*गायत्री परिवार अमेठी की सुपर100 टीम शान्तिकुंज हरिद्वार के लिए रवाना, 4 दिवसीय कार्यशाला में जायेंगे युवा*
अमेठी । शनिवार को गायत्री परिवार अमेठी की सुपर 100 टीम जनता एक्सप्रेस से शान्तिकुंज के लिए रवाना हुई। 11 से 14 जून तक युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार में अमेठी के युवाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में व्यक्तित्व विकास के साथ- साथ जीवन जीने की कला पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा युवाओं हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि उक्त शिविर के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को 4 दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से ऊर्जा भरी जायेगी। यही युवा अमेठी में युग निर्माण योजना के साधनात्मक, रचनात्मक और सृजनात्मक अभियानों को गति दी जायेगी।युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि जनपद के सभी ब्लाकों से युवाओं की भागीदारी उत्साहजनक है। 40 से अधिक युवा शान्तिकुंज शनिवार को पहुंच चुके हैं और लगभग 60 युवा रविवार की सुबह पहुंचेंगे। सुपर 100 में 40 प्रतिशत महिलाएं भी हैं। गायत्री परिवार का युवा जोड़ो अभियान निरंतर अमेठी में चल रहा है।
अमेठी में रक्तदान, वृक्षारोपण, नशामुक्ति अभियान, गृहे गृहे महायज्ञ में युवाओं की भूमिका सराहनीय है। चुने हुए विशेष 100 युवाओं को शान्तिकुंज की कार्यशाला में तराशा जायेगा और इन्हीं युवाओं के माध्यम से पूरे जनपद के हर गांव में गायत्री परिवार के कार्यक्रम चलाये जायेंगे। युवाओं को सही दिशा देना नितांत आवश्यक है और गायत्री परिवार इस दिशा में निरन्तर जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है।
शान्तिकुंज जाने वालों में डॉ० दीपक सिंह, महेंद्र मिश्र, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, रमेश कुमार सिंह, अभिजीत त्रिपाठी, सुधीर अग्रहरि, नवीन मिश्र, अमन शुक्ला, अविनाश सिंह, डॉ० मीनाक्षी सिंह, कोमल मिश्र, कविता, सविता, अभिलाषा तिवारी, रोली सिंह, राघवेंद्र सिंह, विपुल मिश्र, देवी प्रसाद, कुमुद सिंह, जन्मेंजय तिवारी, आलोक सिंह, चंद्रकेश, आशीष ओझा, हरिओम शर्मा, विक्रम सिंह, दिवाकर सिंह, प्रशांत सिंह, प्रज्ञान्स शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Jun 11 2023, 18:30