*वरिष्ठ समाजवादी लोहिया वादी नेता प्यारेलाल गुप्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन*

कानपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ लोहिया वादी नेता स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन होने पर आज सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में शोक सभा संपन्न हुई!शोक सभा में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ,केके शुक्ला, शैलेंद्र यादव मिंटू , फैसल महमूद आदि नेताओं ने सर्वप्रथम स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण करके अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।

शोक सभा को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बताया कि स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता 1 साल से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित होने के बाद आज सुबह 5:30 बजे उन्होंने अपने निज निवास पर अंतिम सांस ली वह 80 साल के थे स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता ने सोशलिस्ट पार्टी डॉ राम मनोहर लोहिया के साथ राजनीति की लोहिया वादी नेता थे।

हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि समाजवादी पार्टी में कई अध्यक्षों के साथ काम किया तथा कानपुर नगर में विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाते रहें उनकी रग रग में समाजवाद रचा वा बसा था उन्होंने स्वर्गीय हाजी मुस्ताक सोलंकी के साथ नगर संगठन में प्रमुख महासचिव के पद पर रहकर अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाया कानपुर शहर में स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता को छोटे लोहिया कहकर नेता व कार्यकर्ता बुलाते थे स्वर्गीय प्यारेलाल गुप्ता के पार्थिव शरीर पर समाजवादी पार्टी का झंडा चढ़ाया गया वह अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

शोक सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस और धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।

*जनपद के थानों में मारपीट धोखाधड़ी गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज हुई*

फर्रुखबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को थाना राजेपुर रामहरी पुत्र रामरूप निवासी ग्राम निबिया द्वारा तालाब की जमीन व खाद्य के गड्डो पर अवैध कब्जा करने के सम्बन्ध में अमित कुमार (लेखपाल) क्षेत्र गाॅधी तहसील अमृतपुर की सूचना पर धारा-3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई l

कोतवाली फतेहगढ़ दिनेशचन्द्र पुत्र कटियार पुत्र श्री लडैतेलाल कटियार निवासी नेकपुर कला द्वारा धोखाधडी कर आवासीय प्लाॅट का बैनामा करवाने तथा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मो0 आफताब पुत्र स्व0 जलालुद्दीन निवासी चैरासी थाना फतेहगढ में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है lघर का ताला तोडकर चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

अवनीश कटियार पुत्र सर्वेश कटियार निवासी पूजा बैट्री गुमटी वाली गली थाना फतेहगढ द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सोहन सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी केशव नगर चैरासी थाना फतेहगढ में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना नवाबगंज परमनाथ पुत्र बलराम निवासी ग्राम कक्योली थाना नवाबगंज द्वारा एकराॅय होकर भाई के साथ जाति सूचक गाली गलौज कर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में अंकित कुमार पुत्र पुत्तूलाल निवासी कक्योली थाना नवाबगंज की सूचना पर एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है l

सत्यभान पुत्र ग्रीशचन्द्र निवासी बलीपुर थाना नवाबगंज द्वारा एकरॉय होकर पति अनूप के साथ गाली गलौज कर धारदार हथियार से मारपीट करते हुए चोट पहुँचाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना मेरापुर मिथुन राजपूत पुत्र कैलाश निवासी पटपटागंज थाना मऊदरवाजा द्वारा पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है lओमशरण उर्फ टिन्नी पुत्र महाराम निवासी पमरखिरिया थाना मेरापुर द्वारा छेडछाड करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कायमगंज कश्मीर सिंह पुत्र बॉकेलाल निवासी अजीजपुर थाना कम्पिल द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में झुन्नूलाल पुत्र अग्रसेन निवासी अजीपुर थाना कम्पिल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कोतवाली सदर हसनेन पुत्र जुम्मन खाॅन निवासी खटकपुरा द्वारा आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करने के लिए जघन्य अपराध करने के सम्बन्ध में प्र0नि0 अनिल कुमार चैबे ने गैंगस्टर अधिनियम विभिन्न पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई है l

थाना शमसाबाद राजू पुत्र छुन्नू निवासी लतीफपुरा थाना शमसाबाद द्वारा मक्के के खेत में ले जाकर और मुँह दबाकर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

*थाना कादरीगेट मे अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार देने तथा इलाज के दौरान मा की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में विकास पुत्र कमलेश निवासी कस्वा व थाना कादरीगेट में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

