*बीजेपी सांसद रेखा अरूण ने पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सोम नाथ दीक्षित को उनके पैतृत गांव पहुंचकर दी श्रद्धांजलि*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और धौराहरा सांसद रेखा अरूण वर्मा पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सोम नाथ दीक्षित को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव रिखौना पहुंची। रेखा अरुण वर्मा ने पहुंच कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
रेखा अरुण वर्मा ने स्वर्गीय सोम दीक्षित के परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। सांसद रेखा वर्मा ने कहा वरिष्ठ लेखक कवि एवं शिक्षक आज हमारे बीच में नहीं है, उनको हम नमन करते हैं, उन्होंने स्वर्गीय सोमनाथ दीक्षित की याद में वृक्षों का रोपण भी किया। इस दौरान प्रमुख रूप से आदित्य दीक्षित, अमरनाथ शुक्ला, पंकज पांडे, मनोज कुमार त्रिवेदी, भैया लाल तिवारी, दीपक शुक्ला आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Jun 11 2023, 16:45