Amethi

Jun 07 2023, 14:16

*करंट की चपेट में आने से युवक की मौत*


अमेठी । जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया जहां खेत में पानी लगाने गया युवक करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुंचे परिजन युवक को लेकर अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पूरे परिवार समेत गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सराय कांधा गांव का है जहाँ का गांव का रहने वाला बासदेव पुत्र अमरनाथ देर शाम बेरन की खेत में पानी लगाने गया था जहाँ लगे बिजली के कटे तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा होते ही आस पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुँचे जिसके बाद गंभीर रूप से झुलसे युवक बासदेव को निजी साधन से लेकर अमेठी सीएचसी पहुँचे जहाँ इलाज के दौरान बासदेव की मौत हो गई।मौत की जानकारी मिलते ही परिवार समेत पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया।

Amethi

Jun 06 2023, 17:45

*नगरीय निकायों में निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए आरक्षित वर्ग के एक सदस्य के निर्वाचन हेतु समय सारणी जारी*


अमेठी। , जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी(जि0यो0स0) राकेश कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि जनपद अमेठी में नगरीय निकायों (नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत) के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के लिए आरक्षित वर्ग के एक सदस्य का निर्वाचन किया जाना है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से बताया है कि नाम निर्देशन पत्र जिला मजिस्ट्रेट/सहायक निर्वाचन अधिकारी को न्यायालय अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) कक्ष संख्या-07 में 17 जून 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक दिया जायेगा तथा नाम निर्देशन पत्रों की जॉच का कार्य अपरान्ह 4 बजे प्रारम्भ होगा।

उन्होंने बताया कि यदि कोई उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस लेना चाहता है तो वह 21 जून 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर ले सकता है तथा निर्वाचन में मतदान आवश्यक होने पर मतदान 25 जून 2023 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक एवं मतगणना 25 जून 2023 को अपरान्ह 3 बजे से न्यायालय अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) कक्ष संख्या-07 में की जायेगी।

Amethi

Jun 06 2023, 17:43

*अमेठी नगर पंचायत के तीन सभासदों ने एक साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की*


अमेठी।आज को भाजपा जिला अध्यक्ष मान दुर्गेश त्रिपाठी की अनुमति से जनपद अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला की गरिमामई उपस्थिति में मंडल अध्यक्ष अमेठी अजय तिवारी के नेतृत्व में देव प्रकाश पांडे जिला कार्यसमिति सदस्य व गिरिजा शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि फूलचंद्र कसौधन के तत्वाधान में अमेठी नगर पंचायत के तीन सभासदो ने एक साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इनमें वार्ड नंबर 3 से श्रीमती मिथिलेश पत्नी राजेंद्र,वार्ड नंबर 4 से श्रीमती कलावती पत्नी कमलेश, वार्ड नंबर 7 से श्री राकेश जी ने भारतीय जनता पार्टी की रीतियों,नीतियों व विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी नेताओं ने पार्टी में शामिल होने वाले तीनों सभासदों का स्वागत किया,उन्हें गुलदस्ता भेंट कर और पटका पहना कर बाकायदा भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल अमेठी के महामंत्री राकेश पांडे रवि प्रताप सिंह अंजनी कुमार पांडे एडवोकेट भूपेंद्र मिश्रा,दिनेश भदौरिया सहित पचासों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Amethi

Jun 06 2023, 13:24

*ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत*


फुरसतगंज (अमेठी) क्षेत्र के सरवन गांव के बगल से गुजरती रायबरेली प्रतापगढ़ रेल खंड पर पूरे रामदयाल गांव के पास सोमवार देर शाम रामदास (65) पुत्र छीटू निवाशी दाऊदनगर नगर थाना मिलेरिया जनपद रायबरेली की अज्ञात रेलगाड़ी से कटकर मौत हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रामराज कुशवाहा ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम को भेजा।

घटना स्थल पहुँचे दाऊदनगर ग्राम प्रधान इंद्रजीत उर्फ कल्लू सिंह ने बताया कि मृतक पिछले डेढ़ साल से मानशिक रूप से बीमार था।मंगलवार को मृतक के भाई की लड़की की शादी है। जिसके लिये आज मात्रपूजन का कार्यक्रम था । सभी लोग उसी कार्यक्रम में ब्यस्त थे। इनकी मौत की सूचना से पूरा परिवार सदमे में है।