हवालात में बंद आरोपी हवालात से रफूचक्कर, मुंशी निलंबित, भाई हिरासत में

फर्रुखाबाद l मऊदरवाजा थाना की हवालात में बंद एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया l एसपी ने दोषी मुंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया| पुलिस ने डियूटी पर तैनात होमगार्ड व आरोपी के भाई को हिरासत में बैठा लिया| घटना की पड़ताल की सीओ सिटी कर रहें है| थाना मऊदरवाजा की हवालात में चोरी के एकआरोपी सुदीप सैनी पुत्र लालाराम को बंद किया था l

बुधवार को बन्द आरोपी हवालात को खुला हुआ पाकर रफू चक्कर हो गया| जब इस बात की जानकारी आलाधिकारियों को हुई तो सीओ सिटी प्रदीप सिंह व थानाध्यक्ष आमोद कुमार को मौके पर पहुंच गये | डियूटी पर तैंनात थाने के मुंशी सौरभ सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, जबकि पुलिस नें पड़ताल के लिये फरार सुदीप के भाई आकाश सैनी को हिरासत में ले लिया है| थानाध्यक्ष आमोद कुमार नें मुंशी की लापरवाही सामने आने पर उसे निलंबित कर दिया गया है|

*राजधानी लखनऊ में मजिस्ट्रेट के सामने कुख्यात अपराधी जीवा को हमलावर ने मारी गोली, मौत, घटना की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एससीएसटी कोर्ट रूम में बुधवार दोपहर वकील के भेष में आए हमलावर ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। मजिस्ट्रेट के सामने ही हमलावर ने कुख्यात अपराधी और माफिया मुख्तार का बेहद करीबी गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा(50) को ढेर कर दिया। दो पुलिसकर्मियों, एक डेढ़ साल की बच्ची व उसकी मां को भी गोली लगी। वकीलों ने दौड़कर हमलावर को दबोच लिया और पीटकर पुलिस को सौंप दिया। 

पथराव में एसीपी चौक का सिर फट गया 

घायलों को ट्रामा में भर्ती कराया गया है। वारदात से आक्रोशित वकीलों ने प्रदर्शन कर पथराव कर दिया। जिसमें एसीपी चौक का सिर फट गया। कई वाहन भी छतिग्रस्त हो गए। आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तब हालात पर काबू पा पाए। उधर, मुख्यमंत्री योगी ने घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। मोहित अग्रवाल, नीलब्ज़ा चौधरी और प्रवीण कुमार एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट देंगे। 

पिछले बीस साल से जेल में बंद था जीवा 

भाजपा नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड में आजीवन कारवास की सजा पाने वाला मुजफ्फरनगर के शाहपुर आदमपुर निवासी संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा पिछले बीस साल से जेल में बंद था। उस पर दो दर्जन केस दर्ज हैं। वह हत्या व एससीएसटी के एक केस में बुधवार दोपहर पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर लाया गया था। दोपहर करीब 3:50 मिनट पर उसके केस की बारी आई। जैसे ही वह उठकर चला वैसे ही कोर्ट रूम के भीतर वकील के भेष में बैठे हमलावर ने उस पर गोलियां दागनी शुरू दीं। कोर्ट रूम से लेकर पूरे परिसर में भगदड़ मच गया। संजीव वही पर लहूलुहान होकर औंधे मुंह गिर गया।

हमलावर जौनपुर के केराकत का रहने वाला

हमलावर ने भागने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद वकीलों ने उसको पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह जौनपुर के केराकत का रहने वाला है। उसका नाम विजय यादव है। वकीलों ने उसको जमकर पीटा। तभी सूचना पर कार्यवाहक पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर समेत आलाधिकारी, पुलिस बल व पीएसी के जवान पहुंचे। संजीवा को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसको मृत घोषित कर दिया। संजीव पर विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का भी आरोप था लेकिन बाद में वह कोर्ट से बरी हो गया था। 

मासूम बच्ची को लगी गोली,आईसीयू में भर्ती, पुलिसकर्मी खतरे से बाहर 

कोर्ट रूम में बीकेटी के भैसामऊ निवासी सौरभ अपनी पत्नी नीलम व पिता के साथ मौजूद थे। नीलम की गोद में उनकी डेढ़ साल की बेटी लाडो भी थी। गोली लाडो की पीठ व नीलम की अंगुलियों पर लगी। दोनों का इलाज जारी है। लाडो की हालत गंभीर है। वह आईसीयू में है। इसके अलावा अभिरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी कमलेश व लाल मोहम्मद भी घायल हुए हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है। ये सभी खतरे से बाहर हैं। 

