केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार के सामने कूदा नौकरी से निष्कासित युवक

डेस्क: केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। शुक्रवार को स्मृति ईरानी के एक दिवसीय दौरे के दौरान एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा। नौकरी से निकाले जाने से नाराज कर्मचारी ने यह कदम उठा कर जान देने का प्रयास किया। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुंरत उसे हिरासत में ले लिया। वहीं, कार से उतर कर केंद्रीय मंत्री ने कर्मचारी की व्यथा सुनी और युवक का मेडिकल टेस्ट कराने का निर्देश दिया।

बता दें कि नगर पंचायत परशदेपुर से आउटसोर्सिंग के तहत रखे गए 14 कर्मचारियों को निकाल दिया गया। इससे सभी कर्मचारी नाराज चल रहे हैं। युवक धीरेंद्र सिंह प्रयागराज का रहने वाला बताया गया है। वह परशदेपुर नगर पंचायत में ही तैनात था। बीती 5 मई को उसे नौकरी से निकाला दिया गया था।

स्मृति ईरानी ने युवक की व्यथा सुनी

आज केंद्रीय मंत्री के आगमन की सूचना पर सभी कर्मचारी कुंवर मऊ गांव पहुंच गए। वहां कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर पहले अचानक धीरेंद्र कुमार मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा। गनीमत रही कि उस समय कार की गति धीमी थी और ड्राइवर ने तेजी से ब्रेक लगाकर कार को रोक लिया था।

OLA-Uber और Rapido बाइक टैक्सी पर रोक का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार की उस याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा, जिसमें उच्च न्यायालय के एक आदेश को चुनौती दी गई है। दरअसल दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फरवरी 2023 में ओला-उबर और रैपिडो जैसी कैब एग्रीगेटर कंपनियों की बाइक सेवा पर रोक लगा दी थी। सरकार के फैसले के खिलाफ कंपनियों ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। अदालत ने सरकार के फैसले पर रोक लगाते हुए इन कंपनियों को राहत दे दी। इसके बाद दिल्ली सरकार ने फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की। 

इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की अवकाश पीठ ने शुक्रवार को निर्देश दिया कि याचिकाओं की प्रति सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को दी जाए। पीठ ने कहा, ''दोनों याचिकाओं की प्रति सॉलिसिटर जनरल को दी जानी चाहिए, ताकि भारत सरकार के विचारों को संज्ञान में लिया जा सके। मामले को सोमवार को सूचीबद्ध कीजिए।'' 

दिल्ली सरकार की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष वशिष्ठ ने कहा कि अंतिम नीति अधिसूचित होने तक उसके नोटिस पर रोक लगाने का उच्च न्यायालय का फैसला रैपिडो की रिट याचिका को स्वीकार करने जैसा है। उच्च न्यायालय ने 26 मई को रैपिडो की याचिका पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी करते हुए कहा था कि अंतिम नीति तक बाइक-टैक्सी एग्रीगेटर के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी। 

रैपिडो का परिचालन करने वाली वाली रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने उच्च न्यायालय के समक्ष अपनी याचिका में कहा था कि दिल्ली सरकार का आदेश बिना किसी औचित्य के पारित किया गया।

इस साल भी आतंक के साए में होगी अमरनाथ यात्रा, हमले की आशंका! अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए आज एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। बता दें कि, अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से आरंभ होकर 31 अगस्त तक चलेगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर साल की तरह इस साल भी यात्रा पर आतंकी हमला होने की आशंका जताई गई है।

बता दें कि अमरनाथ की पवित्र गुफा मंदिर दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। गत वर्ष 3.45 लाख लोगों ने यहाँ बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। इस साल यह आंकड़ा 5 लाख तक जाने का अनुमान है। सूत्रों ने बताया है कि, गृह मंत्री अमित शाह केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, अमित शाह यात्रा के लिए पुख्ता तैयारी सुनिश्चित करने के लिए जारी योजनाओं का भी जायजा लेंगे। बैठक में तीर्थयात्रा से संबंधित अन्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। 

