*सड़क निर्माण में लीपापोती, उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग*


अमेठी। केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी में तहसील अमेठी ब्लॉक भादर में राष्ट्रीय राजमार्ग अयोध्या से प्रयागराज के बीच में संपर्क मार्ग रामगंज से अग्रेसर सोनारी विगत 15 वर्षों से भ्रष्टाचार के चलते आज तक ठीक से नहीं बन पाया क्षेत्र के लोगों को यह उम्मीद थी ।यह भाजपा सरकार है अब भ्रष्टाचार खत्म हो गया है ।

अगर अब कभी भी बनेगा तो काम अच्छा होगा लेकिन क्षेत्र के लोगों द्वारा आवाज उठाने पर काफी जद्दोजहद के बाद पुनः काम सड़क बनने का चालू हुआ । जिसमें ठेकेदार व जेई तथा अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से सड़क की सिर्फ लीपापोती कर सरकार के दिशानिर्देशों का मजाक बनाया जा रहा है। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर मानक विहीन काम करने वाले ठेकेदार और उसको पास करवाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए जिससे सरकार के बजट का जनता को सीधे लाभ मिल सके।

*निर्माण कार्य आरंभ होने से लोगों ने ली राहत की सांस*


अमेठी। रतापुर रामगंज मार्ग कार्य प्रारम्भ होने से ग्रामीणों ने राहत की सास ली कई वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क बनाई गईं थी इसके पश्चात् सड़क की सुध नहीं ली गई थी ।सोनारी अग्रेसर सांगापुर मरुई रामचंद्रपुर सांगापुर रायपुर कई ग्रामसभा व सैकड़ो पुरवा के लोगो के लगभग 10 से 15 हजार से भी ज़्यदा के लोगों का आना जाना है पर सार्वजनिक कार्य स्थान विषेस पर प्रधान, जिला पंचायत,नेता, किसी संगठन पार्टी का कोई व्यक्ति बोलने को तैयार नहीं था।

तभी स्थानीय युवा विष्णु शंकर त्रिपाठी ने कार्य का बीड़ा उठाया और ग्राम प्रधान, किन्नर समाज, सरकारी अध्यापक जो पेसे से बधे होने के कारण बोल नहीं पाते ग्रामीणों, युवावो, व अन्य समाज के मध्य जागरूकता पैदा की विष्णु शंकर त्रिपाठी ने सड़क को पक्का करने की विषय को लेकर के अफसरों और नेताओं जनप्रतिनिधियों तक पत्राचार किया। अधिकारी यह कह कर के पल्ला झाड़ लेते थे कि सड़क विशेष मरम्मत को गई है ।जल्दी टेंडर कराकर के मरम्मत का कार्य प्रारंभ होगा विष्णु शंकर त्रिपाठी ने कहाँ की सार्वजनिक विषय को कराने के लिए समाज की विभिन्न शाखाओं संगठनों के साथ सामंजस्य स्थापित करना होता है।

इस कार्य विशेष पर अमेठी के सभी पत्रकार बंधुओं ने कार्य जल्द प्रारंभ हो इसलिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही त्रिपाठी जी ने उप जिला अधिकारी को भी आभार व्यक्त किया बता दें कि विष्णु शंकर त्रिपाठी के प्रयास के विगत 6 दिनों बाद कार्य प्रारंभ हो चुका था यह इसका प्रमाण है कि सार्थक सात्विक विचार अगर आपके पास हैं तो समाज आपके विचारो को स्वीकार कर लेता है।

*वांछित अपराधी को पुलिस ने मुंशीगंज रोड बायपास फ्लाईओवर के पास से किया गिरफ्तार*


अमेठी। पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के मुंशीगंज रोड बायपास फ्लाईओवर के पास का है जहां करीब लगभग 11:00 बजे मुकदमा संख्या 218 बटा 22 धारा 457 380 भारतीय दंड संगीता में वांछित चल रहे अभियुक्त सर्वेश उपाध्याय उर्फ बीनू उपाध्याय पुत्र श्री राम उपाध्याय निवासी भगवानपुर मजरे उमापुर गाना पट्टी उम्र लगभग 36 वर्ष को मुंशीगंज रोड बायपास फ्लाईओवर के पास से करीब लगभग 11:00 बजे पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामचेत यादव कॉन्स्टेबल आनंद वर्मा पीआरडी कमलेश कुमार रहे शामिल।

*गायत्री परिवार अमेठी की सुपर100 टीम शान्तिकुंज हरिद्वार के लिए रवाना, 4 दिवसीय कार्यशाला में जायेंगे युवा*


