छात्र जदयू के मांग को कुलपति ने किया पूरा, आज जारी होगा बीएड सत्र 2021-23 परीक्षा की तिथि
गया : छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने सैकड़ों छात्रों के साथ मगध विश्वविद्यालय मे b.ed 2021-23 सत्र के द्वितीय परीक्षा करवाने के लिए धरना दिया। इस धरना का नेतृत्व कर रहे छात्र जदयू के मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कहा कि b.ed 21-23 सत्र के छात्रों का द्वितीय परीक्षा को लेकर आज शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया गया था जिसमें हम सबकी मांगे 31 अगस्त से पहले द्वितीय परीक्षा लेने का शेड्यूल जल्द से जल्द जारी किया जाए।
ज्ञात हो कि बीपीएससी के द्वारा सी टेट पास अभ्यर्थियों के लिए सम्मिलित होने के लिए उन्हें अपना द्वितीय परीक्षा देना अनिवार्य है। अगर इनकी परीक्षा नहीं हुई तो मगध विश्वविद्यालय के हजारों छात्र का भविष्य अंधकार में चला जाएगा। इन इन मांगों को लेकर जब मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही से हम लोगों ने इन सारी समस्याओं को रखा और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उसके उपरांत तुरंत कुलपति शशि प्रताप शाही ने छात्रों के समस्त घोषणा किया कि आज आप सभी की मांगों को पूरा कर दिया जाएगा और एग्जाम शेड्यूल की तिथि को आज जारी कर दिया जाएगा।
श्री उत्तम कुशवाहा ने कहा कि जिस तरह से कुलपति मगध विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए काम कर रहे हैं अगर लगातार इसी प्रकार करते गए तो आने वाले कुछ सालों में मगध विश्वविद्यालय कि ग्रेड में वृद्धि होगी और विश्वविद्यालय पर छात्र गर्व करेंगे। इस मौके पर निखिल कुमार, विवेक कुमार, पंकज, राजेश कुमार, प्रिंस कुमार, नवीन कुमार, राहुल कुमार, सौरभ कुमार, सत्यम कुमार, प्रत्युष समेत सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।
Jun 12 2023, 20:57