*उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग की*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगमालपुर प्राथमिक विद्यालय के निकट एक पूजित कुआं एवं जिंद बाबा देवस्थान पर किया गया अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जगमालपुर निवासी सोने यादव, नसीम खान, तसव्वर, जमीर खान, नन्हे लाल, नसरुल्लाह खान, मुजम्मिल खान, में ढं सत्रोहन लाल ने उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि प्राथमिक विद्यालय के निकट एक कुआं वा जिंद बाबा का देवस्थान है उक्त स्थान पर कल्लन पुत्र जमील खान निवासी ग्राम जगमाल पुर द्वारा अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया गया है।
गांव के महिलाएं जब कुआं पूजन हेतु कुएं के पास जाती हैं तो उनसे गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया जाता है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से कुएं ओर मजार से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।
Jun 11 2023, 17:24