भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और विधायक नंदकिशोर यादव ने की बैठक, कही यह बात
पटना : पीएम मोदी के शासनकाल के नौ साल पूरे होने पर पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र में 30 मई से 30 जून तक महा जनसम्पर्क अभियान चल रहा है। इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को खाजेकलां सामुदायिक भवन में जनसंघ कालीन भाजपा के पुराने कार्यकर्ता की बैठक हुई।
![]()
बैठक में प्रमुख रूप से पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव के अलावा महानगर भाजपा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार चंद्रवंशी, जिला प्रभारी प्रेम शंकर चतुर्वेदी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
श्री यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नौ वर्षों के शासनकाल में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। किसानों की आय बढ़ रही है और वे समृद्ध हो रहे हैं। महिला सशक्तीकरण की दिशा में भारत ने मिसाल कायम की है। महिलाएं आज हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहरा रही हैं। सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जीएसटी के रूप में पीएम मोदी ने 'एक देश एक टैक्स' की पहल की है, जिससे उद्यमियों को सहूलियत हुई है और देश की अर्थव्यवस्था को गति मिली है। कोरोना काल में भी पीएम मोदी की सूझबूझ से भारतीय अर्थव्यवस्था गतिमान रही और भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। शीघ्र ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की साख बढ़ी है। दुनिया के किसी देश की हिम्मत नहीं, जो भारत की तरफ आंख उठाकर देख सके। भाजपा आत्मनिर्भरता की राह पर चलते हुए विश्व गुरु बनने के करीब है।
बैठक में श्री यादव ने पार्टी के प्रति समर्पित पुराने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और उसके निदान का आश्वासन दिया। इस मौके पर डेढ़ सौ से अधिक पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान लोगों से सुझाव मांगे गए और उसे संकलित कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेजा जाएगा।











Jun 09 2023, 16:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k