वारदात के बाद भड़के वकीलों ने किया हंगामा

वारदात के बाद वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया। कई घंटे तक हाईकोर्ट के गेट पर प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान पथराव भी कर दिया। जिसमें एसीपी चौक सुनील शर्मा का सिर फट गया। कई और पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आईं। उनको बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर जब पुलिस अफसर कोर्ट के भीतर जाने का प्रयास किया तो उनसे भी धक्कामुक्की की। हालांकि किसी तरह से वह भीतर गए और फिर कोर्ट रूम तक पहुंचे। तनाव को देखते हुए कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल की तैनात की गई है।

*आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से नवनियुक्त थानाध्यक्ष ने की मुलाकात*

लखनऊ। सरोजनी नगर के बिजनौर बाजार में आदर्श व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ नवीन तैनाती बिजनौर थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राणा ने औपचारिक बैठक कर व्यापारियों से मुलाकात की। 

व्यापारियों ने अपने कार्य क्षेत्र में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया बिजनौर आदर्श व्यापार मण्डल अध्यक्ष डॉ संजीत सिन्हा ने थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए बताया कि बिजनौर में जाम की समस्या , दिन के समय बड़े वाहनों के अवागन पर रोक, संवेदन शील जगहों पर जुएं व नशे के अड्डे, रात्रि के साथ पुलिस गस्त आदि अनेकों समस्याओं को रूबरू कराया। 

इस मौके पर नवीन तैनाती थाना बिजनौर प्रभारी अरविन्द कुमार राणा ने सभी व्यापारियों को अस्वशान दिया जो समस्याओं को आप सभी ने अवगत कराया है उस पर वैधानिक रूप से कार्यवाही होगी और बताया कि आप सभी व्यापारी गण से निवेदन है कि अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान के बाहर तीसरी आंख ( कैमरे ) अवस्य लगवा दें । 

जिससे अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में आसानी होगी और अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा और इसी दौरान प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राणा जी ने अपने स्वयं का मोबाइल नंबर सभी व्यापारी भाइयों को दिया।

आदर्श व्यापार मंडल की औपचारिक बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, बिजनौर व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉक्टर संजीत सिन्हा, तीन नंबर बगिया व्यापार मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार पवन तिवारी राम, राज रावत वरिष्ठ पत्रकार , पूर्व बिजनौर ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि सोनू सोनी, महाराजाबिजली वार्ड नंबर 5 पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत, रज्जन यादव फिल्म निर्माता, आकाश यादव , महामंत्री उमेश जायसवाल, अतीक खान , संजय राठौर, राजू गुप्ता, रमन गुप्ता, शेखर, खालीक, एकलाक, शंभू साहू, विशाल गुप्ता, कैलाश साहू, जोगिंदर सहित अन्य व्यापारी व बिजनौर थाना बिजनौर बाजार बीट उप निरीक्षक सचिन मौजूद रहे।

*स्वर्गीय विधायक सुरेश श्रीवास्तव की मनाई गई जन्म जयंती*

लखनऊ। मोहान रोड टिकैतराय एलडीए कालोनी में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे स्वर्गीय सुरेश कुमार श्रीवास्तव की तृतीय जन्म जयंती मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई।

दिवंगत विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन्म जयंती के अवसर पर सुरेश कुमार श्रीवास्तव के चित्र पर सौरभ श्रीवास्तव, सोमेन्द्र पाण्डेय, साधना वर्मा, राजेश मिश्रा, नीलमणि द्विवेदी, अवधेश शुक्ला, वैभव बाजपेई सहित कई भाजपा कार्यकर्ता पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया और उनके बताए गए आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया।

*नंदिनी ने नेपाल में आयोजित अंडर -19 डांस प्रतियोगिता में प्राप्त किया तीसरा स्थान,बधाई देने वालों का लगा तांता*

