लोजपा रामविलास के गया जिला लेबर सेल के अध्यक्ष दीपक आनंद उर्फ दीपू को पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान ने दी जन्मदिन की बधाई

गया। लोजपा रामविलास के गया जिला लेबर सेल के अध्यक्ष दीपक आनंद उर्फ दीपू के जन्मदिन पर पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान ने बधाई दी है. लोजपा (रा.) सुप्रीमो चिराग पासवान ने दीपक आनंद उर्फ दीपू के जन्मदिन को लेकर एक पत्र भेजा है, जिसमें जन्मदिन की शुभकामना देते हुए ईश्वर से दीर्घायु होने और सुख समृद्धि आने की कामना की है.

गौरतलब हो, कि लोजपा रामविलास के गया जिला लेबर सेल के अध्यक्ष दीपक आनंद और उर्फ दीपू काफी कद्दावर और सक्रिय नेता हैं, जिसके कारण बहुत कम समय में ही इन्हें पार्टी में बेेहतर लीडर माना जाता है. यही वजह है कि लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के ये काफी करीबी भी हैं.

इधर, लोजपा रामविलास के कई और नेताओं ने भी लोजपा रामविलास के गया जिला लेबर सेल के जिलाध्यक्ष दीपक आनंद उर्फ दीपू को जन्मदिन की बधाई दी है. बधाई देने वाले में प्रदेश और जिले के कई नेता शामिल हैं.

बैल महिला को सिंघ से मारकर किया घायल, चिकित्सा के दौरान हुई मौत

गया/फतेहपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र के धरहरा कला गांव में शनिवार की दोपहर में बैल के मारने से महिला की मौत हो गई। महिला बैल को खाना दे रही थी, तभी बैल ने महिला को सिंघ के बल उठाकर जमीन पर पटक दिया और सिंघ से शरीर पर चोट पहुंचाया।

इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। कपिलदेव पासवान की 65 वर्षीय पत्नी शारदा देवी है। परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए फतेहपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर चिकित्सा के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर सुनते ही परिजन रोने चिल्लाने लगा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी ओटीए में 23वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन, देश को मिले 82 सैन्य अधिकारी, ट्रक चालक का बेटा बना सैन्य अधिकारी

गया: ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी ओटीए में 23वीं पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग विभाग के 82 कैडेट्स पास आउट हुए,जिसमे 11 मित्र देशों के हैं जिसमें भूटान के पांच श्रीलंका के तीन म्यानमार के 2 तथा नेपाल के 1 कैडेट्स शामिल है। 

वहीं समारोह में शामिल होकर कर कैडेट्स के परिजन भी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इस मौके पर जेंटलमैन कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत परेड में उपस्थित सैन्य एवं असैन्य गणमान्य व्यक्तियों को प्रशिक्षुओं ने मन मोह लिया।

 कैडेट्स ने निरीक्षण अधिकारी को सेल्यूट दिया, सभी के अभिभावकों ने अपने बेटे के कंधे पर पीपिंग लगाकर आशीर्वाद दिया जिसके बाद सभी कैडेट्स ने एक साथ मिलकर खुशी का इजहार किया।

ओटीए गया में आयोजित 23 वीं पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि सेना के दक्षिण कमान जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार शामिल होकर सभी कैडेट्स को बधाई दी और इस सेंटर के लिए विशेष क्षण बताया, जिसने 1 वर्ष बुनियादी प्रशिक्षण पूरा करने वाले के कैडेस्ट्स आज के कमीशन को पूरा कर अधिकारी बन गए। 

वही आज इस समारोह में पासिंग आउट परेड में शामिल होने वाले कैडेट्स खुद को सपनों को पूरा होने की बात कहा।

वहीं कटिहार के रहने वाले समंदर सिंह के पुत्र लेफ्टिनेंट सुखविंदर सिंह भी आज अधिकारी बन गए,उनके पिता एक ट्रक ड्राइवर है और अपने ट्रक को बेचकर अपने बेटे को इस मुकाम पर पहुंचाया, पूरा परिवार इस क्षण को देखकर काफी खुश दिखे।

वही भोपाल के वीर सिंह तेवतिया के पुत्र और औरव तेवतिया ने गोल्ड मेडलिस्ट हासिल किया है वे और उनके पिता बताते हैं कि यह मेरा तीसरा पीढ़ी है और आने वाले पीढ़ी भी हम चाहेंगे देश का सेवा करेंगे।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेना के दक्षिणी कमान जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार ने कहा कि हिंदुस्तान की सेना हमेशा हर एक तरह की चुनौतियों का सामना करने को तैयार रहता है चाहे वह आतंकवाद हो या किसी शहर में प्रकृति आपदा आई हो रही उन्होंने सभी जेंटलमैन कैडेट्स जो अधिकारी बने हैं उन्हें शुभकामनाएं दी है।

