*6 जुलाई तक गर्भवती, धात्री महिलाओं के साथ सैम श्रेणी के बच्चों के लिए संचालित होगा सुपोषण अभियान*
अमेठी। , जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि मातृ एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गर्भवती व धात्री महिलाओं के साथ सैम श्रेणी के बच्चों के सुपोषण हेतु 07 जून 2023 से 06 जुलाई 2023 तक जनपद में एक कदम सुपोषण की ओर अभियान संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त अभियान के तहत जनपद अमेठी में कुल 16691 गर्भवती एवं 9783 धात्री महिलाओं तक आयरन कैल्शियम, एलबेंडाजोल सहित स्वास्थ्यवर्धक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए उनके पोषण स्तर में सुधार हेतु विशेष प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि कुल चिन्हित 1484 सैम बच्चों के स्तर में सुधार हेतु 06 प्रकार की दवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ नियमित रूप से स्वास्थ्य जॉच एवं पोषण परामर्श प्रदान करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से प्रयास करते हुए पोषण पुर्नवास केन्द्र अथवा निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संदर्भित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चिन्हित सैम श्रेणी के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थपित करते हुए उनकी फीडिंग ई-कवच पोर्टल पर कराते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा के माध्यम से सतत् निगरानी करायी जायेगी तथा कुपोषित बच्चों की सेहत में सुधार एवं निगरानी की समीक्षा हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विकासखंड गौरीगंज के तहत दरपीपुर गॉव में वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र का निरीक्षण किया एवं स्वास्थ्य कर्मियों, सामाजिक संगठनों से अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
Jun 08 2023, 19:40