*प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधान पर उगाही के लग रहे आरोप*
भेटुआ /अमेठी |हर गरीब परिवार का सपना होता है उसके पास भी रहने को मकान हो, पक्की छत हो केंद्र सरकार गरीबों के उसी सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए पूरा करने का बीड़ा उठाये हुए है, गरीबों को योजना का लाभ बिना लूट खसोट मिल सके इसके लिए सरकार योजना का लाभ सीधे गरीबों के खाते में भेजती है लेकिन इन सबके बावजूद योजना में उगाही खत्म हो गई ऐसा नहीं कहा जा सकता क्योंकि आवास के नाम पर उगाही के आरोप अभी भी गरीब परिवारों द्वारा न सिर्फ लगाया जा रहा है बल्कि पात्र होकर भी लाभ से वंचित किया जाना कहीं न कहीं उनके आरोपों को सत्य साबित करता भी प्रतीत होता है।
ताजा मामला स्थानीय विकास खंड की ग्राम पंचायत भरेथा से प्रकाश में आया है जहां पूरे चौबे का पुरवा गांव निवासी हौसिला प्रसाद पुत्र राम आधार ने ग्राम प्रधान पर आवास के लिए 20000 रूपए की मांग और 15000 रूपए देने के बाद भी योजना का लाभ न देने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से जांच व कानूनी कार्यवाही की मांग की है
आरोपों की सत्यता परखने के लिए पूरे चौबे का पुरवा पहुंची हमारी टीम ने जब ग्रामीणों से बात की तो शिकायत कर्ता हौसिला प्रसाद के अलावा भी कई ऐसे परिवार जो छप्पर युक्त मकान में रहते हैं आवास योजना के नाम पर होने वाली बीस हजार रुपए की मांग को सत्य बताया।
मंजू देवी पत्नी उदयराज ने बताया कि उनका नाम योजना की पात्रता सूची में था परन्तु पैसे देने में असमर्थता के चलते उन्हें लाभ से वंचित कर दिया गया, कुछ ऐसी ही वेदना भगवंता पत्नी रामलौट ने भी प्रकट की रन्नू देवी मिश्रा पत्नी दिलीप कुमार तथा राजपति मिश्रा पत्नी भगौती प्रसाद ने बताया कि उन्होंने प्रधान से याचना की पैसे आने दीजिए हम आपको किश्त मिलते ही पैसे दे देंगे लेकिन पहले पैसा फिर आवास के प्रधान के फैसले के चलते उनको आवास नहीं मिल सका। खबर मिली है कि ब्लाक स्तरीय अधिकारी द्वारा आरोपों की जांच कराई जा रही है लेकिन शिकायत कर्ता प्रधान को पैसे देने का कोई सबूत अभी नहीं दे सका है ।
Jun 11 2023, 18:27