अमेठी । शनिवार को गायत्री परिवार अमेठी की सुपर 100 टीम जनता एक्सप्रेस से शान्तिकुंज के लिए रवाना हुई। 11 से 14 जून तक युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार में अमेठी के युवाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में व्यक्तित्व विकास के साथ- साथ जीवन जीने की कला पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा युवाओं हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि उक्त शिविर के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को 4 दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से ऊर्जा भरी जायेगी। यही युवा अमेठी में युग निर्माण योजना के साधनात्मक, रचनात्मक और सृजनात्मक अभियानों को गति दी जायेगी।युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि जनपद के सभी ब्लाकों से युवाओं की भागीदारी उत्साहजनक है। 40 से अधिक युवा शान्तिकुंज शनिवार को पहुंच चुके हैं और लगभग 60 युवा रविवार की सुबह पहुंचेंगे। सुपर 100 में 40 प्रतिशत महिलाएं भी हैं। गायत्री परिवार का युवा जोड़ो अभियान निरंतर अमेठी में चल रहा है।

अमेठी में रक्तदान, वृक्षारोपण, नशामुक्ति अभियान, गृहे गृहे महायज्ञ में युवाओं की भूमिका सराहनीय है। चुने हुए विशेष 100 युवाओं को शान्तिकुंज की कार्यशाला में तराशा जायेगा और इन्हीं युवाओं के माध्यम से पूरे जनपद के हर गांव में गायत्री परिवार के कार्यक्रम चलाये जायेंगे। युवाओं को सही दिशा देना नितांत आवश्यक है और गायत्री परिवार इस दिशा में निरन्तर जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है।

शान्तिकुंज जाने वालों में डॉ० दीपक सिंह, महेंद्र मिश्र, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, रमेश कुमार सिंह, अभिजीत त्रिपाठी, सुधीर अग्रहरि, नवीन मिश्र, अमन शुक्ला, अविनाश सिंह, डॉ० मीनाक्षी सिंह, कोमल मिश्र, कविता, सविता, अभिलाषा तिवारी, रोली सिंह, राघवेंद्र सिंह, विपुल मिश्र, देवी प्रसाद, कुमुद सिंह, जन्मेंजय तिवारी, आलोक सिंह, चंद्रकेश, आशीष ओझा, हरिओम शर्मा, विक्रम सिंह, दिवाकर सिंह, प्रशांत सिंह, प्रज्ञान्स शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

*प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधान पर उगाही के लग रहे आरोप*


भेटुआ /अमेठी |हर गरीब परिवार का सपना होता है उसके पास भी रहने को मकान हो, पक्की छत हो केंद्र सरकार गरीबों के उसी सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए पूरा करने का बीड़ा उठाये हुए है, गरीबों को योजना का लाभ बिना लूट खसोट मिल सके इसके लिए सरकार योजना का लाभ सीधे गरीबों के खाते में भेजती है लेकिन इन सबके बावजूद योजना में उगाही खत्म हो गई ऐसा नहीं कहा जा सकता क्योंकि आवास के नाम पर उगाही के आरोप अभी भी गरीब परिवारों द्वारा न सिर्फ लगाया जा रहा है बल्कि पात्र होकर भी लाभ से वंचित किया जाना कहीं न कहीं उनके आरोपों को सत्य साबित करता भी प्रतीत होता है।

ताजा मामला स्थानीय विकास खंड की ग्राम पंचायत भरेथा से प्रकाश में आया है जहां पूरे चौबे का पुरवा गांव निवासी हौसिला प्रसाद पुत्र राम आधार ने ग्राम प्रधान पर आवास के लिए 20000 रूपए की मांग और 15000 रूपए देने के बाद भी योजना का लाभ न देने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से जांच व कानूनी कार्यवाही की मांग की है

आरोपों की सत्यता परखने के लिए पूरे चौबे का पुरवा पहुंची हमारी टीम ने जब ग्रामीणों से बात की तो शिकायत कर्ता हौसिला प्रसाद के अलावा भी कई ऐसे परिवार जो छप्पर युक्त मकान में रहते हैं आवास योजना के नाम पर होने वाली बीस हजार रुपए की मांग को सत्य बताया।

मंजू देवी पत्नी उदयराज ने बताया कि उनका नाम योजना की पात्रता सूची में था परन्तु पैसे देने में असमर्थता के चलते उन्हें लाभ से वंचित कर दिया गया, कुछ ऐसी ही वेदना भगवंता पत्नी रामलौट ने भी प्रकट की रन्नू देवी मिश्रा पत्नी दिलीप कुमार तथा राजपति मिश्रा पत्नी भगौती प्रसाद ने बताया कि उन्होंने प्रधान से याचना की पैसे आने दीजिए हम आपको किश्त मिलते ही पैसे दे देंगे लेकिन पहले पैसा फिर आवास के प्रधान के फैसले के चलते उनको आवास नहीं मिल सका। खबर मिली है कि ब्लाक स्तरीय अधिकारी द्वारा आरोपों की जांच कराई जा रही है लेकिन शिकायत कर्ता प्रधान को पैसे देने का कोई सबूत अभी नहीं दे सका है ।

