गया में भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल, रात्रि में बिजली कट से बढ़ा परेशानी, भाजपा नेता ने प्रशासन से किया यह मांग
गया। गया में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। लोगों जीना मुहाल हो गया है तो वही भीषण गर्मी में बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से आम लोग परेशान नजर आ रहे हैं। बिजली विभाग के द्वारा कई बार लगातार पॉवर काटने से काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिन तो छोड़ दिजिए रात्रि में कई बार पॉवर कट कर देने से रात्रि में लोगों को जीना मुहाल हो गया है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद एवं जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर ने बिजली विभाग के उच्चस्तरीय पदाधिकारी से मांग किया है कि स्वयं मानिटरिंग कर पता किया जाय की रात्रि में ही पॉवर क्यों कट हो जाता है। पावर कट हो जाने से छोटे-छोटे बच्चे एवं जिनके पास इन्वेर्टर की सुविधा उपलब्ध नहीं है वैसे परिवार भीषण गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। रात में सही से नीद नहीं पूरा होने से बीमार के शिकार हो रहे है।
भाजपा नेता ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग किया है कि अगर बिजली की ज्यादा खपत है तो उसकी व्यवस्था किया जाय। पॉवर कट करना इसका कोई समाधान नहीं है। क्यूंकि प्रतिदिन रात्रि में ही पॉवर कट किया जा रहा है। बिहार सरकार के द्वारा दावा किया जाता है कि पूरे बिहार में 24 घंटा बिजली मुहैया कराई जा रही है लेकिन गर्मी आते ही सरकार की नाकामियों सामने आ जाती है। गयाजी पर्यटकों एवं धर्मावलम्बी की धरती पर बिजली की घोर समस्या है।
Jun 12 2023, 20:09