नम आंखों से शहीद बलराम सिंह यादव का मनाया गया 30वां शहादत दिवस, उनकी कार्यों को याद करने को लेकर की गई सभा


गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र के चर्चित जयराम गिरी उच्च विद्यालय कुशा बीजा डोभी के प्रांगण में शहीद बलराम सिंह यादव का 30 वां शहादत दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम शहिद बलराम सिंह यादव के तैलीय चित्रों पर पुष्पांजलि के माल्यार्पण किया गया। 

तत्पश्चात दो मिनट दो मिनट का मौन रखा गया। पुष्पांजलि के बाद उनके कार्य और सोच को जीवंत रखने के लिए सभा की गई। वहीं प्रत्येक वर्ष किए जा रहे शहादत दिवस के दौरान डोभी बाजार पूर्णतः बंद रहा । शनिवार के दिन इस कार्यक्रम का संचालन शहिद बलराम सिंह यादव के छोटे भाई सह शेरघाटी विधान सभा के राजद युवा नेता भगत यादव एवं अनुग्रह यादव ने किया।

इस मौके पर पूर्व सांसद राजेश मांझी, पूर्व विधायक समता देवी, पुरुषोत्तम नारायण पाठक, प्रमोद स्वर्णकार, लखन यादव, मानकी यादव, केडी यादव, प्रेमचंद तिवारी, योगेंद्र यादव,बालकिशुन यादव, बाढ़ो यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मौजूद रहे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया-पटना रेलखंड पर ओर हॉल्ट के समीप एक 18 वर्षीय युवक का मिला शव, टिकारी के बहेलिया बिगहा का रहने वाला मृतक युवक

गया/टिकारी। टिकारी थाना अंतर्गत बहेलिया बिगहा रहने वाले एक 18 वर्षीय युवक का शव गया पटना रेलखंड पर ओर हॉल्ट के समीप शनिवार को मिलने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई। 

युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रखा पड़ा था। जिसकी पहचान बहेलिया बिगहा के रहने वाले बासुकीनाथ अवस्थी के 18 वर्षीय पुत्र अंश अवस्थी उर्फ सीटू के रूप में हुई है। अंश के सिर में गोली मारे जाने का निशान पाया गया है। परिजनों ने बताया कि अंश शुक्रवार की शाम को बाजार के लिए निकला था लेकिन देर रात तक नही लौटा।

सुबह अंश के फोन से ही किसी ने परिजनों को रेल खंड पर उसका शव होने की सूचना दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल शव को बेलागंज थाना लाया गया है। टिकारी शहर अंतर्गत बहेलिया बिगहा रहने वाले एक 18 वर्षीय युवक का शव गया पटना रेलखंड पर ओर हॉल्ट के समीप शनिवार को मिलने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई। युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रखा पड़ा था। जिसकी पहचान बहेलिया बिगहा के रहने वाले बासुकीनाथ अवस्थी के 18 वर्षीय पुत्र अंश अवस्थी उर्फ सीटू के रूप में हुई है। 

अंश के सिर में गोली मारे जाने का निशान पाया गया है। परिजनों ने बताया कि अंश शुक्रवार की शाम को बाजार के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक नही लौटा। सुबह अंश के फोन से ही किसी ने परिजनों को रेल खण्ड पर उसका शव होने की सूचना दी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल शव को बेलागंज थाना लाया गया है।

पीएचडी छात्रों की समस्याओं को लेकर मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

गया। मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शशि प्रताप शाही को पीएचडी छात्रों के समस्याओं को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा है। इस मौके पर छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने बताया कि पीएचडी सत्र 2021-25 छात्रों का का कोर्स वर्क 2021 शोधार्थियों का कोर्स वर्क का प्रमाण पत्र मिला है जिनमें यूजीसी रेगुलेशन अनुसार किसी कारण वर्ष 2009 अंकित है जबकि यूजीसी रेगुलेशन अनुसार 2016 के तहत होना चाहिए। 

जिससे पीएचडी के छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन सारी बातों को कुलपति को अवगत करवाया तभी कुलपति शशि प्रताप शाही ने कहां की आपकी मांगे जायज है। 

इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए एग्जाम कंट्रोलर और रजिस्टर को बुलाकर पीएचडी छात्रों की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने का आदेश दिया। मौके पर छात्र जदयू के उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार, अशीष रंजन, सत्यम, सौरभ, रवि उपस्थित रहे।

शहीदों के बैनर तले पैदल यात्रा पर निकले युवक, आमस पहुंचने पर राजद नेताओं ने किया स्वागत

गया/आमस। ओडिसा के राउरकेला से शहीदों के बैनर तले रथ के साथ पैदल यात्रा करते हुए एक युवक बिहार के गया जिला अंतर्गत आमस पहुंचा। जहां राजद नेता विनय कुमार मंडल, राजेश यादव, फोटू यादव, राजेंद्र यादव, इंद्रदेव यादव, कुलेंद यादव, राजेश प्रकाश सहित अन्य राजद नेताओं ने स्वागत किया

