*13 जून से चलेगा महाभियान, बकायेदारों से की जायेगी बकाया राशि की वसूली*


बलरामपुर । अधिशासी अभियंता विद्युत बालकृष्ण ने बताया की बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं से बकाया राशि की वसूली, अवैध रूप से विद्युत का उपभोग होने वाले परिसरों पर छापेमारी, स्वीकृत भार से अधिक भार, गलत विधा में विद्युत का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही के लिए क्षेत्रवार टीमों का गठन करके जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चेकिंग महाभियान दिनांक 13 जून से चलाया जायेगा। यह अभियान 16 जून तक निरन्तर चलता रहेगा। इसके अतिरिक्त प्रातः काल छापेमारी, उपखण्ड अधिकारियों के दिशा निर्देशन में करायी जायेगी।

चलाये जाने वाले महाभियान, प्राताकालीन एवं रात्रिकालीन कार्यवाहियों के दौरान बकायेदारों द्वारा बकाया राशि का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं तथा चेकिंग के दौरान परिसरों पर पायी जाने वाली अनियमितताओं के विरूद्ध टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

अतः समस्त उपभोक्ताओं से अपील है कि सघन चेकिंग महाभियान के दौरान अपने बकाये विद्युत बिलों का भुगतान करें। स्वीकृत भार से अधिकार भार का उपभोग करने पर खण्डीय अथवा उपखण्डीय कार्यालय से सम्पर्क कर उपभोग के अनुसार भार में वृद्धि सुनिश्चित करायें अन्यथा कि स्थिति में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

उपभोक्ताओं से यह भी अपील है कि अपने बकाये विद्युत बिलों का भुगतान कर दें अन्यथा कि स्थिति में टीम द्वारा मौके पर ही कनेक्शन को विच्छेदित कराने की कार्यवाही कर दी जायेगी तथा तहसील के माध्यम से आर०सी० भेजकर बकाये राशि की वसूली सुनिश्चित की जायेगी।

उपभोक्ताओं से यह भी अपील है कि वर्तमान में नये विद्युत कनेक्शनों के निर्गमन का कार्य प्रगति पर है। खण्डीय उपखण्डीय कार्यालय, क्षेत्रीय अवर अभियन्ता अथवा झटपट पोर्टल ( ऑन लाइन सुविधा) के माध्यम से नये संयोजन प्राप्त कर सकते हैं।

*नवागत डीएम अरविंद सिंह ने ट्रिजरी पहुंच किया कार्यभार ग्रहण, बोले-सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा के साथ जनपद के विकास कार्यों दी जाएगी प्रगति*


बलरामपुर । 2015 बैच में आईएएस नवागत डीएम अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में ट्रेजरी पहुंचकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कर कार्यभार ग्रहण किया। इसके बाद आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया की इससे पहले वह कानपुर जिले में विकास प्राधिकरण में वाइस चेयरमैन के पद पर कार्यरत थे।

उन्होंने बताया की वे लखीमपुर खीरी में सीडीओ के पद भी कार्य कर चुके है। नवागत डीएम ने बताया की उन्होंने आईआईटी बीएचयू से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया है। आईआईटी के बाद उन्होंने साउथ कोरिया में सैमसंग रिसर्च में कार्य किया एवं हॉनकोंग में बैंकर के रूप में कार्य किया। उन्होंने आईआईएम से एमबीए फाइनेंस की डिग्री भी प्राप्त किया है। आईएएस 2014 की परीक्षा में उनको 10वी रैंक प्राप्त हुई। उनका आईएएस बैच 2015 है।

उन्होंने कहा की शक्तिपीठ देवीपाटन की धरती में कार्य करने का मौका मिला ये सौभाग्य की बात है। जनपद के विकास कार्यों को सकारात्मक सोच एवं ऊर्जा के साथ बढ़ाया जाएगा। आमजनमानस की शिकायतों का प्रभावी निराकरण किया जायेगा।इसके उपरांत नवागत डीएम द्वारा कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलो का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