सूत्रों के अनुसार, खुफिया सूचनाएं मिली हैं कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन तीर्थयात्रा को बाधित करने का प्रयास कर सकते हैं। उनके नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।

क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए महिला पहलवान को लेकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के घर पहुंची पुलिस

डेस्क: यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं. दिल्ली पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए एक महिला पहलवान को लेकर उनके घर पहुंची है. इससे पहले बृजभूषण सिंह के खिलाफ इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस के सामने गवाही दी है. आज तक से बातचीत में उन्होंने बताया कि एक महिला पहलवान ने खुद को बृजभूषण नसे छुड़ाया था. वह बृजभूषण को धक्का देकर दूर हो गई थी. 

जगबीर सिंह 2007 से अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी हैं. उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि बृजभूषण महिला पहलवानों के बगल में खड़े थे. इससे महिला पहलवान असहज महसूस कर रही थीं. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि मैंने बृजभूषण को एक महिला पहलवान के बगल में खड़ा देखा था. पहलवान ने बृजभूषण से खुद को छुड़ाया था, उसने बृजभूषण को धक्का दिया, फिर कुछ कहते हुए दूर चली गई.

हैरतंगेज: दुनिया के सबसे ठंडे इलाके साइबेरिया में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, तापमान 40 डिग्री के पार

डेस्क: दुनिया का मौसम बदल रहा है। जहां भारत में बेमौसम बारिश हो रही है, वहीं ठंडे देशों में गर्मी पड़ रही है। ताजा मामला हैरत में डालने वाला है। दुनिया के सबसे ठंडे इलाके साइबेरिया में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने दुनिया को हैरत में डाल दिया है। रूसी क्षेत्र का साइबेरिया का इलाका अपने अब त​क के इतिहास की सबसे बड़ी गर्मी की लहर यानी 'हीटवेव' का सामना कर रहा है। जो तापमान एक सप्ताह पहले दिल्ली में था, वह तापमान अब साइबेरिया में हो गया है। यहां तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। 

3 जून को था साइबेरिया के इतिहास का सबसे गर्म दिन

वैसे तो साइबेरिया को दुनिया में अपनी कठोर ठंडी जलवायु के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार मामला अलग है। मौसम विज्ञानी मैक्सिमिलियानो हेरेरा ने गुरुवार को सीएनएन को बताया कि 3 जून को इतिहास में सबसे गर्म दिन साइबेरिया के जाल्टुरोवोस्क में रिकॉर्ड किया, गया जहां तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं इलाके के बेवो में तापमान 39.6 डिग्री और बरनौल में 38.5 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे बुधवार को गर्मी के कई रिकॉर्ड टूट गए।

ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव, साइबेरिया का तापमान 40 डिग्री पहुंचा

हरेरा ने सीएनएन को बताया कि इनमें से कुछ स्टेशनों के पास पांच से सात दशकों के तापमान का रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ है, यह असाधारण है। यह इस इलाके की इतिहास की सबसे खराब गर्मी की लहर है। हेरेरा ने बताया, गुरुवार को फिर से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विज्ञानी कह रहे हैं कि दुनिया में जिस तरह से मौसम बदल रहा है उसका सबसे बड़ा उदाहरण साइबेरिया है। साइबेरिया दुनिया में सबसे तेजी से गर्म होने वाले क्षेत्रों में से एक है।

इन ठंडे इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार

वैज्ञानिकों के अनुसार, 2020 में हीटवेव के दौरान साइबेरियाई शहर वर्खोयस्क में तापमान 38 डिग्री पहुंच गया था। ग्लोबल वार्मिंग के कारण हो रहे क्लाइमेट चेंज के बिना यह लगभग असंभव है। साइबेरिया ही नहीं, कई उन जगहों पर भी रिकॉर्ड गर्मी देखी जा रही है, जहां तापमान बेहद ठंडा रहता है। इनमें बुधवार को चीन में 45 डिग्री, उज्बेकिस्तान में 43 डिग्री और कजाकिस्तान में 41 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

बढ़ा विवाद, देवेंद्र फडणवीस की ‘औरंगजेब की औलाद’ टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा, महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे की औलाद कौन ? 


महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ‘औरंगजेब की औलाद’ टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उनसे पूछा, महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे की औलाद कौन हैं। हैदराबाद सांसद ने कोल्हापुर दंगों का जिक्र करते हुए की गई टिप्पणी के लिए फडणवीस की खिंचाई की। ओवैसी ने कहा, हमें बताएं कि गोडसे और आप्टे की औलाद कौन हैं?

उन्होंने आरोप लगाया कि कोल्हापुर में टीपू सुल्तान की एक तस्वीर के कथित प्रदर्शन के बाद आरएसएस के 30,000 कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। ओवैसी ने गुरुवार रात हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, यह टीपू सुल्तान की तस्वीर नहीं थी, बल्कि किसी अल्लाह वाले की थी और स्थानीय लोगों ने पुलिस को यह समझाया।

उन्होंने पूछा, महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि टीपू सुल्तान की छवि प्रदर्शित करने के लिए 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मुझे बताएं कि आईपीएस की कौन सी धारा कहती है कि आप टीपू सुल्तान की तस्वीर नहीं रख सकते।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष ने नफरत फैलाने और इस्लाम तथा मुसलमानों को बदनाम करने के लिए भाजपा और संघ परिवार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में दंगे कराने की साजिश है। उन्होंने औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील की साम्प्रदायिक परेशानी पैदा करने के मंसूबों को विफल करने के लिए तीन घंटे तक मंदिर के सामने खड़े रहने के लिए प्रशंसा की।

यूएपीए की पहली अनुसूची में 44 प्रतिबंधित संगठनों की सूची का उल्लेख करते हुए, उन्होंने भाजपा और आरएसएस को टीपू सुल्तान, औरंगजेब, बाबर, खिलजी, जहांगीर, बहादुर शाह जफर और कुली कुतुब शाह जैसे निषिद्ध नामों की सूची बनाने की चुनौती दी।

उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारों का जिक्र करते हुए कहा, आप यह भी कहते हैं कि हम इस सूची में गोडसे, आप्टे और मदनलाल पाहवा के नाम शामिल नहीं करेंगे क्योंकि वे हमारे प्रिय हैं।

ओवैसी ने कहा कि नफरत फैलाने के लिए लव जिहाद के नाम पर महाराष्ट्र में 50 जनसभाएं की गईं। उन्होंने कहा, क्या आप जानते हैं कि लव जिहाद कहां से शुरू हुआ..?

ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, हम आपका इतिहास जानते हैं.. मैं ऐसे कई उदाहरण दे सकता हूं।

उन्होंने हाल की उस घटना का भी जिक्र किया जिसमें भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ने एक लड़की को फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ दिखाई और अगले दिन वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई। एआईएमआईएम प्रमुख ने भाजपा और संघ परिवार को प्रेम संबंधों में दखलअंदाजी न करने की सलाह दी।

ओवैसी ने एक विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए गंगा जमुना स्कूल के खिलाफ मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की कार्रवाई की निंदा की जिसमें एक हिंदू लड़की को उसके सिर पर ‘दुपट्टा’ के साथ दिखाया गया है।

सांसद ने कहा कि दमोह के कलेक्टर और एसपी ने भी जांच के दौरान पाया कि स्कूल किसी को भी ‘हिजाब’ पहनने के लिए मजबूर नहीं कर रहा था। उन्होंने कहा, लेकिन मुसलमानों और हिजाब के प्रति उनकी इतनी नफरत है कि जिला भाजपा अध्यक्ष ने जिला शिक्षा अधिकारी पर स्याही फेंक दी क्योंकि उन्होंने अपनी रिपोर्ट में सच्चाई बताई थी।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के बस चालक कृष्णपाल सिंह और अनुबंध कर्मचारी मोहित यादव को दो मुस्लिमों को नमाज अदा करने के लिए बस को तीन मिनट के लिए रोकने के लिए निलंबित करने का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा, अगर नमाज अदा करना अपराध है तो सरकारी कार्यालयों से सभी धार्मिक प्रतीकों को हटा दें।

ऐपल का यह डिवाइस मिटा देगा टेलीविजन का नामो-निशान, आनंद महिंद्रा हैरान, पूछा- क्या करेंगे सोनी, सैमसंग?

