*पुराने विवाद की रंजिश के चलते एक व्यक्ति की जमकर पिटाई*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला जोशी टोला में पुराने विवाद की रंजिश के चलते एक व्यक्ति की जमकर पिटाई, घायल व्यक्ति ने तलवार से हमला किए जाने का लगाया आरोप।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला जोशी टोला निवासी राम लखन पुत्र सुदर्शन जोशी 57 वर्ष ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि, वह सुबह आपस मे बैठ कर बातचीत कर रहा था तभी मोहल्ले के जीतू,रंजीत, बबलू पुत्र गण काम नाथ ने पुराने विवाद की रंजिश को लेकर गंदी गंदी गालियां दीं और विरोध करने पर उसे उपरोक्त लोगों ने जमकर लात घूंसों व लाठी-डंडों से मारा पीटा।
पीड़ित राम लखन ने आरोप लगाया है कि, रंजीत ने उस पर तलवार से हमला किया है जिससे उसके हाथ में काफी चोट आई है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर घायल का डाक्टरी परीक्षण कराकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है, इस संबंध में अपराध निरीक्षक रविंद्र पांडे ने बताया कि, प्राप्त तहरीर के आधार पर धारा 323,504 के तहत अभियोग पंजीकृत कर, घायल को एक्सरे के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, एक्स-रे रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Jun 12 2023, 17:12