इस अवसर पर सीडीओ संजीव कुमार मौर्य,एडीएम प्रदीप कुमार,मुख्य कोषाधिकारी विनोद कुमार,एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर,एसडीएम उतरौला स्वप्निल यादव,अपर एसडीएम ओमप्रकाश उपस्थित रहे।

*कन्हैया की कथा को सुनकर भक्त हुए भाव विभोर*


तुलसीपुर । भ्रमण करते हुए जब गंगाचार्य ऋषि नंद के घर पहुंचे तब सभी ने उनका आरती उतार के कन्हैया के नामकरण के लिए आग्रह किया गंगा चार्य ऋषि नामकरण के पूर्व स्नान ध्यान कर कन्हैया के नामकरण के लिए उपस्थित हुए तब गांव के सभी लोग वहां मौजूद थे। कान्हा को कोई किसी नाम से कोई किसी नाम से पुकार रहा था कोई गोविंद कह रहा था कोई घनश्याम कह रहा था तो कोई गोपाला कह रहा था तो कोई सांवरिया कह रहा था।

इस तरह से ऋशी गंगा चार्य ने यशोदा के पुत्र का नाम कृष्ण रखा और रोहड़ी के पुत्र का नाम बलराम नामकरण के उपरांत गोपिया के साथ पूरे गांव वासी नृत्य कर बधाई गीत गाया। इसके उपरांत व्यास दद्दन महाराज ने कन्हैया ने कंस के द्वारा भेजी गई असुर पूतना, त्रिर्णावत, और सक्तासुर के वध का विस्तृत प्रसंग सुनाया कन्हैया की कथा को सुनकर श्रद्धालु पुष्प अर्पित कर भाव विभोर हो गए कन्हैया के नामकरण अवसर पर आयोजक अनिल कुमार श्रीवास्तव मनोज कुमार श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव गौरव श्रीवास्तव हर्षित श्रीवास्तव आदि ने भगवान कन्हैया की आरती उतार कर 56 भोग प्रसाद वितरण किया।

*कान्हा और रुक्मणी के विवाह में सभी भक्त झूमे*


तुलसीपुर ।श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण का रुक्मणी के साथ विवाह में मौजूद सभी महिलाओं ने घरातीयों के रूप में और पुरुष बारातियों के रूप में धूमधाम से विवाह उत्सव मनाया जय माल पड़ते ही वहां मौजूद सभी भक्त नृत्य करने लगे आतिशबाजी होने लगी कान्हा और रुक्मणी के विवाह में सभी भक्त जैसे खो गए ।

व्यास दद्दन महाराज द्वारा भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी जी के विवाह की कथा सुन भक्त भाव विभोर हो गए ऐसा प्रतीत हुआ जैसे वास्तविक भगवान के दर्शन हो गए कथा व्यास जी ने कथा में कंस के द्वारा अक्रूर जी को भेजकर भगवान श्री कृष्ण और सभी वृंदावन निवासियों को मेले में आने का न्योता देने के लिए भेजा और अपने साथ लेकर भगवान श्री कृष्ण सहित सभी वालों को मथुरा लेकर आए जहां भगवान श्री कृष्ण ने बड़े-बड़े पहलवानों मदमस्त हाथियों के वध के बाद कंस का वध कर दिया कथा सुनकर लोग भक्ति से सराबोर हो गए।

कंस के वध के उपरांत भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी के विवाह में वहां मौजूद सभी महिलाओं और पुरुषों ने मां तुलसी और ठाकुर जी महाराज की पूजा वंदना कर मां रुक्मणी का चरण पूजन किया और उपहार भेंट किए कथा को सुनने के लिए दूर दूर से आए लोगों में मुंबई से आशीष श्रीवास्तव गोवा से सौरभ श्रीवास्तव गोरखपुर से विशाल श्रीवास्तव बस्ती से विवेक श्रीवास्तव सहित तमाम लोग कथा सुनने पहुंचे आयोजक अनिल कुमार श्रीवास्तव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी का आरती वंदन कर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया ।

