*30 मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के शहर बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान में नगर क्षेत्र के मेघावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित। आज बुधवार को नगर के शहर बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान में क्षेत्र के 30 मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया गया ।
जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छे नंबर से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी शैलेंद्र शुक्ला उर्फ शीलू ने सभी सम्मानित साथियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा एक अनमोल रत्न है। कार्यक्रम का आयोजन प्रतिष्ठान के मैनेजर गुरमीत सिंह ने किया।
इस अवसर पर मेघावी छात्र छात्राओं को मेडल प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर फहद अहमद, सभासद शोएब, अहमर खां, मोहम्मद इरफान, सलमान शाह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Jun 08 2023, 17:22