलीय चिकित्सालय के तत्वाधान में आयोजित रक्तदाता जागरूकता रैली में शामिल विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं द्वारा रक्तदान महादान की उपयोगिता बताते हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।

इस मौके पर रक्तदान जागरूकता शिविर में बड़ी संख्या में संस्था सहित नगर के गणमान्य जनों ने भाग लेकर रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्वरूप गुप्ता, आयुषी गुप्ता, आयुष्मान गुप्ता, संस्था के आकाश सिंह, राहुल चंद जैन, अनूप गुप्ता, विनोद गुप्ता, विकास पांडे, अंकुर सोनी आदि लोग शामिल रहे।

इसी क्रम में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान करने हेतु रक्तदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर बी कमल 

द्वारा हरी झंडी दिखाकर मंडलीय चिकित्सालय से रैली को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया गया। रैली में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्यगण विभिन्न कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं, मंडलीय चिकित्सालय के स्टाफ नर्स के साथ-साथ नगर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।