राजद नेता विनय कुमार मंडल के द्वारा बुधौल स्थित एक होटल में युवक को रुकने एवं खाना का प्रबंध करवाया। पैदल यात्रा पर चल रहे युवक मुक्ति विशवाल ने बताया की मैं उड़ीसा राज्य के राउरकेला के रहने वाला हूं। 16 मई से पैदल यात्रा पर रहा हूं जो आज 23वाँ दिन बिहार में पहुंचा हूं।

मेरा तीन महीना का सफर है और कहा पैदल यात्रा करने का मेरा उद्देश्य जितने क्रांतिकारी देश के लड़ाई में शहीद हुए थे उनको आज तक राष्टीय सम्मान नही मिला है। कोई भी सरकार नेशनल लीडर का दर्जा नहीं दिया है।

उसी के लिए पैदल यात्रा कर रहा हूं जो सभी शहीदों को नेशनल लीडर का दर्जा मिले राष्टीय समान मिले। जिसको लेकर एक रथ बनाया हूं। जिसको खींचते हुए दिल्ली जा रहा हूं। प्रधानमंत्री के पास पहुंच कर सभी शहीदों को राष्टीय समान व नेशनल लीडर का मांग करूंगा।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

टनकुप्पा में पथरा मोड़ के पास बाइक ऑटो हुआ दुर्घटनाग्रस्त, बाइक पर सवार दर्जन लोग घायल

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा थाना क्षेत्र के पथरा मोड़ के पास शुक्रवार को छह बजे बाइक एवं टेम्पू आपस मे टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऑटो एवं बाइक पर सवार दर्जन लोग घायल हो गया।

घायल में आरिफ, काशिम, मोख्तार फतेहपुर थाना क्षेत्र के सिदरीया गांव का रहने वाला है। सुनील कुमार झारखंड जिला के डोमचाच का रहने वाला है। सभी घायल को मेडिकल कालेज गया रेफर कर दिया गया है। सभी हालत गम्भीर है।

घटना की जानकारी पाते हीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर प्राथमिक चिकित्सा के लिए पीएचसी टनकुप्पा भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को एम्बुलेंस द्वारा मेडिकल कालेज भेज दिया गया।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

घटिया सड़क निर्माण को लेकर संवेदक के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त, डीएम से कार्रवाई की लगाई गुहार

गया : जिले के टनकुप्पा प्रखंड के उतलीबारा पंचायत में स्टेट हाइवे 70 मुख्य सड़क ठनठनीया मोड़ से परसावा जाने वाली जर्जर सड़क में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क निर्माण निबंधित संवेदक द्वारा कराया जा रहा है।

सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। इससे ग्रामीणों में संवेदक के प्रति आक्रोश ब्याप्त है। कार्य की गुणवत्ता में घोर लापरवाही झलक रही है। सड़क के गढ्ढा में बिना पत्थर डाले पूर्व के रोड़ की पत्थर से लेवल किया जा रहा है। जबकि सड़क में नए सिरे से पत्थर डालना है। गढ्ढा को लेबल करना है। पथ की कुल लंबाई चार किलोमीटर है।

सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा बोर्ड नहीं लगाया गया है और काम चालू कर दिया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरते जाने की मंशा संवेदक का है। इस तरह का घटिया सड़क निर्माण से संवेदक द्वारा ग्रामीणों के आंखों में धुल झोंकने का काम किया जा रहा है। 

सड़क से लाभांवित होने वाले गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एवं पंचायत की मुखिया से गुहार लगाकर गुणवत्ता पूर्ण सड़क बनाने का मांग करते हुए लापरवाही पूर्वक कार्य पर अंकुश लगाने का मांग किया है।

रिपोर्ट राहुल कुमार

गया में महिला के साथ नकाबपोश अपराधियों ने 3 लाख का किया छिनतई, कुछ दूरी तक महिला को घसीटा

गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पल्सर बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने एक महिला से 3 लाख की छिनतई करने का मामला सामने आया है। 

दरअसल यह मामला रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास हुई। यह घटना पिता महेश्वर की रहने वाली संजू अग्रवाल के साथ हुई है। पीड़ित महिला संजू अग्रवाल ने बताई की हाउस लोन का ईएमआई का पैसा जमा करने के लिए हम अपने घर से कार से पति के साथ बैंक जा रही थी।

इसी दौरान बैंक पहुंचने पर कार से ऊतर बैंक जाने लगी तभी तेजी से नकाबपोश दो युवक पल्सर बाइक से आया और मेरे हाथ में रहे थैले को छीन कर हमें कुछ दूरी तक घसीटते हुए भाग निकला। सूचना के बाद रामपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंची और आसपास एवं बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।