मिर्जापुर। जिले के चुनार थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन की सुपुत्री नंदिनी सेन ने भारत-नेपाल द्वारा आयोजित इंडो नेपाल स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2023 के अंतर्गत आयोजित डांस प्रतियोगिता अंडर-19 सेमी क्लासिकल डांस में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन किया है। उक्त प्रतियोगिता नेपाल की राजधानी काठमांडू में दो और तीन जून 2023, को आयोजित हुई थी l प्रतियोगिता में भारत और नेपाल के प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया।

 ज्ञात हो कि नंदिनी ने पिछले वर्ष आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शिमला में प्रथम एवं मुरादाबाद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।नंदिनी सेन राज इंगलिश स्कूल वाराणसी में बारहवीं की छात्रा है। नंदिनी सेन ने अपनी इस सफलत का श्रेय अपने माता पिता भाई बहन और गुरुजनों को दिया है। साथ ही उन्होंने अपनी माता मीनाक्षी सेन को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि उनसे हमें हमेशा प्रेरणा मिलती है। नंदिनी सेन की सफलता पर मिर्जापुर पुलिस विभाग के अधिकारियों, सहयोगियों सहित नगर के लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

*हर स्तर पर व्यापारियों को दिया जा रहा है प्रोत्साहन और प्रोटेक्शनः केशव प्रसाद मौर्य*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार द्वारा व्यापारी हितों में कदम उठाए गए हैं ।प्रदेश में व्यापार के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित माहौल है। हर स्तर पर व्यापारियों को प्रोत्साहन और प्रोटेक्शन दिया जा रहा है। श्री मौर्य मंगलवार को फिरोजाबाद में आयोजित व्यापारी सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के सुअवसर पर फिरोजाबाद मे व्यापारी सम्मेलन का आयोजन पालीवाल हॉल में किया गया। व्यापारी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने व्यापारीबन्धुओं को संबोधित करते हुऐ कहा कि आज देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में व्यापारी वर्ग पूर्ण सुरक्षित और बिना डर के आज अपना व्यापार कर रहे हैं, डबल इंजन की सरकार में किसी भी व्यापारी समाज का उत्पीड़न नहीं हो रहा है । 

व्यापार करने में आसानी और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और प्रदेश के डबल इंजन सरकार द्वारा शुरू किए गए कई आर्थिक सुधारों और नए अवसर प्रदान किये जा रहे है। देश और प्रदेश के व्यापारी वर्ग को प्रोत्साहन देने लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया गया। आज उत्तर प्रदेश में किसी भी व्यापारियों का अपहरण नहीं होता है और ना ही थैला छिनता है और ना ही किसी भी व्यापारी से चौथ वसूली होती है। जब से प्रदेश में योगी जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है तब से इन घटनाओं पर लगाम लगाया गया है, आज उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल है । 

व्यापारी वर्ग व प्रदेश की जनता पूरी से अपने आप को सुरक्षित मानती है। डबल इंजन की सरकार के सुशासन की वजह से देश - विदेश के उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश करने को बहुत उत्साहित हैं, साथ साथ नए उधोग धंधे स्थापित कर रहे है। कहा कि किसी भी कीमत पर व्यापारी समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। जीएसटी को भी सरल एवं सहज बनाया गया, ताकि व्यापारी वर्ग आसानी से अपना व्यापार कर सके। 

श्री मौर्य ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार भरपूर बिजली दे रही है।

 आज उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त और कब्जा मुक्त प्रदेश बन गया है। आज विरोधियों के पास कोई एजेंडा एवं कोई मुद्दा नहीं है,। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के रहे है ,समाज के हर वर्ग और प्रत्येक व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं व बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा के साथ साथ,युवाओं को नए रोजगार देने का कार्य बिना भेदभाव के साथ किया है। अब यूपी को अपराध के लिए नहीं, वर्तमान में सबका साथ,सबका विकास के लिए, 

बिना भेदभाव ग़रीबों के कल्याण के लिए, सुशासन और चुस्त दुरुस्त क़ानून व्यवस्था के लिए अपराध करने वालों के विरूद्ध कठोर क़ानूनी कार्रवाई के लिए जाना और पहचाना जा रहा है। नरेंद्र मोदी समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, तो हम सबका उत्तरदायित्व बन जाता है कि उनके हाथों को मजबूत करें । उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्मेलन के उपरांत व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान करने का पूर्ण आश्वासन दिया।