 ऐपल द्वारा नए मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Vision Pro को लॉन्च किए जाने से हर जगह की इसकी चर्चा हो रही है। इस पर अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने टीवी बनाने वाली कंपनियों से सवाल किया कि अब वे इसका क्या तोड़ निकालेंगी

मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है ऐपल का Vision Pro

लगभग 2,88,700 रुपये है इस प्रोडक्ट की कीमत, इसे आंखों और उंगलियों से ही किया जा सकता है कंट्रोल

टेक्नोलॉजी की दुनिया में iPhone बनाने वाली कंपनी ऐपल (Apple) का डंका बज रहा है। बीते सोमवार को ऐपल ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) में एक ऐसा करिश्मा प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया, जिसके बारे में हमने केवल हॉलीवुड की फिल्मों में ही देखा-सुना था। इस प्रोडक्ट का नाम है ऐपल विजन प्रो हैडसेट (Apple Vision Pro Headset)। यह प्रोडक्ट अनोखा और करिश्माई इसलिए है क्योंकि ये स्पेशल कम्प्यूटर डिजिटल कंटेंट को फिजिकल वर्ल्ड के साथ जोड़ देता है। मतलब आपने ये हैडसेट लगा लिया तो फिर आप वर्चुअल मोबाइल और वर्चुअल टीवी जैसी चीजों को ऑपरेट कर सकते हैं। मतलब दीवार पर टीवी नहीं लगा है, फिर भी आप टीवी देख सकते हैं।

गूगल ने भी कुछ समय पहले गूगल ग्लास के नाम से लगभग ऐसा ही प्रोडक्ट बाजार में उतारा था, जो फ्लॉप हो गया और कंपनी को उसे बंद करना पड़ा। पर ये हैडसेट उससे काफी अलग लग रहा है। इस अद्भुत हैडसेट के लॉन्च होते ही टेक की दुनिया में सनसनी है। इस पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी हैरान रह गए हैं। उन्होंने टीवी बनाने वाली बड़ी कंपनियों से पूछा है कि अब वे कंपनियां क्या करेंगी?

Apple के CEO टिम कुक ने ट्विटर पर Apple Vision Pro के एडवर्टाइजमेंट फिल्म को पोस्ट किया है। इस पर आनंद महिंद्रा ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कुछ सवाल किए हैं।

ये हैं वो सवाल आनंद महिंद्रा ने भविष्य में टीवी के अस्तित्व पर एक महत्वपूर्ण सवाल किया है। उन्होंने पोस्ट किए ट्वीट में लिखा है कि क्या ये बड़ी स्क्रीन वाले टीवी डिस्प्ले के खत्म होने का संकेत है? सैमसंग और सोनी के बोर्डरूम में इसके जवाब में क्या तैयारी चल रही होगी…वहीं लोगों द्वारा मूवी और स्पोर्ट्स मैच देखने का क्या होगा? क्या अब इसकी जगह हेडसेट पहने एक कमरे से भरे ज़ोम्बी ले लेंगे?

Apple Vision Pro की खास बातेंदरअसल ऐपल का नया मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है। इसकी बिक्री अगले साल की शुरुआत से US में होगी। ये अपने आप में ही एक मिनी कम्प्यूटर की तरह है। इसका अपना सॉफ्टवेयर है और इसमें प्रोसेसर भी लगा हुआ है. इसमें साउंड की व्यवस्था भी है। ये एक वियरेबल डिवाइस है, जिसमें ढेरों कैमरे और सेंसर्स लगे हुए हैं।

Apple Vision Pro को पहनकर रियल वर्ल्ड में डिजिटल वर्ल्ड को कनेक्ट किया जा सकता है। इससे मूवी देखा जा सकता है। गेम खेला जा सकता है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है। साथ ही ऐपल ऐप्स को इस्तेमाल किया जा सकता है। सबसे खास बात ये है कि इसे कंट्रोल करने के लिए अलग से किसी कंट्रोलर की जरूरत नहीं होगी। केवल आंखों और उंगलियों के टैप से ही डिजिटल कंटेंट को ऑपरेट किया जा सकेगा।

Apple के इस Vision Pro में पावरफुल M2 चिप दिया गया है। साथ ही इसमें M2 पर बेस्ड एक R1 चिप भी मौजूद है। ये 12 कैमरा, 5 सेंसर और 6 माइक्रोफोन को भी सपोर्ट करता है। इसकी कीमत $3,499 (लगभग 2,88,700 रुपये) रखी गई है।

नई दिल्ली के जनकपुरी इलाके में एक अस्पताल में लगी भीषण आग, 20 नवजात बच्चों को सुरक्षित निकाला गया

पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में स्थित एक अस्पताल में शुक्रवार तड़के आग लग गई। इस घटना के बाद अस्पताल में तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और 20 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया गया। ये अस्पताल वैशाली कॉलोनी में है। फिलहाल, सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें अन्य अस्पतालों में भेजा गया है।

दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें आग लगने की सूचना शुक्रवार देर रात 1.35 बजे मिली, जिसके बाद मौके पर 9 गाड़ियों को भेज गया। अस्पताल के बेसमेंट में रखे कुछ फर्नीचर में आग लग गई थी। रात 2.25 बजे आग पर काबू पा लिया गया। 20 नवजात शिशुओं को पास के अस्पतालों में भेजा गया है किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

संकरी गली होने से आई परेशानी

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि गली संकरी होने के कारण आग बुझाने में परेशानी आई है। हम समय पर वहां पहुंच गए और आग बुझ गई। रेस्क्यू कर सभी बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया। कोई घायल नहीं हुआ। उनके पास फायर एनओसी नहीं थी, अस्पताल सिर्फ एक मंजिल का था। आगे की जांच की जाएगी।

जहांगीरपुरी और बदरपुर में भी लगी थी आग

4 दिन पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में झुग्गियों में भीषण आग लगी गई थी। वहीं, 28 मार्च को दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर इलाके में भीषण आग लगी थी। आग ने एक गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था। आग इतनी भीषण थी कि इसमें दो मंजिला इमारत पूरी तरह से ढह गई. दमकल की 18 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

आग की लपटों से बिल्डिंग इतनी जर्जर हो गई कि वो गिरने लगी थी। इसकी भयावयता को देखते हुए फिलहाल मोलरबैंड इलाके की बिजली काट दी गई थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर जुटी हुई थीं। हालांकि आग किस वजह से लगी है, अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा आग में किसी तरह के जानमाल के नुकसान को लेकर भी कोई जानकारी नहीं है।

महज चार महीने बाद ही टूटने लगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे का पुल, नूंह में महूं के निकट मुबई बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे के टूटते हिस्से की मरम्मत के लि

करीब एक लाख करोड़ की लागत से बना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे हरियाणा के मेवात नूंह क्षेत्र में टूटने लगा है। गांव महूं के समीप बना हुआ एक्सप्रेस वे का पुल बुधवार को अचानक टूटकर नीचे गिरने लगा। जैसे ही लोगों ने पुल को टूटता देखा तो अफरा-तफरी मच गई।

लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा महूं गांव के पुल में घटिया किस्म की सामग्री लगाई गई, जिसका परिणाम चार महीने के अंदर ही देखने को मिल गया।

ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदारों ने अपनी कमाई करने के लालच में घटिया सामग्री लगाकर केंद्र सरकार को चूना लगाने का काम किया है। टूटकर नीचे गिर रहे पुल से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए संबंधित कंपनी को तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

