गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से पांचवा जत्था मक्का मदीना के लिए 132 हज यात्री रवाना, हज यात्रियों की सेवा के लिए सरकारी कर्मचारी तैनात
गया। गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से रविवार की सुबह 7:35 बजे हज यात्रियों का पांचवा जत्था मक्का मदीना के लिए रवाना हुआ। हज यात्रियों के पांचवी जत्थे में कुल 132 हज यात्री रवाना हुए। इसमें 69 पुरुष और 63 महिला शामिल थी।
सबसे अधिक पटना जिला के 131 हज यात्री थे। गया के डीएम डॉ त्यागराजन एस एम ने व्यवस्थाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हज यात्रियों की सेवा के लिए सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जो अपने कौशल के साथ अल्लाह के मेहमानों की सेवा के लिए समर्पित हैं. हवाई अड्डा पर चिकित्सा सहायता के लिए डॉक्टर, एनएम और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
आपातकालीन स्थिति में बेहतर चिकित्सा के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। पूर्व से की गई तैयारी का लाभ 7 जून को उस वक़्त मिला जब एक हजयात्री की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और वे अब ठीक हैं। हवाई अड्डा पर लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस चौबीसों घंटे उपलब्ध है। नगर परिषद बोधगया के 12 से अधिक सफाई कर्मचारियों को तीन शिफ्टों में सफाई के लिए तैनात किया गया है। पच्चीस से ज्यादा बड़े तथा छोटे-छोटे कूड़ेदान रखे गए हैं।
पीने के पानी के लिए वाटर एटीएम मशीन, आराओ चिल्ड मशीन, वाटर टैंकर और इसके अलावा सामान्य और ठंडा दोनों प्रकार के पानी का व्यवस्था है। पंडाल में कूलर पंखे लगाए गए हैं. अच्छी रोशनी की व्यवस्था की गई है। दमकल की गाड़ी भी रखी गई है. उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन व्यक्तिगत रूप से व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हैं. उन्होंने कहा कि उनका स्पष्ट निर्देश है कि शुरू से लेकर अंत तक अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. अगर कहीं से भी लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई। बिहार सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसे लेकर गंभीर हैं। उन्होंने उम्मीद जताया कि व्यवस्था पूरी संतुष्ट रहेगी।
Jun 11 2023, 21:33