इस दौरान प्रमुख रूप से सांसद डॉ चन्द्र सेन जादौन , जिला अध्यक्ष व्रन्दावन लाल गुप्ता , महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार , महापौर कामिनी राठौर , विधायक प्रेम पाल सिंह घनगर , पूर्व विधायक हरिओम यादव , मानवेन्द्र प्रताप सिंह लोधी , जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता , व्यापारी सम्मेलन के संयोजक रामनरेश कटारा, सह संयोजक डॉ उम्मेद सिंह राजपूत, नानक चंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश वर्मा , डॉ रामकैलाश यादव , दीपक चौधरी, सुरेन्द्र राठौर , केशव सिंह , सत्यवीर गुप्ता , उदय सिंह , अंकित तिवारी, गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे। सम्मेलन का संचालन महामंत्री अवधेश पाठक (सीए) द्वारा किया गया। 

व्यापारी नेताओ में स्वागत करने वालों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष बीएस गुप्ता , पंकज गुप्ता, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिनेश गुप्ता ,सुनील गुप्ता, व्यापारी नेता पवन दीक्षित, नरेन्द्र शर्मा , विष्णु सक्सेना , कुलदीप गुप्ता , मनोज शर्मा , महेन्द्र द्विवेदी , त्रिलोक चन्द्र कुशवाह आदि रहे।इस दौरान बड़ी संख्या में व्यापारियों सहित सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

*व्यापारियों का किसी भी स्तर पर किसी भी दशा में शोषण,या उत्पीड़न नहीं होने दियाः केशव प्रसाद मौर्य*


लखनऊ। उप मुख्यमंत्री उप्र सरकार केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को आगरा में व्यापारी सम्मेलन का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा ऐतिहासिक नगरी है, व्यापारी वन्दनईय हैं अभिनन्दनीय हैं। कहा कि सरकार हर व्यापारियों की हर समस्या के समाधान के लिए व्यापारियों के साथ है। व्यापारियों की सुरक्षा के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के साथ साथ यूपी की 25 करोड़ जनता का सुरक्षा कवच वर्तमान सरकार है। डबल इंजन की सरकार के समन्वय के साथ विकास के कार्यक्रमों को प्रभावी रूप आगे बढ़ाने का कार्य किया, जिससे आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, दुनियां प्रणाम कर रही है, भारत को विश्व गुरु मान रही है।

ये भारत सरकार, और मोदी जी के गौरवपूर्ण नेतृत्व का कमाल है कि रूस, यूक्रेन युद्ध के बीच भारत का तिरंगा दिखाकर हम सभी को सुरक्षित लाए।आज सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका मोदी जी का ऑटोग्राफ मांग रहा है, इसमें मोदी जी का ही नहीं भारत और हम सब का सम्मान है।, कहा कि मोदी जी विश्व के सबसे ताकतवर व लोकप्रिय नेता हैं और मोदी जी के नेतृत्व में भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है।

विश्वास दिलाया कि व्यापारियों का किसी भी स्तर पर किसी भी दशा में शोषण,या उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार मतलब डबल रफ्तार से विकास,। जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने, तो चमकता दमकता आगरा बना, विकास के नए कीर्तिमान बने, मेट्रो का कार्य हुआ, अगर मोदी प्रधान मंत्री बने हैं तो भारत को, जी- 20 की अध्यक्षता मिली और आगरा को भी मेजबानी का मौका मिला, आगरा दिल्ली, मुंबई जैसा विश्व स्तर का शहर बन रहा।

उपमुख्यमंत्री द्वारा आगरा के पर्यटन उद्योग की बात करते हुए इंगित किया कि जो कोई भी बृंदावन बिहारी जी के दर्शन करने आता है उसका ठिकाना आगरा होता है, यहां पर्यटन बढ़ा है, तो रोजगार बढ़ा है,। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी एक भारत -श्रेष्ठ भारत की तरह एक देश एक टैक्स,तथा एक माला में पिरोया है, जीएसटी लागू होने से अब टैक्स वाले अधिकारी परेशान नहीं करते, जीएसटी से टैक्स में ईमानदारी आई है, ईमानदार व्यापारी टैक्स की चोरी नहीं करता, उन्होंने व्यापारियों को जागरूक करते हुए कहा कि एक देश विरोधी गैंग फर्जी आधार से जीएसटी रजिस्ट्रेशन करके टैक्स चोरी कर रहा ,ऐसे लोगों पर सरकार कार्यवाही कर रही है, ईमानदार व्यापारी को उससे नहीं डरना चाहिए।

उपमुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि आगरा सबसे अच्छी रोड़ कनेक्टिविटी से जुड़ा है, रेल कनेक्टिविटी भी है ।अब आगरा एयर कनेक्टिविटी में भी नंबर वन होगा, जल्द ही जेवर एयरपोर्ट भी बन कर तैयार होगा। आगरा में पेयजल की समस्या थी, उस पर तेजी से कार्य हो रहा, शहर को गंगाजल मिला, टीटीजेड की समस्या के लिये उपमुख्यमंत्री द्वारा भरोसा दिलाया गया कि सरकार उसके लिए प्रभावी पैरवी करेगी, विकास को रुकने नही दिया जाएगा। उन्होंने रोजगार की बात करते हुए कहा कि देश में 4 करोड़ आवास बने, इन्हें बनाने में सामग्री व्यापारियों से ही ली गयी, जिससे व्यापार बढ़ा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने गांव, गरीब, किसान, मातृशक्ति व युवाओं के लिए कार्य किया 2047 तक विकसित भारत बनाना है, विरोधी मोदी जी का विजयरथ रोकने को तैयारी कर रहे लेकिन मोदी का गठबंधन जनता से है,। व्यापारियों का आह्वान किया कि मोदी जी को शक्तिशाली बनाएं,।उन्होंने साफ सफाई स्वच्छता की बात करते हुए कुंभ मेले में मोदी जी द्वारा सफाई कर्मी के पैर धोने तथा सम्मान की बात कही तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने का आह्वान किया।

सम्मेलन को केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने अवसर पर आयोजित इस सम्मेलन में सभी का स्वागत करते हुए कहूंगा कि सरकार एमएसएमई, जीएसटी, विभिन्न ऋण योजना, मुद्रा योजना,भारी उद्योग सभी के द्वारा व्यापारियों के कल्याण हेतु कार्य कर रही है।, देश बजट से चलता है, भावनाओं से नही, व्यापारी टैक्स देते हैं, हमारी सरकार ने लाल फीताशाही समाप्त की है। इंस्पेक्टरराज खत्म किया है।

व्यापारियों के लिए लाल कारपेट बिछा रहे,।आज व्यापारी भयमुक्त है, गुंडा टैक्स नहीं दे रहा,।ये व्यापारियों का स्वर्ण युग है, केन्द्रीय मंत्री श्री बघेल ने व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस देने की पहल करने के लिए उपमुख्यमंत्री से सिफारिस करते हुए कहा कि व्यापारियों को अपने व्यापार के लिए अन्य राज्यो में जाना पड़ता है, इसलिये उन्हें संपूर्ण भारत के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाएं।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, विधायकगण पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, भगवान सिंह कुशवाहा, जीएस धर्मेंश , धर्मपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, जिला अध्यक्ष गिर्राज कुशवाह सहित व्यापारियों की भारी संख्या में मौजूदगी रही।

*सपा ने हाजी अय्यूब आलम को नगर उपाध्यक्ष, नगर सचिव घोषित किया*

कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष फजल महमूद के आते ही कार्यकर्ताओं में सरगर्मी बढ़ चुकी है निरंतर समाजवादी कार्यकर्ता फजल महमूद से संपर्क में आकर समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं इससे पहले भी हाजी फजल महमूद समाजवादी पार्टी की सरकार में कानपुर महानगर अध्यक्ष रह चुके हैं । 

दोबारा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिम्मेदारी दे दी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि फजल महमूद के साथ जोड़कर पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे इसी प्रकरण में साकिब अब्बासी को नगर सचिव बनाया गया। हाजी अय्यूब आलम  ने कहा कि नगर अध्यक्ष ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को तन मन धन से निभाऊंगा आगामी 2024 के चुनाव में लोकसभा प्रत्याशी समाजवादी पार्टी को जितवा कर मिसाल कायम करूंगा।

समाजवादी पार्टी के कानपुर महानगर अध्यक्ष हाजी फ़ज़ल महमूद ने महानगर कमेटी में पद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पद हाजी अय्युब आलम नगर सचिव राजू हनीफ,मो नयाब,विनोद पाण्डेय,दानिश मोइन,निशान्त गुप्ता,संजय सोनकर ,संजय निषाद को पत्र वं फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया।