कुम्हार समाज पर लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई करने वाले दोषी को पुलिस एक सप्ताह के अंदर करें गिरफ्तार, नहीं तो होगा उग्र आंदोलन : अध्यक्ष
गया। शहर के बाईपास दंडीबाग स्थित प्रजापति भवन में बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति जिला शाखा गया कोर कमेटी की बैठक की गई.
जिसकी अध्यक्षता बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अजय एवं सचिव विनोद कुमार जया ने की। इस बैठक में चर्चा हुई कि कोंच थाना के मुरार बीघा गांव में स्थानिय यादव समुदाय के द्वारा करीब 200 की संख्या में कुम्हार (प्रजापति) समुदाय पर लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया गया है और घर में घुस कर बहू-बेटियों का इज्जत लूटने का भी प्रयास किया गया। जिसका कोंच थाने में कांड संख्या 246/2023 दर्ज है. लेकिन पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।
इस कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 1 सप्ताह के अंदर पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं करती है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है तो कुम्हार समाज के लोग सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इसलिए जिला प्रशासन से इस मामले को उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी लोगों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का मांग किया है। इस बैठक में नंद लाल प्रजापति, द्वारिका प्रजापति, धर्मेंद्र पंडित, विपिन पंडित, मोहन पंडित, विनोद पंडित समेत कई लोग शामिल रहे।
Jun 11 2023, 20:15