*बाबा अधीन दास अमृत सरोवर का लोकार्पण*


एके मिश्रा

अमेठी । जिले के बाजार शुक्ल क्षेत्र के मवैया रहमतगढ़ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत बने बाबा अधीन दास अमृत सरोवर का लोकार्पण जगदीशपुर के विधायक व बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश पासी ने साधु संतो की उपस्थिति में किया। इस दौरान अमृत सरोवर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था।

लोकार्पण के बाद एक जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें आए हुए सभी अतिथियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान विधायक सुरेश पासी भी सबके साथ अल्पाहार में शामिल हुए।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद पाल ने कहा कि सरकार द्वारा क्षेत्र में काफी विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी एक अंत्येष्ठि स्थल , खेल का मैदान व आंगनबाड़ी केंद्र की स्वीकृति विधायक सुरेश पासी के प्रयास से संभव हुआ है जिसका निर्माण शीघ्र ही विधायक के प्रयास से शुरू किया जा सकेगा।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के कहा कि हमारे गांव में विपक्ष की भूमिका है ही नहीं, पूरा गांव एक होकर एक राय से गांव को विकास की ओर अग्रसर किया जा रहा है।

विधायक सुरेश पासी ने मीडिया से कहा कि सरकार द्वारा अमृत सरोवर की योजना लाकर सभी को लाभान्वित किया जा रहा है।

इस अमृत सरोवर से पशु पक्षियों को पीने के लिए पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की सोच है कि हर ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर हो, मांगलिक कार्यक्रम भी यहां होते रहें और सबसे बड़ी बात ये होगी कि जो जल स्तर नीचे जा रहा है, अमृत सरोवर के निर्माण होने से जल स्तर में कमी नहीं होने पाएगी। विधायक ने कहा कि पूरे पासिन गांव में लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था, आने जाने के लिए सड़क नहीं थी, उन अवैध कब्जों को खाली कराकर इंटरलॉकिंग सड़क का भी उद्घाटन किया गया।

अब वहां सड़क बनेगी और गांव वालों को आवागमन की सुविधा बेहतर तरीके से मिलेगी।

*केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की गाड़ी के सामने एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी ने कूदकर जान देने का किया प्रयास, गिरफ्तार


अमेठी। नौकरी से निकाले जाने के बाद एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी इस कदम दुखी हुआ कि वह जान देने का प्रयास किया। यह प्रयास कहीं और नहीं बल्कि अमेठी में एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पहुंची केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की कार के आगे। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया है। नगर पंचायत परशदेपुर से आउटसोर्सिंग के तहत रखे गए 14 कर्मचारियों को निकाल दिया गया। इससे सभी कर्मचारी नाराज चल रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री के आगमन की सूचना पर कर्मचारी कुंवर मऊ गांव पहुंच गए

केंद्रीय मंत्री के आगमन की सूचना पर कर्मचारी कुंवर मऊ गांव पहुंच गए। उधर सलोन विधानसभा क्षेत्र के छतोह ब्लॉक के बेढ़ौना गांव में जनसंवाद कार्यक्रम खत्म करने के बाद केंद्रीय मंत्री कुंवर मऊ गांव जा रही थी। कुंवर मऊ गांव में कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर पहले अचानक धीरेंद्र कुमार नाम का एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा। गनीमत रही कि उस समय कार की गति धीमी थी। चालक ने तेजी से ब्रेक लगाकर कार को रोक लिया।

कार से उतर कर केंद्रीय मंत्री ने कर्मचारी की व्यथा सुनी

यह नजारा देख कुंवर मऊ गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों का जमावड़ा लग गया। साथ चल रहे पुलिस ने तत्काल धीरेंद्र को हिरासत में ले लिया। कार से उतर कर केंद्रीय मंत्री ने कर्मचारी की व्यथा सुनी। धीरेंद्र प्रयागराज का रहने वाला बताया गया है। उधर, केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा है कि कार के सामने कूदने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारी का मेडिकल कराया जाए।

*जिला मजिस्ट्रेट ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत 5 अभियुक्तों को किया जिला बदर*


