*वित्तीय सहायता प्राप्त करने के इच्छुक इकाई टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन योजना में करें आनलाइन आवेदन*
अमेठी। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 सूक्ष्म एवं लघु उद्योग तकनीकी उन्नयन योजना (टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन) का प्रख्यापन किया गया है जिसके तहत सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों द्वारा किये जा रहे तकनीकी उन्नयन में व्यय की गयी धनराशि के सापेक्ष पूॅजी उपादान, ब्याज उपादान एवं मानक, प्रक्रिया अनुरूपता एवं अन्य प्रमाणीकरण सहायता हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत समस्त आवेदन आनलाइन प्राप्त किये जायेंगे जिसके लिए आनलाइन लिंक msme.gov.in है, वांछित इकाईयॉ उक्त लिंक पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। आनलाइन प्राप्त आवेदनों के परीक्षण हेतु शासनादेश में दिये प्राविधानानुसार जिला स्तरीय तकनीकी समिति में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अमेठी को अध्यक्ष एवं जिला प्रबन्धक अग्रणी बैंक ऑफ बड़ौदा गौरीगंज अमेठी, प्रधानाचार्य राजकीय महिला पॉलीटेक्निक अमेठी एवं प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 गौरीगंज अमेठी को सदस्य नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त जिला स्तरीय तकनीकी समिति योजना के अधीन प्राप्त होने वाले समस्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर परीक्षणोपरान्त शासनादेश के प्राविधानानुसार संस्तुति के सम्बन्ध में अपनी आख्या राज्य स्तरीय संचालन समिति के अध्यक्ष आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उ0प्र0 को प्रेषित करेंगी, तदानुसार राज्य स्तरीय संचालन समिति द्वारा इकाईयों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु आवश्यक निर्णय लिया जायेगा।
इस सम्बन्ध में उन्होंने उक्त जिला स्तरीय समिति के सदस्यों से समय-समय पर जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र गौरीगंज कार्यालय में प्राप्त ऐसे समस्त आवेदन पत्रों के तकनीकी परीक्षण करने एवं बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।
Jun 08 2023, 19:42