*जिलाधिकारी ने बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की किया समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*


अमेठी । आज कलेक्ट्रेट सभागार में बीएड प्रवेश परीक्षा-2023 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराएं। इस हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने बताया कि 15 जून को 6 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 2514 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार आयोजक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को बनाया गया है।

उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि वह सावधानी व सतर्कता बनाए रखें। सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों के आस-पास की फोटोकॉपी व स्कैनिंग की दुकानें बंद रखें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा साफ सफाई के लिए नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिनको परीक्षा केंद्र पर मोबाइल ले जाने की अनुमति है मात्र वही लोग मोबाइल ले जा पाएंगे अन्य किसी को मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना अनुमन्य नहीं होगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी एके सिंह ने बताया कि 15 जून को बीएड प्रवेश परीक्षा 4 विद्यालयों में बनाए गए 6 केंद्रों पर आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी जिसमें प्रथम पाली प्रातः 9ः00 से मध्यान्ह 12ः00 तक तथा दूसरी पाली अपराहन 2ः00 से सांय 5ः00 बजे तक की होगी। उन्होंने बताया कि ओएमआर शीट की 3 प्रतियां होंगी, जिसमें से तृतीय प्रति परीक्षार्थी को ले जाने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा समय प्रारंभ होने से 01 घंटा पूर्व प्रवेश की अनुमति होगी तथा परीक्षा कक्ष में प्रवेश की 15 मिनट पूर्व अनुमति होगी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पूर्व में ही आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लिया जाए तथा सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं कहीं पर भी परीक्षार्थियों को कोई परेशानी ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेंदु शेखर, बीएससी संगीता सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।

*राजस्व वसूली में शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारी के विरूद्ध की जायेगी कार्यवाही: डीएम*


अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत देय, खनन, आबकारी, परिवहन विभाग, नगर निकाय, स्टाम्प ड्यूटी, बाट-माप, जी0एस0टी0 सहित अन्य विभागों की राजस्व वसूली की समीक्षा किया तथा कम वसूली वाले विभाग को सुधार लाने के निर्देश दिये।

जीएसटी की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने जीएसटी वसूली में तेजी लाने एवं लक्ष्य की पूर्ति हेतु निर्देशित किया। स्टाम्प वसूली की समीक्षा में जिलाधिकारी ने स्टाम्प की कमी की सम्बन्धित निर्गत आर0सी0 की वसूली कराये जाने एवं लक्ष्य की शत् प्रतिशत पूर्ति हेतु एआईजी स्टाम्प को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने आइजीआरएस पोर्टल प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, रिट याचिकाओं, खतौनी अंश निर्धारण की कार्यवाही, स्वामित्व योजना, रोस्टर के अनुसार खतौनियों का दाखिला, एंटी भू माफिया जैसे कार्यों पर अब तक की प्रगति के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।

तहसीलवार आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये तथा शिकायतकर्ता को भी इससे अवगत कराया जाये। शिकायतकर्ताओं द्वारा फीड बैक दिये जाने पर उन बिन्दुओं का त्वरित निस्तारण किया जाये। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों/तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थलों जैसे तालाबों, चारागाहों, चकरोडों आदि पर जो भी अवैध कब्जे किये गये उनको चिन्हित कर अभियान चलाकर अवैध कब्जेदारों को बेदखल किया जाये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जये।

जिलाधिकारी ने अन्त में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की शत् प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जाये इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, जिन विभागों द्वारा आरसी जारी की गयी है राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर उनकी वसूली सुनिश्चित करायें। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की प्राथमिकता है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही है। उन्होने कहा कि राजस्व वसूली में शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी, इसलिये सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन करें, लापरवाही कदापि न बरते। बैठक में एडीएम वित्त एके सिंह, एआरटीओ, एआईजी स्टांप, उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

*बाबा अधीन दास अमृत सरोवर का लोकार्पण*


एके मिश्रा

अमेठी । जिले के बाजार शुक्ल क्षेत्र के मवैया रहमतगढ़ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत बने बाबा अधीन दास अमृत सरोवर का लोकार्पण जगदीशपुर के विधायक व बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश पासी ने साधु संतो की उपस्थिति में किया। इस दौरान अमृत सरोवर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था।