*शक्तिपीठ देवीपाटन मन्दिर के महंथ मिथलेश नाथ योगी ने नगर पालिका परिषद बलरामपुर का किया भ्रमण*


बलरामपुर । शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंत योगी मिथलेश नाथ जी महाराज ने बलरामपुर नगर पालिका परिषद का भ्रमण किया और नगरपालिका के अध्यक्ष सहित सभी सभासदों व कर्मचारियों को आशीर्वाद प्रदान किया। नगरपालिका के सौन्दर्यीकरण और विकास को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

मुख्यालय की नगरपालिका होने के कारण बलरामपुर नगर समृद्ध, सुसज्जित और विकसित बने इसके लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।उक्त अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय शर्मा,डीपी सिंह बैस,बब्लू आर्य,संजय शुक्ला,सरदार संप्रीत सिंह,गौरव मिश्रा,रवि गुप्ता, शिवम मिश्र और अकिंत त्रिपाठी आदि ने स्वागत किया।

*एएनएम को बांटा नियुक्ति पत्र*


बलरामपुर । मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उ०प्र०सरकार अधिनस्त सेवा चयन आयोग द्वारा जनपद बलरामपुर के लिए चयनित स्वास्थ्यकार्यकत्रियो(एएनएम)को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुये।

उक्त अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष भाजपा बलरामपुर बृजेन्द्र तिवारी ,मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर डॉ०सुशील कुमार जी,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ०एस०के०श्रीवास्तव जी,डॉ०वी०पी०सिंह एम०ओ०एन०एच०एम०,जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ०ए०के०चौधरी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवेंद्र मणि व अन्य स्वास्थकर्मी उपस्थित रहे ।

*बलरामपुर के कक्षा 10 के छात्र नंदलाल यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिख कर सम्मानित किया*


तुलसीपुर /बलरामपुर । परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कृषक राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खरदौरी, श्रीदत्तगंज, जनपद बलरामपुर के कक्षा 10 के छात्र नंदलाल यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिख कर सम्मानित किया है और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

विद्यालय के छात्र नंदलाल यादव ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2023 में प्रतिभाग किया था और इस विषय पर अपने विचार भी व्यक्त किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नंदलाल यादव को पत्र लिखकर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने और अपने विचार साझा करने के लिए धन्यवाद दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यालय के छात्र नंदलाल यादव को लिखे पत्र में कहा है कि आज की युवा पीढ़ी की ऊर्जा, आत्मविश्वास और क्षमताओं को देखकर मुझे अत्यंत गर्व होता है। इस युवा शक्ति से हमारे देश के आशाएं और आकांक्षाएं जुड़ी हुई है।

प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में नंदलाल यादव को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। विद्यालय के छात्र को शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए विद्यालय के प्रबंधक सर्वेश सिंह, प्रधानाचार्य विकास सिंह और विद्यालय परिवार ने प्रधानमंत्री का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

*विधायकगण की उपस्थिति में बाढ़ राहत एवं बचाव हेतु पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न*


बलरामपुर । बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य हेतु पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक विधायक बलरामपुर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, विधायक गैसड़ी एसपी यादव, चेयरमैन नगरपालिका बलरामपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक में विधायकगणो ने कहा की बाढ़ से बचाव के लिए बरसात पूर्व बंधो की मरम्मत एवं बाढ़ चौकिया, बाढ़ सुरक्षा समिति का संचालन कर दिया जाए। विधायक गणों ने बाढ़ को लेकर अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी कार्य समय से पूर्ण करा लिए जायेंगे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जेके लाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी,अधिशासी अभियंता सरयू नहर, राप्तीनगर, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार सिंह, आपदा सहायक राजेश कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*किसान भाई कीटनाशक दवाओं का प्रयोग करें कम-जिला कृषि रक्षा अधिकारी*


बलरामपुर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी आर0पी0 राना ने बताया कि वर्तमान समय में खरीफ की फसलों में धान की नर्सरी डाली जा रही है। किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि खरीफ की फसलों में बुवाई से पूर्व बायोपेस्टीसाइड् ट्राइकोडर्मा व ब्यूवेरिया बैसियाना का प्रयोग करते हुए भूमिशोधन/बीजशोधन अवश्य कर लें।