Amethi

Jun 04 2023, 16:13

*गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ का एक वर्ष पूरा*


अमेठी । युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह अमेठी ब्लॉक के नरैनी गांव में 24 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी ने बताया कि यज्ञ भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। हमारे धर्म मे जितनी महत्ता यज्ञ को दी गई है उतनी किसी और को नहीं दी गई है। हमारा कोई शुभ-अशुभ धर्म कृत्य यज्ञ के बिना पूर्ण नहीं होता है। जन्म से लेकर अंत्येष्टि तक 16 संस्कार होते है जिनमे अग्निहोत्र आवश्यक है।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के एक वर्ष पूरे होने पर गायत्री परिवार के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि विगत एक साल में हमने 44 साप्ताहिक यज्ञ सम्पन्न कराये हैं, यज्ञ हेतु घर तय करने से लेकर एक साथ 24 घरों से भी अधिक घरों में यज्ञ कराना गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। 2026 तक जनपद के हर गांव तक गुरुदेव के अभियान को पहुंचाने का लक्ष्य है।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के चौवालीसवें चरण में नरैनी के यजमानों लाल बहादुर सिंह, अंजू सिंह, लाल जी कोरी, राम यश कहांर, राजेश सिंह, वृज पाल सिंह, विवेक सिंह,नीरज सिंह, आद्या प्रसाद सिंह, गया प्रसाद सिंह, हीरालाल मौर्य, श्री प्रकाश सिंह, प्रवीण सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह,सोनू सिंह, रवीन्द्र प्रताप सिंह, गुड्डू श्रीवास्तव, ददन सिंह, जितेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह, शीतला प्रसाद मिश्रा, दिवाकर सिंह के घरों में यज्ञाचार्य अशोक कुमार मिश्र,नीरज पांडे, सुनील तिवारी, करुणा शंकर शुक्ला,डा राकेश कुमार मिश्र,राम यश, राम प्रकाश मिश्र, सच्चिदानंद तिवारी, राम शंकर पाठक, रमेश चंद्र पांडेय, शिव प्रसाद तिवारी, गिरिजा शंकर,संजय सिंह, दैविक द्विवेदी, सरिता शर्मा, कोमल मिश्रा, कविता शर्मा, इन्द्र देव शर्मा, सविता शर्मा, महेश कुमार,पवन प्रकाश मिश्र,डा धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, सुभाष चन्द्र द्विवेदी, प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने देवस्थापना व गायत्री महायज्ञ सम्पन्न कराया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश कुमार सिंह, कैलाश सिंह, राजेश सिंह, रवीन्द्र प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Amethi

Jun 04 2023, 15:15

*विकासखंड जामों अंतर्गत ग्राम पंचायत सूखी बाजगढ़ के तकनीकी सहायक की संविदा समाप्त*


अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने विकासखंड जामों अंतर्गत ग्राम पंचायत सूखी बाजगढ़ में तैनात तकनीकी सहायक रावेंद्र श्रीवास्तव को वित्तीय अनियमितता करने एवं संतोषजनक आचरण ना पाए जाने पर उनकी संविदा समाप्त कर दी है। जिलाधिकारी ने बताया कि विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह के द्वारा विधानसभा में ग्राम पंचायत सूखी बाजगढ़ विकासखंड जामों में भूपेंद्र प्रताप सिंह के घर को आने जाने के लिए कच्चा रास्ता व गड्ढायुक्त रास्ता को बनवाए जाने के लिए व्यवधान उत्पन्न करने एवं उक्त ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 2013-14 में कागजों में ही संपर्क मार्ग व खड़ंजा निर्माण का कार्य पक्की सड़क से रमाकांत सिंह के घर तक कार्य का कागजों पर ही निर्माण करके फर्जी भुगतान लिया गया है कि शिकायत की गई।

जिसकी जांच उपायुक्त श्रम रोजगार से कराई गई, उपायुक्त श्रम रोजगार की जांच में मनरेगा वेबसाइट पर कार्य की वर्क आईडी जनरेट की गई, स्वीकृत कार्य की माप 200 मीटर तथा अनुमानित लागत ₹64000 है, एमआईएस पर श्रमांश मद में रुपए 61600 एवं सामग्री मद में रुपए 873500 कुल रुपए 935100 का भुगतान किया गया है। उल्लेखनीय है कि तकनीकी सहायक द्वारा दो भिन्न मापांकन पुस्तिका प्रस्तुत की गई हैं एवं प्राक्कलन के सापेक्ष रूपये 871100 का अधिक भुगतान किया गया है जो कूटरचना एवं वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है साथ ही रावेंद्र श्रीवास्तव तकनीकी सहायक दिनांक 20 अप्रैल 2023 से लगातार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित है।

तत्क्रम में खंड विकास अधिकारी जामों द्वारा उक्त तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस दिया गया कि अपना पक्ष साक्ष्यों सहित 03 दिवस में उपलब्ध कराएं, परंतु तकनीकी सहायक द्वारा अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया। तकनीकी सहायक द्वारा शासकीय दस्तावेजों यथा दो भिन्न मापांकन पुस्तिका का प्रयोग करते हुए कूटरचित दस्तावेज तैयार किया गया है एवं दिनांक 24 अप्रैल 2023 से लगातार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं ऐसा कृत्य इनके असंतोषजनक आचरण का परिचायक है। खंड विकास अधिकारी जामों द्वारा रावेंद्र श्रीवास्तव तकनीकी सहायक ग्राम पंचायत सूखी बाजगढ़ द्वारा मापांकन पुस्तिका बदलने एवं कूटरचित अभिलेख तैयार करने के लिए दोषी सिद्ध किया गया है, तत्क्रम में दोषी पाए गए तकनीकी सहायक रावेंद्र श्रीवास्तव की संविदा सेवा समाप्त कर दी गई है।

Amethi

Jun 04 2023, 12:50

*खनन में लगी जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने पकड़ा*

अमेठी। जनपद में हो रहे अवैध खनन पर लगाम लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्य कर रही है और जनपद के थानों द्वारा कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज थाना बाजार शुकुल पुलिस ने शनिवार को दोपहर थाना क्षेत्र के सिधौली ग्राम सभा मे बाग में एक जेसीबी तथा दो ट्रैक्टर-ट्राली को मिट्टी के साथ पकड़ा।

थानाध्यक्ष तरुण पटेल ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे थाना क्षेत्र में स्थित एक ईट-भट्ठे के पास अवैध खनन की सूचना पर पुलिस पहुंची तो एक जेसीबी तथा ट्रैक्टर-ट्राली को खनन के दौरान मिट्टी के साथ पकड़ा गया और जेसीबी मशीन व 2 ट्रेक्टर ट्राली को थाना पर सुरक्षित खड़ी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।।

Amethi

Jun 03 2023, 17:41

*सपा कार्यालय पर आयोजित हुई बूथ कमेटी की बैठक, जिला प्रभारी ने कहा-संगठन का कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़*


अमेठी- जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बूथ कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव और संचालन जिला महासचिव अरशद अहमद ने किया। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने बूथ से लेकर पार्टी की मजबूती पर अपने अपने विचार रखे। और पार्टी संगठन को जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करने की से कार्य करने की चर्चा हुई।

बैठक में जिला प्रभारी सुनील सिंह यादव पूर्व एम एल सी ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी का रीढ़ होता हैं। जिसे बूथ स्तर, सेक्टर स्तर से लेकर जिला स्तर तक बनाकर कार्य करना हैं। जिससे चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीत हासिल होगी। संगठन और जनप्रतिनिधि को आपस में परस्पर तालमेल बनाकर रखना होगा। हम सबका एक ही लक्ष्य एक झंडा एक डंडा एक पार्टी और एक नेता की सोच के तहत कार्य करना होगा। यही जीत की मिल मंत्र हैं।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष तुफैल खान, राम केवल यादव, डॉ सी पी यादव, राकेश कौहार, छेदी लाल साथी, घनश्याम सिंह, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, लालजी यादव आदि मौजूद रहे।

Amethi

Jun 03 2023, 16:00

*जिला योजना समिति चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी*


अमेठी- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति नियमावली 2008 के नियम 8 के अंतर्गत जनपद अमेठी के समस्त नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के निर्वाचित होने वाले सदस्यों के सामान्य निर्वाचन के लिए मतदाता सूची आज दिनांक 3 जून 2023 को प्रकाशित कर दी गई है।

प्रकाशित मतदाता सूची जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, उपजिलाधिकारी कार्यालय, समस्त नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) अमेठी में निरीक्षण हेतु उपलब्ध है।

Amethi

Jun 03 2023, 15:59

*अमेठी की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, डीएम ने दिए पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर समाधान के निर्देश*


अमेठी- जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील तिलोई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। आज सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिए कि गांव में जाकर निरंतर भ्रमण कर अवैध कब्जा सहित छोटे-मोटे विवाद निपटाएं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्यवाही अमल में लाई जायें ताकि समय से मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए।

आज तहसील तिलोई में कुल 132 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील गौरीगंज में 57 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 02 का निस्तारण किया गया, तहसील अमेठी में 90 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 09 का निस्तारण किया गया तथा तहसील मुसाफिरखाना में 49 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 05 शिकायत का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, तहसीलदार तिलोई पवन शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।