लोकार्पण के बाद एक जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें आए हुए सभी अतिथियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान विधायक सुरेश पासी भी सबके साथ अल्पाहार में शामिल हुए।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद पाल ने कहा कि सरकार द्वारा क्षेत्र में काफी विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी एक अंत्येष्ठि स्थल , खेल का मैदान व आंगनबाड़ी केंद्र की स्वीकृति विधायक सुरेश पासी के प्रयास से संभव हुआ है जिसका निर्माण शीघ्र ही विधायक के प्रयास से शुरू किया जा सकेगा।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के कहा कि हमारे गांव में विपक्ष की भूमिका है ही नहीं, पूरा गांव एक होकर एक राय से गांव को विकास की ओर अग्रसर किया जा रहा है।

विधायक सुरेश पासी ने मीडिया से कहा कि सरकार द्वारा अमृत सरोवर की योजना लाकर सभी को लाभान्वित किया जा रहा है।

इस अमृत सरोवर से पशु पक्षियों को पीने के लिए पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की सोच है कि हर ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर हो, मांगलिक कार्यक्रम भी यहां होते रहें और सबसे बड़ी बात ये होगी कि जो जल स्तर नीचे जा रहा है, अमृत सरोवर के निर्माण होने से जल स्तर में कमी नहीं होने पाएगी। विधायक ने कहा कि पूरे पासिन गांव में लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था, आने जाने के लिए सड़क नहीं थी, उन अवैध कब्जों को खाली कराकर इंटरलॉकिंग सड़क का भी उद्घाटन किया गया।

अब वहां सड़क बनेगी और गांव वालों को आवागमन की सुविधा बेहतर तरीके से मिलेगी।

*केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की गाड़ी के सामने एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने कूदकर जान देने का किया प्रयास, गिरफ्तार


अमेठी। नौकरी से निकाले जाने के बाद एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी इस कदम दुखी हुआ कि वह जान देने का प्रयास किया। यह प्रयास कहीं और नहीं बल्कि अमेठी में एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पहुंची केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की कार के आगे। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया है। नगर पंचायत परशदेपुर से आउटसोर्सिंग के तहत रखे गए 14 कर्मचारियों को निकाल दिया गया। इससे सभी कर्मचारी नाराज चल रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री के आगमन की सूचना पर कर्मचारी कुंवर मऊ गांव पहुंच गए

केंद्रीय मंत्री के आगमन की सूचना पर कर्मचारी कुंवर मऊ गांव पहुंच गए। उधर सलोन विधानसभा क्षेत्र के छतोह ब्लॉक के बेढ़ौना गांव में जनसंवाद कार्यक्रम खत्म करने के बाद केंद्रीय मंत्री कुंवर मऊ गांव जा रही थी। कुंवर मऊ गांव में कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर पहले अचानक धीरेंद्र कुमार नाम का एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा। गनीमत रही कि उस समय कार की गति धीमी थी। चालक ने तेजी से ब्रेक लगाकर कार को रोक लिया।

कार से उतर कर केंद्रीय मंत्री ने कर्मचारी की व्यथा सुनी

यह नजारा देख कुंवर मऊ गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों का जमावड़ा लग गया। साथ चल रहे पुलिस ने तत्काल धीरेंद्र को हिरासत में ले लिया। कार से उतर कर केंद्रीय मंत्री ने कर्मचारी की व्यथा सुनी। धीरेंद्र प्रयागराज का रहने वाला बताया गया है। उधर, केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा है कि कार के सामने कूदने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारी का मेडिकल कराया जाए।

*जिला मजिस्ट्रेट ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत 5 अभियुक्तों को किया जिला बदर*


अमेठी। , जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है, ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये उन्हें जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 05 अभियुक्तों को जिला बदर किया है उनमें क्रमशः अभियुक्त सतीश पासी पुत्र जगरूप निवासी ग्राम पडरावां मजरे खारा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी, अरूण कुमार सिंह पुत्र शिवबदन सिंह निवासी ग्राम नेवढ़िया थाना पीपरपुर जनपद अमेठी, राजेश रावत पुत्र सियाराम निवासी ग्राम पूरे लच्छन मजरे खारा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी, सुशील गुप्ता पुत्र स्व0 रामेश्वर निवासी ग्राम खारा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी तथा बृजेश कुमार पुत्र बृजलाल निवासी ग्राम पूरे लच्छन मजरे खारा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी के नाम शामिल हैं, को आदेश दिनांक 07 जून 2023 से जनपद की सीमा से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुण्डा तत्व एवं आपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं, जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी असामाजिक तत्वों द्वारा यदि लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं।