गुजरात में एटीएस को बड़ी कामयाबी, पोरबंदर में आईएसआईएस के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 1 महिला समेत 4 संदिग्ध गिरफ्तार
#gujarat_ats_busted_isis_module_four_people_including_a_woman_were_arrested
गुजरात एटीएस को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है।गुजरात के पोरबंदर में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एटीएस ने आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 1 महिला समेत 4 लोगों को अरेस्ट किया है।जबकि एक और शख्स को पकड़ने के लिए कई टीमें छापेमारी कर रहीं हैं। पकड़े गए संदिग्धों पर आरोप है कि इनके संबंध एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से थे।खुफिया जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की गई है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद एटीएस आधिकारिक घोषणा करेगी।
बताया जा रहा है कि इस मामले में सुमेरा नाम की सूरत की एक महिला की गिरफ्तारी हुई है।बताया जा रहा है कि एटीएस ने पुलिस की मदद से महिला को लालगेट इलाके से हिरासत में लिया गया है। उसे पोरबंदर ले जाया गया है।एटीएस की गिरफ्त में आई महिला की शादी दक्षिण भारत में हुई है। उसके परिवार का एक व्यक्ति सरकारी नौकरी भी करता है। एटीएस के अधिकारी महिला के बारे में और अधिक जानकारी जुटा रहे हैं। वह कैसे आतंकी संगठन के संपर्क में आई, एटीएस के अफसर इस बात को पता लगा रहे हैं।
वहीं, एटीएस ने पोरबंदर से 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एटीएस की पूछताछ में तीनों ने महिला का नाम बताया था।गिरफ्तार किए गए चारों लोग आईएसआईएस के सक्रिय ग्रुप के सदस्य हैं। छापेमारी के दौरान गुजरात एटीएस को कई प्रतिबंधित चीजें मिली हैं। ये चारों आईएसआईएस के साथ जुड़ने के लिए भागने की फिराक में थे। ये सभी पिछले एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे और उनके सीमा पार के आकाओं के इशारों पर रेडिकलाइज हुए थे।
इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हाल ही में मध्य प्रदेश में तीन लोगों को गिरफ्तार कर आईएसआईएस से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। जांच एजेंसी एनआईए ने मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के साथ खुफिया विभाग के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान में जबलपुर में 13 स्थानों पर रातभर की गई छापेमारी के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया था।गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की पहचान सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद के रूप में की गई थी।
Jun 10 2023, 11:34