अमेठी। , जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है, ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये उन्हें जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 05 अभियुक्तों को जिला बदर किया है उनमें क्रमशः अभियुक्त सतीश पासी पुत्र जगरूप निवासी ग्राम पडरावां मजरे खारा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी, अरूण कुमार सिंह पुत्र शिवबदन सिंह निवासी ग्राम नेवढ़िया थाना पीपरपुर जनपद अमेठी, राजेश रावत पुत्र सियाराम निवासी ग्राम पूरे लच्छन मजरे खारा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी, सुशील गुप्ता पुत्र स्व0 रामेश्वर निवासी ग्राम खारा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी तथा बृजेश कुमार पुत्र बृजलाल निवासी ग्राम पूरे लच्छन मजरे खारा थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी के नाम शामिल हैं, को आदेश दिनांक 07 जून 2023 से जनपद की सीमा से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुण्डा तत्व एवं आपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं, जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी असामाजिक तत्वों द्वारा यदि लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

*वित्तीय सहायता प्राप्त करने के इच्छुक इकाई टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन योजना में करें आनलाइन आवेदन*


अमेठी। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तकनीकी उन्नयन योजना (टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन) का प्रख्यापन किया गया है जिसके तहत सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों द्वारा किये जा रहे तकनीकी उन्नयन में व्यय की गयी धनराशि के सापेक्ष पूॅजी उपादान, ब्याज उपादान एवं मानक, प्रक्रिया अनुरूपता एवं अन्य प्रमाणीकरण सहायता हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत समस्त आवेदन आनलाइन प्राप्त किये जायेंगे जिसके लिए आनलाइन लिंक msme.gov.in है, वांछित इकाईयॉ उक्त लिंक पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। आनलाइन प्राप्त आवेदनों के परीक्षण हेतु शासनादेश में दिये प्राविधानानुसार जिला स्तरीय तकनीकी समिति में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अमेठी को अध्यक्ष एवं जिला प्रबन्धक अग्रणी बैंक ऑफ बड़ौदा गौरीगंज अमेठी, प्रधानाचार्य राजकीय महिला पॉलीटेक्निक अमेठी एवं प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 गौरीगंज अमेठी को सदस्य नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त जिला स्तरीय तकनीकी समिति योजना के अधीन प्राप्त होने वाले समस्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर परीक्षणोपरान्त शासनादेश के प्राविधानानुसार संस्तुति के सम्बन्ध में अपनी आख्या राज्य स्तरीय संचालन समिति के अध्यक्ष आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उ0प्र0 को प्रेषित करेंगी, तदानुसार राज्य स्तरीय संचालन समिति द्वारा इकाईयों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु आवश्यक निर्णय लिया जायेगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने उक्त जिला स्तरीय समिति के सदस्यों से समय-समय पर जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र गौरीगंज कार्यालय में प्राप्त ऐसे समस्त आवेदन पत्रों के तकनीकी परीक्षण करने एवं बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

*6 जुलाई तक गर्भवती, धात्री महिलाओं के साथ सैम श्रेणी के बच्चों के लिए संचालित होगा सुपोषण अभियान*


अमेठी। , जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि मातृ एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गर्भवती व धात्री महिलाओं के साथ सैम श्रेणी के बच्चों के सुपोषण हेतु 07 जून 2023 से 06 जुलाई 2023 तक जनपद में एक कदम सुपोषण की ओर अभियान संचालित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उक्त अभियान के तहत जनपद अमेठी में कुल 16691 गर्भवती एवं 9783 धात्री महिलाओं तक आयरन कैल्शियम, एलबेंडाजोल सहित स्वास्थ्यवर्धक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए उनके पोषण स्तर में सुधार हेतु विशेष प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कुल चिन्हित 1484 सैम बच्चों के स्तर में सुधार हेतु 06 प्रकार की दवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ नियमित रूप से स्वास्थ्य जॉच एवं पोषण परामर्श प्रदान करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से प्रयास करते हुए पोषण पुर्नवास केन्द्र अथवा निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संदर्भित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चिन्हित सैम श्रेणी के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थपित करते हुए उनकी फीडिंग ई-कवच पोर्टल पर कराते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा के माध्यम से सतत् निगरानी करायी जायेगी तथा कुपोषित बच्चों की सेहत में सुधार एवं निगरानी की समीक्षा हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विकासखंड गौरीगंज के तहत दरपीपुर गॉव में वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र का निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य कर्मियों, सामाजिक संगठनों से अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।

*विकास व जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी : जिलाधिकारी*


अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज शासन के सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाये।

डीएम ने शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की विभागवार/योजनावार समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत चिकित्सकों, दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, टीकाकरण आदि, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण के अन्तर्गत छात्रवृत्ति योजना/वितरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना (भौतिक/वित्तीय), दिव्यांगजन सशक्तीकरण पेंशन योजना, प्रोबेशन विभाग की योजना, ग्राम विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना (अवस्थापना सुविधाएं), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य एवं रसद के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्य वितरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली, तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं के लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें।

