डोभी में विद्युत ऊर्जा की चोरी के मामले में 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज, लाखों का लगा जुर्माना
गया/डोभी। विद्युत विभाग के द्वारा छापामारी अभियान के दौरान सब स्टेशन डोभी के कनीय अभियंता सर्वेश कुमार विद्युत ऊर्जा की चोरी के मामले में स्थानीय थाना में पांच लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में जेई सर्वेश कुमार ने बताया बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत खपिया गांव में छापेमारी अभियान की गई जिसमें खपिया गांव के सुरेंद्र वर्मा पिता मोहन वर्मा, विजय मिस्त्री पिता बुद्धन मिस्त्री, छठन दास पिता धनपत दास अपने घरेलू परिसर में टोका फसाकर एवं बाईपास पर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे। इस दौरान साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड को भारी नुकसान हुआ है।
जिसमें सुरेंद्र वर्मा पर 64,977 रुपए, विजय मिस्त्री पर ₹26,146, एवं छठन दास पर ₹9,054 का जुर्माना लगाया गया है। वही नदरपुर गांव में के तौहिद मियां पिता इमाम मिया भी बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी में पकड़े जाने पर ₹20,079 का जुर्माना लगाया गया। साथ ही डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोडवा डीह गांव में भी अपने औद्योगिक परिसर में अवैध रूप से ठोकर फसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे सहदेव यादव पिता धनि यादव इनके ऊपर भी 3,97,398 रुपया का जुर्माना लगाया गया है।
विद्युत ऊर्जा की चोरी के मामले में विद्युत अभियंता ने स्थानीय थाना में पांचो आरोपियों के विरुद्ध स्थानीय थाना में मुकदमा को लेकर लिखित आवेदन दिया है। इस छापेमारी अभियान में मानव बल के रूप में दीपक कुमार, रमेश कुमार शामिल थे।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Jun 12 2023, 21:06