गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से चौथे दिन 144 हजयात्री रवाना, अब तक कुल 569 हजयात्री मक्का में हज के लिए पहुंचे
गया: गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हज यात्रियों का चौथा दिन काफिला भी खुशगवार माहैल में रवाना हुआ। चौथा दिन काफिला सुबह आठ बजे रवाना हुआ।
इस काफिले में 144 हजयात्री थे, अब तक कुल 569 हज यात्री मक्का में हज के लिए पहुंच चुके हैं इनमें पुरुष 341 और महिलाएं 228 थीं। हज यात्रियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से अच्छी व्यवस्था की गई है। हज भवन पटना से रात्रि 10:00 बजे से पहले आने वाले हज यात्रियों के लिए यहां भोजन की व्यवस्था भी की गई है। जब वे हर दिन हज यात्रियों के लिए चाय, नाश्ता एवं लीची पानी दिया जाता है।
जिला प्रशासन की ओर से गया हवाई अड्डे पर नियुक्त किए गए कर्मचारी, अधिकारी बड़े आदर के साथ हज यात्रियों के सेवा में लगे हुए हैं। हर दिन गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 140 से अधिक हज यात्रि उड़ान भर रहे हैं। सुबह में विमान होने की वजह से रात्रि में ही हज यात्रियों के साथ उनके परिजन दोस्त और करीबियों की बड़ी संख्या उपस्थित रहती है। लगभग हर रात्रि गया हवाई अड्डा पर 1000 लोग रहते है जिनके लिए जिला प्रशासन की ओर से काफी व्यवस्था की गई है. अच्छी व्यवस्था को लेकर हज यात्री भी खुश हैं। यात्रियों ने जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि इस बार बेहतर इंतजाम हैं.
बिहारशरीफ के रहने वाले एक हज यात्री मुहम्मद साबिर ने गया एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं के संदर्भ में कहा कि वह यहां पहले भी आ चुके हैं. हज यात्रियों के उड़ान के दौरान की व्यवस्थाओं को देखा है। पहले भी व्यवस्था बेहतर होती थी, लेकिन इस बार और भी बेहतर और अच्छी व्यवस्था की गई है। हज नोडल अधिकारी एवं जिला प्रशासन के दूसरे पदाधिकारी एवं कर्मचारी सेवा में लगे हुए हैं , ईश्वर से दुआ है की उनकी सेवा को स्वीकार करे, हज यात्री मोहम्मद साबिर ने कहा के गया के जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम पहले नालंदा जिला में भी जिला पदाधिकारी के तौर पर सेवा दे चुके हैं , वह उनके कार्य से अच्छे से वाकिफ हैं, डीएम त्यागराजन अच्छी व्यवस्था के लिए जाने जाते हैं।यहां भी उन्होंने हम हजयात्रियों के लिए बड़ी अच्छी व्यवस्था कराई है।
पटना जिला से आए डॉक्टर आईएच खान ने कहा कि किसी व्यवस्था का आकलन करना है तो वहां के स्वच्छता को देखें , अच्छी स्वच्छता बेहतर प्रबंधन की निशानी होती है, सफाई कर्मचारी रात भर सफाई में व्यस्त नजर आए हैं, हज यात्रियों की सहायता के लिए हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था के साथ कंट्रोल रूम, पुलिस नियंत्रण कक्ष , स्वास्थ शिविर की भी तारीफ की और कहा के यहां के लोग हज यात्रियों से अच्छे व्यवहार से मिलते हैं और खूब सेवा कर रहे हैं, हज यात्रियों ने जिला प्रशासन की ओर से अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं का लगाए गए प्रदर्शनी की भी तारीफ करते हुए कहा कि इन योजनाओं की जानकारी जिन लोगों को नही होगी। वे यहां से जानकारी हासिल करेंगे , इसलिए यह प्रदर्शनी स्टाल भी लगाना जिला प्रशासन का अच्छा फैसला है।
डीएम त्यागराजन एसएम ने हज यात्रियों के लिए किए गए व्यवस्था का आज भी नोडल पदाधिकारी से फीडबैक लिया और उन्होंने नोडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार को आदेश दिया की लगातार सफाई कराई जाए और सभी व्यवस्था सुचारू रूप से हो, गर्मी को देखते हुए शुद्ध एवं ठंडा पानी की व्यवस्था हर हाल में आखिरी दिन तक रहे, एयरपोर्ट पर लगाए गए सरकारी कर्मचारी अच्छे ढंग से काम करें।
कंट्रोल रूम मि आई हेल्प यू काउंटर एवं स्वास्थ्य शिविर सक्रिय रहे। हज यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा जाए।
Jun 10 2023, 20:09