आप की रैली से पहले बीजेपी का केजरीवाल पर पोस्टर अटैक, सीएम आवास की मरम्मत पर खर्च हुए 45 करोड़ पर घेरा
#bjptargetsarvind_kejriwal
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की रामलीला मैदान में होने वाली रैली से पहले बीजेपी हमलावर है।राष्ट्रीय राजधानी के कई प्रमुख मार्गों पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में भाजपा ने केजरीवाल सरकार को मुख्यमंत्री आवास के खर्च को लेकर घेरा है।।
बीजेपी ने रामलीला मैदान में होने वाली आप की रैली से पहले बैनर लगा दिए हैं। बैनर पर केजरीवाल के सरकारी आवास की फोटो हैं। बैनर पर लिखा है- केजरीवाल जी हमें भी 45 करोड़ रुपये वाला AAP का राजमहल देखना है। यह पोस्टर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश की तरफ से लगाए गए हैं। एक अन्य पोस्टर में दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल के सरकारी आवास के रेनोवेशन पर सवाल उठाते हुए लिखा है- केजरीवाल के घर का रेनोवेशन 45 लाख का। जवाब दो? ये पैसा तो मेरे टैक्स का है।
रामलीला मैदान में आप की रैली
आम आदमी पार्टी राजधानी में सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ यह रैली आयोजित कर रही है। रैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, ‘आप’ की दिल्ली इकाई के प्रमुख व मंत्री गोपाल राय और पार्टी सांसद संजय सिंह इस रैली को संबोधित करेंगे। इसमें राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल के भी शामिल होने का अनुमान है।
क्या है मामला
केंद्र सरकार और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में इन दिनों एनसीसीएसए अध्यादेश को लेकर धमासान मचा हुआ है। इस अध्यादेश में कहा गया है कि दिल्ली भारत की राजधानी है, जो सीधे राष्ट्रपति के अधीन है। ऐसे में अधिकारियों के फेरबदल का अधिकार राष्ट्रपति के अधीन रहेगा। इस अध्यादेश में कहा गया है कि इस एनसीसीएसए के अध्यक्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री होंगे। मगर मुख्य सचिव व गृह सचिव इसके सदस्य होंगे। मुख्य सचिव व गृह सचिव की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी। अधिकारियों की नियुक्ति के विषय में एनसीसीएसए उपराज्यपाल को अनुमोदन करेगी और अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति में अगर कोई विवाद होता है तो आखिरी फैसला दिल्ली के एलजी का मान्य होगा
Jun 11 2023, 13:03