*श्रीमद् भागवत कथा के महात्म्य के बारे में अवगत कराते हुए राजा परीक्षित की कथा सुनाई*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम धौराहरा में चल रहे श्री श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कथा व्यास पंडित ओमप्रकाशानंद सरस्वती जी महाराज नैमिष धाम ने श्रीमद् भागवत कथा में भगवान शिव के द्वारा पार्वती जी को परम कल्याणकारी श्रीमद् भागवत कथा के महात्म्य के बारे में अवगत कराते हुए राजा परीक्षित की कथा सुनाई।

कथा व्यास ने शिव चरित्र की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, भगवान शिव कल्याणकारी हैं, भगवान की भक्ति करने और शिव का जाप करने से जीवन में उन्नति होती है, शिव ही सृष्टि के रचयिता हैं वे सभी को समभाव से देखते हैं उन्होंने कहा कि, व्यक्ति पूजनीय नहीं होता, उसके गुण, उसके अच्छे कार्य, उसका चरित्र, उसकी दया, उसके विचार ही पूजनीय होते है, देश के प्रति, समाज के प्रति, धर्म के प्रति उसका क्या योगदान है यह महत्वपूर्ण है।

कथा व्यास ने श्रीमद् भागवत कथा को कल्पवृक्ष की संज्ञा देते हुए कहा कि जिस तरह से आप कल्पवृक्ष से जो भी मांगते हैं वह पूरा होता है उसी तरह श्रीमद् भागवत कथा कि सुनने से ही मनुष्य को वह सब प्राप्त हो जाता है जिसका वह पात्र है।

*सड़क हादसे में बाइक सवार घायल*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सीतापुर जाने वाले मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा पलटा, प्राप्त जानकारी के अनुसार साबित अली पुत्र छोट्टा अली 60 वर्ष निवासी ग्राम मूडी खेड़ा सीतापुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप से तेल डलवा कर इमरान अली पुत्र सफ्फात अली 60 वर्ष निवासी मुडीखेडा के साथ सड़क क्रास करके लहरपुर की तरफ से आ रहे थे।

तभी ई-रिक्शा से टकराकर बुरी तरह घायल हो गए टक्कर इतनी भीषण थी ई-रिक्शा बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पलट गया ई-रिक्शा खाली था और चालक बाल-बाल बच गया, दुर्घटना होते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और लोगों ने निजी साधनों से घायल साबित अली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया था।

*घर के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल हुई चोरी*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बहलोलपुर में घर के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल हुई चोरी,पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर।

जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बहलोलपुर निवासी इलियास अहमद पुत्र इसरार अहमद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि सोमवार को शाम करीब 5:00 बजे घर के बाहर खड़ी बाइक अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गई, जब घर से बाहर निकला तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी इधर-उधर काफी तलाश किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका।

जिसके बाद तहरीर देकर पुलिस को देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जल्द से जल्द बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

*युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर से बरामद*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली ताल गांव क्षेत्र में शारदा सहायक खीरी ब्रांच ताल गांव बालदाना के निकट 38 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नहर से बरामद। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र से निकलने वाली शारदा सहायक खीरी ब्रांच में ग्रामीणों द्वारा एक शव को नहर में बहता हुआ देखा गया, ग्रामीणों ने शव को देखने जाने की सूचना तालगांव पुलिस को दी गई, तालगांव पुलिस मौके पर पहुंची उसने ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर नहर से निकाला, तलाशी लेने से उसके पास से बरामद आधार कार्ड में उसकी पहचान नूहुल हक पुत्र एनुअल हक निवासी मोहल्ला मियां सराय थाना खैराबाद के रूप में हुई। 

पुलिस ने संपर्क करके परिजनों को सूचना दी, पुलिस के अनुसार मृतक लहरपुर राजकीय बालिका कन्या इंटर कॉलेज में बाबू के पद पर तैनात था और सोमवार को अपने लड़के समीर के साथ बाइक से विद्यालय आया था, वहां से वापस अपने घर मियां सराय चला गया था, परिजनों के अनुसार घर में लगभग 2:30 बजे सिगरेट लेने के लिए बाहर निकला था तब से वापस ना आने पर उसकी तलाश की जा रही थी, तभी पुलिस के द्वारा इस दुखद घटना की जानकारी दी सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कोतवाली प्रभारी विरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि परिजनों द्वारा कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद की अध्यक्षता में पालिका सभागार में संपन्न*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर पालिका परिषद लहरपुर के नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक सोमवार को पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद की अध्यक्षता में पालिका सभागार में संपन्न। बैठक में वर्ष 2023, 24 का बजट पढ़कर सुनाया गया ।

