ओडिशा ट्रेन हादसे में पीड़ित परिवारों की मदद करेंगे एक्टर सोनू सूद, उठाया ये बड़ा कदम, कहा, फिर से पटरी पर लौटेगी जिंदगी...
सोनू सूद अपनी नेकदिली के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने ओडिशा ट्रेन हादसे में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसके जरिए पीड़ित लोग उनसे मदद की गुहार लगा सकते हैं।
ओडिशा ट्रेन हादसे ने देश को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इस घटना में 200 से ज्यादा रेलयात्रियों ने अपनी जान गंवा दी, तो दूसरी तरफ 900 लोग घायल हो गए। अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने इस हादसे का शिकार हुए पीड़ित परिवारों की मदद करने का फैसला किया है। उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है।
पीड़ित परिवारों की मदद करेंगे सोनू सूद
सोनू सूद ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, ‘दोस्तों पिछले कुछ समय से हम लोग पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन से ऐसे परिवार हैं, जो ओडिशा ट्रेन दुर्घटना से बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं कुछ लोगों ने अपने परिजन खो दिए, कुछ लोग बहुत बुरी तरह घायल हुए और पता नहीं कि अब वे अपनी जिंदगी आगे कैसे काटेंगे।
जारी किया हेल्पलाइन नंबर
सोनू सूद ने आगे कहा, ‘उन लोगों की मदद करने के लिए हमने एक हेल्पलाइन नंबर 9967567520 जारी किया है, जिसे मैं आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं। इस नंबर पर आप हमें पीड़ित परिवार से कनेक्ट कर सकते हैं, तो प्लीज इस पर मैसेज भेजिए। याद रखिए इस नंबर पर आपको फोन नहीं करना है, सिर्फ एसएमएस भेजना है। आप हमें उस परिवार के साथ जोड़े। हम कोशिश करेंगे कि उन्हें वापस कैसे पैरों पर खड़ा किया जाए हम पीड़ित परिवारों की नौकरी, कारोबार, बच्चों की पढ़ाई को लेकर हर तरह से उनकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे।
कोरोना काल में की प्रवासी मजदूरों की मदद
बतातें चलें कि सोनू सूद ने साल 2020 में कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों की तरफ मदद का हाथ आगे बढ़ाया था। उन्होंने कई लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए मुफ्त में व्यवस्था की थी। तब से लेकर आज तक वह लोगों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। पिछले कुछ समय में सोनू सूद और उनकी टीम ने सैकड़ों-हजारों लोगों तक अलग-अलग तरह से मदद पहुंचाई है।
Jun 08 2023, 13:08