*निर्माण कार्य आरंभ होने से लोगों ने ली राहत की सांस*
अमेठी। रतापुर रामगंज मार्ग कार्य प्रारम्भ होने से ग्रामीणों ने राहत की सास ली कई वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क बनाई गईं थी इसके पश्चात् सड़क की सुध नहीं ली गई थी ।सोनारी अग्रेसर सांगापुर मरुई रामचंद्रपुर सांगापुर रायपुर कई ग्रामसभा व सैकड़ो पुरवा के लोगो के लगभग 10 से 15 हजार से भी ज़्यदा के लोगों का आना जाना है पर सार्वजनिक कार्य स्थान विषेस पर प्रधान, जिला पंचायत,नेता, किसी संगठन पार्टी का कोई व्यक्ति बोलने को तैयार नहीं था।
तभी स्थानीय युवा विष्णु शंकर त्रिपाठी ने कार्य का बीड़ा उठाया और ग्राम प्रधान, किन्नर समाज, सरकारी अध्यापक जो पेसे से बधे होने के कारण बोल नहीं पाते ग्रामीणों, युवावो, व अन्य समाज के मध्य जागरूकता पैदा की विष्णु शंकर त्रिपाठी ने सड़क को पक्का करने की विषय को लेकर के अफसरों और नेताओं जनप्रतिनिधियों तक पत्राचार किया। अधिकारी यह कह कर के पल्ला झाड़ लेते थे कि सड़क विशेष मरम्मत को गई है ।जल्दी टेंडर कराकर के मरम्मत का कार्य प्रारंभ होगा विष्णु शंकर त्रिपाठी ने कहाँ की सार्वजनिक विषय को कराने के लिए समाज की विभिन्न शाखाओं संगठनों के साथ सामंजस्य स्थापित करना होता है।
इस कार्य विशेष पर अमेठी के सभी पत्रकार बंधुओं ने कार्य जल्द प्रारंभ हो इसलिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही त्रिपाठी जी ने उप जिला अधिकारी को भी आभार व्यक्त किया बता दें कि विष्णु शंकर त्रिपाठी के प्रयास के विगत 6 दिनों बाद कार्य प्रारंभ हो चुका था यह इसका प्रमाण है कि सार्थक सात्विक विचार अगर आपके पास हैं तो समाज आपके विचारो को स्वीकार कर लेता है।
Jun 12 2023, 17:06