जिसमें वर्ष 22, 23 में वास्तविक आय 22 करोड़ 32 लाख 22 हजार ₹691रुपये 11 पैसे तथा 22 करोड़ 32 लाख 22हजार 691 रुपए 11 पैसे था। वर्ष 2023, 24 की अनुमानित आय 28 करोड़ 64 लाख 52 हज़ार693 रुपये एवं व्यय 28 करोड़ 64 लाख ₹52 हजार693 का पढ़कर सुनाया गया, बोर्ड के उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से बजट को पारित किया।

इस मौके पर बोर्ड में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने वार्डों में विकास कार्य हेतु 5 करोड़ के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, सभी निर्माण कार्य को सर्व सम्मति से पास किया गया। अध्यक्ष ने पालिका में उपलब्ध धनराशि से कार्य कराने हेतु आंगणन तैयार करने हेतु अवर अभियंता को निर्देशित किया। बोर्ड के सदस्य मनीष शुक्ला, हक नवाज, लल्लन खान, हाशिम खान ने आगामी बकरीद को त्यौहार को देखकर देखते हुए नगर में बंद पड़ी लाइटों को सही कराने तथा 500 एलईडी बल्ब खरीदे जाने का प्रस्ताव किया जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया, अध्यक्ष ने 500 बल्ब खरीदने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। सफाई व्यवस्था के संबंध में सभी सदस्यों ने खराब पड़े समस्त वाहनों की मरम्मत तथा 25 नई ठेलिया खरीदने का प्रस्ताव रखा, सभी सदस्यों ने इसका समर्थन किया, अध्यक्ष महोदय ने अधिशासी अधिकारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया एवं इसी के साथ सदस्यों ने निर्वाचन के चलते

14 वार्डो की सफाई के लिए ठेके पर चल रही निविदाओं के ना हो पाने को कराने का प्रस्ताव रखा, पेयजल व्यवस्था हेतु सभी सदस्यों ने अवगत कराया नगर क्षेत्र में गर्मी के मौसम को लेकर पानी की समस्या चल रही है, जिसका निस्तारण कराया जाए। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जलकल कंपाउंड में बहलोलपुर की बोरिंग फेल हो गई है, जिसे पुनः बोरिंग कराया जाना आवश्यक है, अध्यक्ष महोदय द्वारा नगर में खराब पड़े फ्रीजर जो गारंटी से बाहर हैं उन्हें पालिका द्वारा मरम्मत कराने एवं जो गारंटी में है उसे ठेकेदार को नोटिस देकर सही कराने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा पालिका निधि, राज्य वित्त आयोग, 15वें वित्त आयोग एवं अन्य सभी मदों के वित्तीय अधिकार ध्वनि मत से अध्यक्ष को दिए गए। अंत में अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक के उपरांत विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर अध्यक्ष के द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण नगर के गुर खेत कब्रिस्तान, विश्वा तिराहा श्मशान घाट, खेमकरण इंटर कॉलेज प्रांगण में किया गया, इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अनुरूद्र पटेल सहित समस्त सभासद उपस्थित थे।

*श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ के पावन अवसर पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम धौराहरा में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ के पावन अवसर पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा। शोभायात्रा ग्राम धौराहरा से सोमवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर के लिए भारी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ निकाली गई , श्रद्धालुओं द्वारा सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर से कलश में पवित्र जल भरा गया।

शोभा यात्रा में श्रद्धालु राम नाम की धुन पर झूमते नजर आए। ज्ञातव्य है कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन सोमवार 5 जून से 13 जून तक किया जा रहा है आगामी 13 जून को श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति कर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास ओमप्रकाशनंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा कर सभी भक्तों को कथा का रसपान कराया जाएगा।

शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से मुख्य यजमान श्रीमती सुशीला दीक्षित, विशंभर दयाल दीक्षित, श्रीमती पीयूष दीक्षित, कमलेश कुमार दीक्षित, आलोक दीक्षित, कैलाश दीक्षित, सत्यनारायण दीक्षित, लकी दीक्षित, हरसी दीक्षित, दयाशंकर दीक्षित, दिवाकर दीक्षित, अरुण दीक्षित, अंकित दीक्षित सहित भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे एवं श्रद्धालु भक्तगण मौजूद रहे।

*विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों, कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया, क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर परिसर में वन विभाग के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक अनिल वर्मा ने उपस्थित लोगों का आवाहन किया कि, प्रति व्यक्ति 1पेड़ अवश्य लगाएं और उसकी परवरिश करें ।

जिससे आने वाले समय में पर्यावरण को संतुलित रखा जा सके, इस मौके पर उन्होंने मंदिर परिसर में हरसंकरी वृक्ष का रोपण किया। कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने एवं उसे बचाने के लिए सहयोग की अपील की। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों और गांव के बुजुर्ग व्यक्तियों के द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया, इस मौके पर और छात्रों को पर्यावरण को बचाने हेतु शपथ दिलाई गई।

*ग्राम तलबी पुर में मेंथा की टंकी फटने से 14 वर्षीय किशोर की झुलस कर मौत*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम तलबी पुर मे मेंथा की टंकी फटने से 14 वर्षीय किशोर की झुलस कर लखनऊ अस्पताल में हुई दर्दनाक मौत, परिजनों ने गमगीन माहौल में सोमवार को किया अंतिम संस्कार, घर और गांव में मचा चारों ओर मातम।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम तलबीपुर निवासी राजेंद्र कुमार जो कि पेशे से किसान है उनका 14 वर्षीय पुत्र अंश गुप्ता उर्फ शिवम जो कि अपने पिताजी का खाना लेकर रविवार को मेंथा टंकी पर गया वहां पर अचानक टंकी के फट जाने से अंशु गुप्ता बुरी तरह झुलस गया, परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया।

परिजन अंश को लेकर सिविल अस्पताल लखनऊ पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा अंश का शव गांव लाया गया, जिसकी सूचना पाकर सपा विधायक अनिल वर्मा ने शोक संतृप्त परिवार वालों से संवेदना व्यक्त की। परिजनों ने सोमवार को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

*विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पंचायत महोली में कार्यक्रम आयोजित*


प्रवीण शुक्ला सिंकू

महोली(सीतापुर)। विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पंचायत महोली में कार्यक्रम आयोजित किया जाना था। जिसमें सदस्यों को सुबह आठ बजे नगर पंचायत पहुंचने का एजेंडा जारी किया गया था। सभी सभासद साढ़े आठ बजे तक नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए थे।लेकिन साढ़े दस बजे तक नगर पंचायत अध्यक्ष कार्यालय नहीं पहुंची।

इंतजार के बाद सभी सदस्य निराश होकर अपने अपने वार्डो में पौधारोपण करने का निर्णय लेकर चले आए। नगर पंचायत कार्यालय में अधिशाषी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।लेकिन अध्यक्षा की मौजूदगी न होने से साढ़े दस बजे तक कोई कार्यक्रम शुरू नहीं हो सका। आखिरकार सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए अपने अपने वार्डो में पौधारोपण करने का निर्णय लेकर चले गए।

*टाफी खरीदने को लेकर हुआ विवाद, फिर शुरू हो गई मारपीट*


प्रवीन शुक्ला सिंकू

महोली (सीतापुर)। कोतवाली इलाके के चंद्रा गांव में एक परचून की दुकान पर टाफी लेने गए एक किशोर व दुकानदार के बेटे के बीच टाफी खरीदने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दुकानदार के पुत्र बाबू और किशोर अर्पित के बीच गाली गलौज व मारपीट हो गई। अर्पित ने घर आकर अपने चाचा अभिषेक को बताया। जिस पर अभिषेक त्रिवेदी शिकायत लेकर दुकान पर पहुंचे। जहां पर मौजूद दुकानदार के परिजन प्रदीप से उनकी उनकी कहासुनी होने लगी धीरे-धीरे विवाद बढ़ने पर प्रदीप ने उन्हें डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच दोनों पक्ष के लोग मौके पर जमा हो गए।

इसी बीच बीच-बचाव करने पहुंचे अभिषेक के परिजनों को दुकानदार पक्ष के प्रदीप अनुज जग्गा विनय पंकज व बड़के ने लाठी-डंडा व धारदार हथियार से मारना पीटना शुरू कर दिया ।जिसमें अभिषेक, सुशील,दीपक,राजकुमार,बसंती व राधेश्याम चोटिल हो गए।आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने अभिषेक राधेश्याम,राजकुमार व बसंती की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। राजकुमार त्रिवेदी ने गांव के ही प्रदीप उर्फ बड़के, अनुज त्रिवेदी विनय पंकज जग्गा व प्रदीप के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।