भारत सरकार द्वारा गठित उप समिति द्वारा अवगत कराया गया कि यूरोपीय संघ के देशों का निर्यात किए जा रहे बासमती चावल में ट्राइसाइक्लाजोल रसायन की अवशेष अनुमन्य मात्रा 0.01पी0पी0एम0 से अधिक पाया जा रहा है जिससे मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव का खतरा है।

उन्होंने चावल में प्रयोग किए जा रहे कीटनाशक रसायनों के स्तर को कम करने के लिए किसानों को सलाह देते हुये कहा कि यथासंभव बुप्रोफेजन 25 प्रतिशत एस0सी0 व टाªसाइक्लाजोल 75 प्रतिशत डब्ल्यू0पी0 का प्रयोग न किया जाए व वैकल्पिक रसायनों का प्रयोग करें।

बासमती धान की फसल में हरा/भूरा फुदका व सफेद पीठ वाला फुदका दिखायी पड़ने पर एसीफेट, इमिडाक्लोप्रिड, थइमेथोक्साम तथा झुलसा के नियंत्रण हेतु हेक्साकोनाजोल 5 प्रति0, मैंकोजेब 75 प्रति0 या कार्बेन्डाजिम 50 प्रति0 का प्रयोग करें। किसी भी दशा में रसायन की संस्तुत मात्रा से अधिक मात्रा का प्रयोग न करें बासमती उत्पादक किसान basmati.net पर पंजीकरण कर नवीनतम् जानकारी प्राप्त कर सकते है।

उन्होंने कृषक बन्धुओं से अपील किया है कि कृषि रक्षा रसायन अपने निकटवर्ती कृषि रक्षा इकाई से ही क्रय करें। वैध लाइसेन्सधारी डीलरों से कीटनाशकों की खरीद करते समय उनसे रशीद/कैशमेमो अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। किसान भाइ अपनी फसल में किसी भी प्रकार के कीट/रोग के प्रकोप की स्थिति में सहभागी फसल निगरानी एवं नियंत्रण प्रणाली के व्हाट्सएप नम्बर-9452247111 अथवा 9452257111 पर फोटो भेज कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

*श्रीमद भागवतकथा चौथे दिन भगवान कृष्ण - के जन्म और कंस बध कथा*

तुलसीपुर । श्रीमद् भागवत कथा की चौथे दिन हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया भगवान श्री कृष्ण के जन्म के पूर्व कंस द्वारा देवकी और वासुदेव का विवाह कर ले जाते समय आकाशवाणी के माध्यम से देवकी के आठवें पुत्र द्वारा कंस के वध की बात सुनकर कंस ने देवकी और वासुदेव को कारागृह में डाल दिया।

पुत्र होने की सूचना तुरंत देने का आदेश दे चला गया देवकी के प्रथम पुत्र होने पर वासुदेव ने कंस को प्रथम पुत्र सौंपा कंस ने कहा मेरा वध तो आठवां पुत्र करेगा इसको तुम वापस ले जाओ यह देखकर नारद मुनि और सभी देवताओं ने सोचा की इस तरह से तो कंस के पाप का घड़ा नहीं भरेगा और नारद मुनि ने आकर कंस को कमल फूल का उदाहरण देते हुए बताया इसकी पंखुड़ी इधर से गिनोगे तो भी आठ है। उधर से गिनोगे तो भी 8 ही है अतः अब तुम जानो और तुम्हारा काम यह सुनकर कंस नवजात बालक को उठाकर पत्थर पर पटक दिया ।

व्यास त्रिदेव महाराज उर्फ ददन महाराज के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की कथा सुनकर वहां मौजूद श्रद्धालु भावविभोर हो गए कथा समापन पर आयोजक अनिल कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट मनोज श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव हर्षित श्रीवास्तव मनोज मिश्रा राजेश आदि ने आरती वंदन कर भगवान श्री कृष्ण की पूजा की ।