*भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु आहुतियां डाली*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम में मिदनिया में चल रहे दशम श्री विष्णु महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन में रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु आहुतियां डाली।
यज्ञाचार्य पंडित सूर्य देव अवस्थी एवं वैदिक मंडल द्वारा विधि विधान से पूजन कर हवन किया गया और उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर मां राधिका म्यूजिकल ग्रुप वृंदावन धाम से आए कलाकारों द्वारा जहां भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया गया वहीं भगवान शिव पार्वती के विवाह का सजीव मंचन किया गया। इस मौके पर पवनेश महाराज ने कहा कि भगवान शंकर बहुत ही दयालु है और शीघ्र ही अपने भक्तों पर कृपा करने वाले हैं।
Jun 11 2023, 19:32