*पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद की अध्यक्षता में पालिका सभागार में संपन्न*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर पालिका परिषद लहरपुर के नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक सोमवार को पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद की अध्यक्षता में पालिका सभागार में संपन्न। बैठक में वर्ष 2023, 24 का बजट पढ़कर सुनाया गया ।
जिसमें वर्ष 22, 23 में वास्तविक आय 22 करोड़ 32 लाख 22 हजार ₹691रुपये 11 पैसे तथा 22 करोड़ 32 लाख 22हजार 691 रुपए 11 पैसे था। वर्ष 2023, 24 की अनुमानित आय 28 करोड़ 64 लाख 52 हज़ार693 रुपये एवं व्यय 28 करोड़ 64 लाख ₹52 हजार693 का पढ़कर सुनाया गया, बोर्ड के उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से बजट को पारित किया।
इस मौके पर बोर्ड में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने वार्डों में विकास कार्य हेतु 5 करोड़ के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, सभी निर्माण कार्य को सर्व सम्मति से पास किया गया। अध्यक्ष ने पालिका में उपलब्ध धनराशि से कार्य कराने हेतु आंगणन तैयार करने हेतु अवर अभियंता को निर्देशित किया। बोर्ड के सदस्य मनीष शुक्ला, हक नवाज, लल्लन खान, हाशिम खान ने आगामी बकरीद को त्यौहार को देखकर देखते हुए नगर में बंद पड़ी लाइटों को सही कराने तथा 500 एलईडी बल्ब खरीदे जाने का प्रस्ताव किया जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया, अध्यक्ष ने 500 बल्ब खरीदने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। सफाई व्यवस्था के संबंध में सभी सदस्यों ने खराब पड़े समस्त वाहनों की मरम्मत तथा 25 नई ठेलिया खरीदने का प्रस्ताव रखा, सभी सदस्यों ने इसका समर्थन किया, अध्यक्ष महोदय ने अधिशासी अधिकारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया एवं इसी के साथ सदस्यों ने निर्वाचन के चलते
14 वार्डो की सफाई के लिए ठेके पर चल रही निविदाओं के ना हो पाने को कराने का प्रस्ताव रखा, पेयजल व्यवस्था हेतु सभी सदस्यों ने अवगत कराया नगर क्षेत्र में गर्मी के मौसम को लेकर पानी की समस्या चल रही है, जिसका निस्तारण कराया जाए। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जलकल कंपाउंड में बहलोलपुर की बोरिंग फेल हो गई है, जिसे पुनः बोरिंग कराया जाना आवश्यक है, अध्यक्ष महोदय द्वारा नगर में खराब पड़े फ्रीजर जो गारंटी से बाहर हैं उन्हें पालिका द्वारा मरम्मत कराने एवं जो गारंटी में है उसे ठेकेदार को नोटिस देकर सही कराने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा पालिका निधि, राज्य वित्त आयोग, 15वें वित्त आयोग एवं अन्य सभी मदों के वित्तीय अधिकार ध्वनि मत से अध्यक्ष को दिए गए। अंत में अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक के उपरांत विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर अध्यक्ष के द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण नगर के गुर खेत कब्रिस्तान, विश्वा तिराहा श्मशान घाट, खेमकरण इंटर कॉलेज प्रांगण में किया गया, इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अनुरूद्र पटेल सहित समस्त सभासद उपस्थित थे।
Jun 06 2023, 18:22