उन्होंने समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत जनपद में नई सड़क का निर्माण, सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त किये जाने आदि, विद्युत विभाग की समीक्षा में सरकार की मंशानुरूप रोस्टर के अनुसार विद्युत अपूर्ति, ग्रामों का ऊर्जीकरण, ट्रान्सफार्मरों का प्रतिस्थापन, कृषि विभाग के अन्तर्गत खाद व बीज की उपलब्धता एवं वितरण ग्राम विकास के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, बाल विकास एवं पुष्टाहार आदि की योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों से लाभांवित लाभार्थियों का सत्यापन भी कराया जाये। इसके साथ ही उन्होंने आईजीआरएस, मुख्यमंत्री पोर्टल, जनता दर्शन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का भी समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने एवं संबंधित शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेंदु शेखर, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) आशुतोष दूबे, सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।

*आनलाइन ई-सेवाओं हेतु नये नागरिक पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होंगी सेवायें*


अमेठी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि प्रदेश के समस्त नागरिकों के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP/Voters portal) में प्रदान की गयी आनलाइन ई-सेवाओं हेतु अब नया नागरिक पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ बनाया गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त नागरिक राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP/Voters portal) पर अपने मौजूदा Credentials का प्रयोग कर उक्त नागरिक पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ को सम्बन्धित सेवाओं हेतु access कर सकते है।

*चाउमीन बनाते समय छप्पर के मकान में लगी आग, गृहस्थी जलकर हुई राख*


शाहगढ/अमेठी। दुकान के लिए चाउमीन बनाते समय छप्पर के मकान में आग लगने की वजह घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई। और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

कोतवाली गौरीगंज के सरैया मजरे कौहार वासी राजेश मौर्य पुत्र उदयराज की पत्नी सुबह लगभग ग्यारह बजे छप्पर के मकान में दुकान के लिए चाउमीन तैयार कर रही थी, अचानक आग की लपटों ने घास फूंस के टटिया को अपने चपेट में ले लिया, जब तक वह आग को बुझाती तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, परिजनों और ग्रामीणों के हल्ला गुहार पर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक घर में रखी सब गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर राजस्व के कर्मी मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लेकर प्रशासन को अपनी रिपोर्ट दी हैं।

*बेकारी को दूर करने महिलाओं को मौका:अजित कुमार यादव*


अमेठी। बेकारी दूर करने के लिए महिलाओ को मौका मिलेगा। सरकार नजर अंदाज कर रही है। तो निजी संस्थानों ने अब मौका देने के लिए कदम उठाए है। महिलाओं को रोजगार के लिए अवसर मिलना तय है।

सर्वोदय संस्थान ने विकास खण्ड अमेठी व संग्रामपुर में महिला के लिए रोजगार सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, सिलाई प्रशिक्षक की भर्ती होगी। महिलाओ को नौकरी के लिए इस मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करने की कोशिश करे ताकि हाथ से मौके ना निकल जाए।

अजित कुमार यादव के मोबाइल फोन नंबर पर

Mob 9984973997पर बात हुई। तो उन्होने कहा कि अभी शुरुआत दो ब्लाक अमेठी व संग्रामपुर मे सिलाई सेन्टर की शुरुआत होगी। इसके बाद अन्य ब्लाक मे शुरुआत होगी।

*अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा आयोजित*


अमेठी।अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा आयोजित हुई। गौरतलब हो कि श्रम विभाग श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा देने के मकसद से जिला मुख्यालय पर कक्षा 6 में प्रवेश हेतु अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज में आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा हेतु उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों और कोविड-19 से प्रभावित कुल 85 पात्र बच्चों द्वारा आवेदन किया गया था।

प्रवेश परीक्षा में 64 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से 11 बजे से 1 बजे के मध्य संपन्न हुई। प्रवेश परीक्षा कार्य नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अमेठी की देखरेख में आयोजित की गई। तहसीलदार गौरीगंज-सेक्टर मजिस्ट्रेट, बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी-पर्यवेक्षक, प्रधानाचार्य जी जी आई सी गौरीगंज व श्रम विभाग अधिकारी गोविन्द यादव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अखिलेश वर्मा, शशि कला, कर्मचारी विमल मिश्रा द्वारा परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया गया। परीक्षा केंद्र स्थल पर मेडिकल टीम, हेल्पडेस्क, पुलिस बल आदि उपस्थित रहे।