अधिकारियों ने साधी चुप्पी

मामले में जानकारी के लिए हाईवे के स्थानीय अधिकारियों को फोन किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध कर अपना पल्ला झाड़ लिया। अति संवेदनशील एक्सप्रेस-वे होने के कारण अधिकारी मरम्मत में तो जुट गए हैं।

प्रधानमंत्री ने 12 फरवरी को किया था उद्घाटन

महूं निवासी जुबेर सरपंच, खैरुद्दीन, शगीर, शहाबुद्दीन ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का बीती 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। आरोप है कि एक्सप्रेस वे को बनाने वाली कंपनी और ठेकेदारों ने अपनी जेब भरकर अधिक मुनाफा कमाने की एवज में महूं गांव के पुल में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया, जो कि उद्घाटन के चार महीने बाद ही टूटने लगा।

भारत के पीएम मोदी अमेरिका अा रहे हैं, ऐसे में हमलोग भारतीयों के वीजा की समस्या के निदान के लिए क्या कर रहे हैं, अमेरिकी सांसदों ने उठाए सवाल

अमेरिका वीजा के लिए भारतीयों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। अब यह मुद्दा अमेरिका की संसद तक पहुंच गया है। अमेरिकी सांसदों ने भारतीय के लिए अमेरिका वीजा पाने में लगने वाले लंबे समय को लेकर सवाल उठाए हैं और कहा है कि भारत सबसे अहम सहयोगी है, ऐसे में जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाना चाहिए। भारतीयों के लिए वीजा वेटिंग 600 दिन से भी ज्यादा लंबा है। 

अमेरिका की सीनेट फॉरेन रिलेशन कमेटी के चेयरमैन सीनेटर बॉब मेनेडेज और इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष माइकल वाल्टज ने भारतीयों को अमेरिकी वीजा मिलने में होने वाली देरी पर सवाल उठाया। इस दौरान मेनेनडेज ने कहा कि 'अमेरिकी लोगों के भारतीयों के साथ अच्छे संबंध हैं। भारत अब क्वाड का हिस्सा है और हम लगातार भारत के साथ अपने रिश्तों को मजबूत कर रहे हैं। इसके बावजूद भारत में अमेरिकी वीजा के लिए लगने वाला समय सबसे ज्यादा है। यह दुनियाभर में अमेरिकी वीजा के लिए लगने वाले औसत समय से भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि बी1-बी2 वीजा के लिए आवेदन करने वाले भारतीयों को 450-600 दिनों की वेटिंग मिलती है।' मेनेनडेज ने इस पर सवाल उठाए।

'21वीं सदी में भारत के साथ रिश्ते सबसे अहम'

अमेरिकी सीनेटर माइकल वाल्ट्ज ने कहा कि 21वीं सदी में अमेरिका के भारत के साथ आर्थिक, कूटनीतिक और रक्षा संबंध सबसे अहम हैं। इसके बावजूद भारतीयों को वीजा के लिए इतना लंबा इंतजार कराना तकलीफदेह है। उन्होंने कहा कि मुंबई में औसत वेटिंग पीरियड 587 दिन हैं जबकि दोनों देशों के बीच 150 बिलियन डॉलर से ज्यादा का व्यापार होता है। वाल्ट्ज ने कहा कि पीएम मोदी जल्द ही अमेरिका के दौरे पर आने वाले हैं, ऐसे में हम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए क्या कर रहे हैं? वाल्ट्ज ने सवाल किया कि क्या हम भारत के लिए कोई विशेष नीति बनाने पर विचार कर रहे हैं या नहीं?

माइकल वाल्ट्ज ने कहा कि सिर्फ मेरे राज्य फ्लोरिडा में भारतीयों को मिलने वाले वीजा में देरी की वजह से करीब 8 बिलियन डॉलर के व्यापार का नुकसान हुआ है और 250,000 नौकरियां प्रभावित हुई हैं।